नई दिल्ली : भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खोल मोर्चा खोलने वाली साक्षी मलिक ने पहलवानों के आंदोलन से हटने के ऐलान को गलत करार दिया है और मीडिया में चल रही खबरों का खंडन किया है. साक्षी मलिक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साक्षी मलिक ने रेलवे की नौकरी ज्वॉइन कर ली है. लेकिन आंदोलन को जारी रखने की बात कही है.
साक्षी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने साफ लिखा है कि 'ये खबर बिलकुल गलत है. इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है और ना ही हटेगा. सत्याग्रह के साथ-साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं. इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है. कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए'. मीडिया में पहलवानों के आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को साक्षी मलिक ने गलत ठहराते हुए इस तरह की खबरों को ना चलाने की अपील की है.
-
ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए। pic.twitter.com/FWYhnqlinC
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए। pic.twitter.com/FWYhnqlinC
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 5, 2023ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए। pic.twitter.com/FWYhnqlinC
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 5, 2023
पहलवानों ने आंदोलन से पीछे हटने की अफवाहों का किया खंडन
साक्षी मलिक के बाद बजरंग पूनिया ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर करके सही जानकारी दी है. बजरंग पूनिया ने कहा है कि आंदोलन वापस लेने की खबरें केवल कोरी अफवाह हैं. ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं. हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने की खबर भी झूठी है. इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी.
-
आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं. ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है.
इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी 🙏🏼 #WrestlerProtest pic.twitter.com/utShj583VZ
">आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं. ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 5, 2023
हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है.
इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी 🙏🏼 #WrestlerProtest pic.twitter.com/utShj583VZआंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं. ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 5, 2023
हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है.
इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी 🙏🏼 #WrestlerProtest pic.twitter.com/utShj583VZ
इंसाफ की लड़ाई जारी रहेगी
पहलवानों ने कहा है कि वह अपनी रेलवे की नौकरी ज्वॉइन कर लेंगे. लेकिन उनका आंदोलन जारी रहेगा. आपको बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में तमाम पहलवानों ने भाजपा के सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर आंदोलन शुरू किया था. इसके साथ ही कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के भी गंभीर आरोप लगाए थे.
-
#LISTEN | "We met Union Home Minister Amit Shah, it was a normal conversation, we have only one demand and that is to arrest him (Brij Bhushan Singh). I have not stepped back from the protest, I have resumed my work as OSD in Railways. I want to clarify that we will keep… pic.twitter.com/H4RUZVZttd
— ANI (@ANI) June 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#LISTEN | "We met Union Home Minister Amit Shah, it was a normal conversation, we have only one demand and that is to arrest him (Brij Bhushan Singh). I have not stepped back from the protest, I have resumed my work as OSD in Railways. I want to clarify that we will keep… pic.twitter.com/H4RUZVZttd
— ANI (@ANI) June 5, 2023#LISTEN | "We met Union Home Minister Amit Shah, it was a normal conversation, we have only one demand and that is to arrest him (Brij Bhushan Singh). I have not stepped back from the protest, I have resumed my work as OSD in Railways. I want to clarify that we will keep… pic.twitter.com/H4RUZVZttd
— ANI (@ANI) June 5, 2023
देश के जाने माने व पदक विजेता पहलवान भाजपा के सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे. इस धरने को कई दलों व संगठनों ने समर्थन भी दिया था. इसके बाद 28 मई को पुलिस ने पहलवानों को हटाकर जंतर मंतर पर धरने वाली जगह को खाली करा दिया था. इसके बाद से ही आंदोलन को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे.