ETV Bharat / bharat

MP:बीएमएचआरसी अस्पताल में लिफ्ट में फंसी रही महिला, डेढ़ घंटे बाद परिजन के हंगामे के बाद निकाला - BMHRC hospital lift pulled out after one hour

MP की राजधानी भोपाल के गैस राहत हॉस्पिटल भोपाल मेमोरियल में एक महिला घंटों लिफ्ट में फंसी रही. लिफ्ट खराब होने के कारण बीच में ही रूककर बंद हो गई. इस दौरान अस्पताल स्टाफ की ओर से कोई भी महिला की मदद के लिए नहीं आया. काफी देर बाद जब पीड़िता का फोन के जरिए बेटे से संपर्क हो पाया तब कहीं जाकर काफी हंगामे के बाद महिला को बाहर निकाला जा सका. (Bhopal Hospital Lift Woman trapped)

Woman trapped in lift in BMHRC hospital
बीएमएचआरसी अस्पताल में लिफ्ट में फंसी रही महिला
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 6:08 PM IST

भोपाल। राजधानी के गैस राहत अस्पताल भोपाल मेमोरियल में एक मरीज करीब डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही. बड़ी मुश्किल से जब परिजनों से बात हुई, तो लिफ्ट को खोला गया. महिला का आरोप है कि, लिफ्ट पहले भी कई बार खराब हो चुकी है, लेकिन सुधार नहीं हुआ. जबकि परिजनों का कहना है कि, यहां मौजूद गार्ड बताने को तैयार नहीं थे कि लिफ्ट में कोई फंसा हैं और वह कैसे बाहर निकलेगा और लिफ्ट कौन खोलेगा. (Bhopal Hospital Lift)

पीड़िता की मदद के लिए नहीं आया स्टाफ: भोपाल मेमोरियल अस्पताल में डेढ़ घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. यहां दोपहर 1:00 बजे महिला के लिफ्ट में फंसे होने की सूचना मिली, तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जेपी नगर में रहने वाली प्रमिला शर्मा अपनी बूढ़ी मां को दिखाने के लिए भोपाल मेमोरियल अस्पताल ले गई थीं. गैस राहत के इस अस्पताल में ऊपरी मंजिल के लिये लिफ्ट लगी हुई है. जब वह लिफ्ट में पहुंची तो वह अचानक बंद हो गई. जिसके चलते प्रमिला घबरा गई और अंदर से ही शोर-शराबा करने लगी. लेकिन पीड़िता की सुनने वाला कोई नहीं था, इस दौरान प्रमिला ने मोबाइल लगाने की भी कोशिश की, लेकिन लिफ्ट में नेटवर्क नहीं मिल रहा था. घंटे भर की मशक्कत के बाद नेटवर्क मिलने पर किसी तरह उन्होंने अपने बेटे को फोन लगाया. बेटे के आने के बाद पीड़िता को बाहर निकाला जा सका. प्रमिला कहती हैं कि, पहले भी लिफ्ट कई बार ऐसे ही खराब हो चुकी है. (BMHRC hospital lift pulled out after one hour)

बीएमएचआरसी अस्पताल में लिफ्ट में फंसी रही महिला

Khandwa Railway Lift रेलवे की लिफ्ट बनी मुसीबत, 2 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे परिवार के लोग

पीड़िता के बेटे के हस्तक्षेप के बाद खोली गई लिफ्ट: प्रमिला के बेटे प्रदीप ने बताया कि, जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसकी माँ लिफ्ट के अंदर थी और लिफ्ट खोलने के लिए या मदद के लिए अस्पताल स्टाफ से कोई नहीं आया. जब पास में मौजूद गार्डों से पूछा कि लिफ्ट कौन खोलेगा, तो वह यह बताने को तैयार नहीं था कि लिफ्ट कौन खोलेगा और इसकी उनको कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में परेशान प्रदीप ने ही प्रबंधन के पास चक्कर लगाए और शोर-शराबे के बाद काफी हंगामा हुआ, तब जाकर लिफ्ट खोली गई. मामले में अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से खामोश है और अन्य लिफ्ट के चालू होने की बात कह रहा है. फिलहाल महिला को सकुशल बाहर निकल लिया गया है. आपको बता दें कि, सोमवार को ही भोपाल के जेपी अस्पताल में लिफ्ट में दो बच्चों के फंसे होने का मामला सामने आया था, इसके बाद भी काफी हंगामा हुआ था. (Woman trapped in BMHRC hospital lift)

