ETV Bharat / bharat

कश्मीर: बडगाम में मरीज के मुंह से निकाला गया दुनिया का सबसे लंबा दांत - कश्मीर में मरीज के दुनिया का सबसे लंबा दांत

जम्मू-कश्मीर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के मुंह से दुनिया का सबसे लंबा दांत (Worlds longest teeth) निकाला गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उसके दांत की लंबाई 37.5 मिली मीटर है.

दुनिया का सबसे लंबा दांत
दुनिया का सबसे लंबा दांत
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 5:55 PM IST

बडगाम (जम्मू-कश्मीर): मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के उप-जिला अस्पताल (एसडीएच) बीरवाह के डॉक्टरों ने शनिवार को यहां एक मरीज के मुंह से दुनिया का सबसे लंबा दांत (Worlds longest teeth) निकालने का दावा किया है. पीड़ित दांत दर्द से परेशान होकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा था, जहां डॉक्टरों ने उसका दांत निकाल दिया. उसके दांत की लंबाई को देखकर डॉक्टर्स भी हैरान हो गए. दांत की लंबाई मापने पर पता चला कि उसकी लंबाई 37.5 मिलीमीटर है.

बीएमओ ने आगे कहा कि यहां अस्पताल में तैनात डेंटल सर्जन डॉ. इम्तियाज अहमद बंदे ने उन्हें पहले ही बता दिया था, कि मरीज दांत दर्द से पीड़ित है. इसकी जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि उक्त मरीज के मुंह से जो दांत निकाला जाना है. डॉक्टरों का मानना है कि यह दुनिया का सबसे लंबा दांत हो सकता है. बीएमओ ने आगे बताया कि बीरवाह कस्बे के बगल में एक गांव (सोना पाह) है, जहां से यह मरीज इलाज के लिए यहां एसडीएच बीरवाह आया था.

मरीज के मुंह से निकला दुनिया का सबसे लंबा दांत

पढ़ें: Nobel prize : स्वीडन के स्वंते पाबो को चिकित्सा क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार

मरीज को पिछले 10-15 दिनों से दांत दर्द की शिकायत थी और जब उसके दांत का एक्स-रे किया गया, तो डॉक्टरों ने कहा कि व्यक्ति के केनाइन दांत को निकालने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि 'दांत निकालने में लगभग 1 घंटे 30 मिनट का समय लगा. यह उल्लेखनीय है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अब तक निकाला गया सबसे लंबा दांत 37.2 मिमी है और हमने मरीज के मुंह से जो दांत निकाला है, वह उससे अधिक लंबा है. जोकि 37.5 मिमी है. इसलिए, यह दांत अब तक का सबसे लंबा निकाला हुआ दांत है.

उन्होंने यह भी कहा कि मरीज को अस्पताल में एहतियाती निगरानी में रखा गया है और वह अच्छी तरह रिकवर कर रहा है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

बडगाम (जम्मू-कश्मीर): मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के उप-जिला अस्पताल (एसडीएच) बीरवाह के डॉक्टरों ने शनिवार को यहां एक मरीज के मुंह से दुनिया का सबसे लंबा दांत (Worlds longest teeth) निकालने का दावा किया है. पीड़ित दांत दर्द से परेशान होकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा था, जहां डॉक्टरों ने उसका दांत निकाल दिया. उसके दांत की लंबाई को देखकर डॉक्टर्स भी हैरान हो गए. दांत की लंबाई मापने पर पता चला कि उसकी लंबाई 37.5 मिलीमीटर है.

बीएमओ ने आगे कहा कि यहां अस्पताल में तैनात डेंटल सर्जन डॉ. इम्तियाज अहमद बंदे ने उन्हें पहले ही बता दिया था, कि मरीज दांत दर्द से पीड़ित है. इसकी जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि उक्त मरीज के मुंह से जो दांत निकाला जाना है. डॉक्टरों का मानना है कि यह दुनिया का सबसे लंबा दांत हो सकता है. बीएमओ ने आगे बताया कि बीरवाह कस्बे के बगल में एक गांव (सोना पाह) है, जहां से यह मरीज इलाज के लिए यहां एसडीएच बीरवाह आया था.

मरीज के मुंह से निकला दुनिया का सबसे लंबा दांत

पढ़ें: Nobel prize : स्वीडन के स्वंते पाबो को चिकित्सा क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार

मरीज को पिछले 10-15 दिनों से दांत दर्द की शिकायत थी और जब उसके दांत का एक्स-रे किया गया, तो डॉक्टरों ने कहा कि व्यक्ति के केनाइन दांत को निकालने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि 'दांत निकालने में लगभग 1 घंटे 30 मिनट का समय लगा. यह उल्लेखनीय है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अब तक निकाला गया सबसे लंबा दांत 37.2 मिमी है और हमने मरीज के मुंह से जो दांत निकाला है, वह उससे अधिक लंबा है. जोकि 37.5 मिमी है. इसलिए, यह दांत अब तक का सबसे लंबा निकाला हुआ दांत है.

उन्होंने यह भी कहा कि मरीज को अस्पताल में एहतियाती निगरानी में रखा गया है और वह अच्छी तरह रिकवर कर रहा है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

Last Updated : Oct 3, 2022, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.