सूरत : सूरत शहर के सचिन जीआईडीसी इलाके में एक युवक ने मोबाइल फोन की जिद के कारण आत्महत्या कर ली (suicide in surat For new mobile). यहां सिद्धार्थनगर गणेश सोसायटी निवासी 19 वर्षीय पारस संजीव शर्मा ने बुधवार को ये कदम उठाया.
पारस के बड़े भाई कुणाल ने बताया कि 'मैं एक डाइंग मिल में सुपरवाइजर हूं. कल शाम को जब मैं घर पहुंचा तो दरवाजा बंद था. मैंने पारस को दो-तीन बार आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, आखिरकार मैंने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ दिया और अंदर गया तो सामने पारस फंदे से लटका हुआ पाया. उसे नीचे उतारा और सोसायटी से एक डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने बताया कि पारस की मौत हो चुकी है. फिर पुलिस को सूचना दी.'
एक महीने से खराब था फोन : कुणाल ने कहा कि पारस का मोबाइल पिछले एक महीने से खराब था, इसलिए वह मुझसे और पापा से नया मोबाइल मांग रहा था. लेकिन घर की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कहा कि दीपावाली में नया मोबाइल फोन दिला देंगे. हालाँकि, वह मोबाइल फोन लेने पर अड़ा हुआ था. वह अपने दोस्त के साथ एक फोटो शॉप में डिजाइन सीख रहा था. दो दिन पहले उसने मोबाइल को लेकर पिता से जिद की.
कुणाल ने बताया कि 'मैंने सोचा कि बाजार से एक सेकेंड हैंड फोन ले लूंगा, लेकिन तभी मेरे मन में विचार आया कि सेकेंड हैंड फोन चोरी का हूआ तो. यह बात मैंने उसे कल सुबह बताई थी, लेकिन पता नहीं उसके दिमाग में क्या आया कि उसने ये कदम उठाया.'
कुणाल ने कहा कि 'हम मूलतः ग्वालियर, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. पिताजी और मैं यहीं रोजगार करके परिवार चलाते हैं.' पुलिस मामले की जांच कर रही है.