भोपाल। राजधानी के गैस राहत अस्पताल भोपाल मेमोरियल में एक मरीज करीब डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही. बड़ी मुश्किल से जब परिजनों से बात हुई, तो लिफ्ट को खोला गया. महिला का आरोप है कि, लिफ्ट पहले भी कई बार खराब हो चुकी है, लेकिन सुधार नहीं हुआ. जबकि परिजनों का कहना है कि, यहां मौजूद गार्ड बताने को तैयार नहीं थे कि लिफ्ट में कोई फंसा हैं और वह कैसे बाहर निकलेगा और लिफ्ट कौन खोलेगा. (Bhopal Hospital Lift)

पीड़िता की मदद के लिए नहीं आया स्टाफ: भोपाल मेमोरियल अस्पताल में डेढ़ घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. यहां दोपहर 1:00 बजे महिला के लिफ्ट में फंसे होने की सूचना मिली, तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जेपी नगर में रहने वाली प्रमिला शर्मा अपनी बूढ़ी मां को दिखाने के लिए भोपाल मेमोरियल अस्पताल ले गई थीं. गैस राहत के इस अस्पताल में ऊपरी मंजिल के लिये लिफ्ट लगी हुई है. जब वह लिफ्ट में पहुंची तो वह अचानक बंद हो गई. जिसके चलते प्रमिला घबरा गई और अंदर से ही शोर-शराबा करने लगी. लेकिन पीड़िता की सुनने वाला कोई नहीं था, इस दौरान प्रमिला ने मोबाइल लगाने की भी कोशिश की, लेकिन लिफ्ट में नेटवर्क नहीं मिल रहा था. घंटे भर की मशक्कत के बाद नेटवर्क मिलने पर किसी तरह उन्होंने अपने बेटे को फोन लगाया. बेटे के आने के बाद पीड़िता को बाहर निकाला जा सका. प्रमिला कहती हैं कि, पहले भी लिफ्ट कई बार ऐसे ही खराब हो चुकी है. (BMHRC hospital lift pulled out after one hour)

बीएमएचआरसी अस्पताल में लिफ्ट में फंसी रही महिला

Khandwa Railway Lift रेलवे की लिफ्ट बनी मुसीबत, 2 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे परिवार के लोग

पीड़िता के बेटे के हस्तक्षेप के बाद खोली गई लिफ्ट: प्रमिला के बेटे प्रदीप ने बताया कि, जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसकी माँ लिफ्ट के अंदर थी और लिफ्ट खोलने के लिए या मदद के लिए अस्पताल स्टाफ से कोई नहीं आया. जब पास में मौजूद गार्डों से पूछा कि लिफ्ट कौन खोलेगा, तो वह यह बताने को तैयार नहीं था कि लिफ्ट कौन खोलेगा और इसकी उनको कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में परेशान प्रदीप ने ही प्रबंधन के पास चक्कर लगाए और शोर-शराबे के बाद काफी हंगामा हुआ, तब जाकर लिफ्ट खोली गई. मामले में अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से खामोश है और अन्य लिफ्ट के चालू होने की बात कह रहा है. फिलहाल महिला को सकुशल बाहर निकल लिया गया है. आपको बता दें कि, सोमवार को ही भोपाल के जेपी अस्पताल में लिफ्ट में दो बच्चों के फंसे होने का मामला सामने आया था, इसके बाद भी काफी हंगामा हुआ था. (Woman trapped in BMHRC hospital lift)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.