ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की फोटो के साथ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार - वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या को लेकर वाराणसी में एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया. मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई की.

अतीक और अशरफ की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया.
अतीक और अशरफ की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया.
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 11:03 AM IST

वाराणसी : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं. इसी कड़ी में जिले के कैंट इलाके के एक युवक ने अतीक और अशरफ की फोटो के साथ अपने फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया. इसमें दोनों की हत्या पर भड़ास निकाली गई है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने कैंट इलाके के गडहिया पोखरा के रहने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाते समय तीन युवकों ने फायरिंग कर दी थी. पुलिस ने तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के बाद से लोग पक्ष और विपक्ष में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में कैंट इलाके के गडहिया पोखरा के रहने वाले मोहम्मद आलम उर्फ मोनू पहलवान ने अपने फेसबुक पेज पर अतीक अहमद और अशरफ की फोटो के साथ आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया.

युवक की ओर से किया गया पोस्ट.
युवक की ओर से किया गया पोस्ट.

युवक ने पोस्ट में लिखा कि 'पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया है, कभी खुले शेर का शिकार करना, तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी.' इसके बाद मोहम्मद आलम के इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर किसी ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को टैग कर ट्वीट कर दिया. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोहम्मद आलम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद आलम प्रयागराज में पार्टनरशिप में बस चलवाता है. इंस्पेक्टर कैण्ट प्रभुकान्त ने बताया कि युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मोनू को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अतीक की हत्या का आरोपी लवलेश तिवारी का MP कनेक्शन, बालाघाट में करता था रेत माफियाओं से वसूली

वाराणसी : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं. इसी कड़ी में जिले के कैंट इलाके के एक युवक ने अतीक और अशरफ की फोटो के साथ अपने फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया. इसमें दोनों की हत्या पर भड़ास निकाली गई है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने कैंट इलाके के गडहिया पोखरा के रहने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाते समय तीन युवकों ने फायरिंग कर दी थी. पुलिस ने तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के बाद से लोग पक्ष और विपक्ष में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में कैंट इलाके के गडहिया पोखरा के रहने वाले मोहम्मद आलम उर्फ मोनू पहलवान ने अपने फेसबुक पेज पर अतीक अहमद और अशरफ की फोटो के साथ आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया.

युवक की ओर से किया गया पोस्ट.
युवक की ओर से किया गया पोस्ट.

युवक ने पोस्ट में लिखा कि 'पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया है, कभी खुले शेर का शिकार करना, तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी.' इसके बाद मोहम्मद आलम के इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर किसी ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को टैग कर ट्वीट कर दिया. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोहम्मद आलम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद आलम प्रयागराज में पार्टनरशिप में बस चलवाता है. इंस्पेक्टर कैण्ट प्रभुकान्त ने बताया कि युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मोनू को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अतीक की हत्या का आरोपी लवलेश तिवारी का MP कनेक्शन, बालाघाट में करता था रेत माफियाओं से वसूली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.