ETV Bharat / bharat

दही पर सियासत : विवाद के बाद एफएसएसएआई ने दही पर क्षेत्रीय नामों के लेबल की अनुमति दी - Tayir on the packet not curd

तमिलनाडु और कर्नाटक में भाषा को लेकर सियासत तेज हो गई है. तमिलनाडु के दुग्ध उत्पादन संघ आविन ने एलान किया है कि पैकेट पर दही के बयाय तायिर शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा (Tayir on the packet not curd). इस पर जारी बयानबाजी के बीच एफएसएसएआई ने दही पर क्षेत्रीय नामों के लेबल की अनुमति दे दी.

Tayir on the packet
तमिलनाडु में दही पर सियासत
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 3:00 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 9:01 PM IST

नई दिल्ली/चेन्नई : भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं नियामक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने गुरुवार को अपने आदेश में संशोधन किया तथा तमिलनाडु और कर्नाटक में राजनीतिक विवाद के बीच दही के पैकेट के मुद्रित लेबल में क्षेत्रीय नामों के इस्तेमाल की अनुमति दे दी.

एफएसएसएआई ने बयान में कहा, 'खाद्य कारोबार परिचालकों (एफबीओ) को अब लेबल पर कोष्ठकों में किसी अन्य प्रचलित क्षेत्रीय सामान्य नाम के साथ दही शब्द का उपयोग करने की अनुमति है. उदाहरण के लिए, हिन्दी में 'दही' या कन्नड़ में 'दही (मोसरू), तमिल में दही (थायिर), तेलुगू में दही (पेरुगु), (ज़ामुतदौद) का उपयोग किया जा सकता है.'

किण्वित (फर्मेन्टेड) दुग्ध उत्पादों के मानकों से दही शब्द को हटाने पर हाल ही में प्राप्त विभिन्न अभ्यावेदन के बाद आदेश को संशोधित किया गया है और केवल 'दही' शब्द का उल्लेख किया गया है.

एफएसएसएआई ने कहा, 'किण्वित दुग्ध उत्पादों के मानकों से 'दही' शब्द को हटाने पर हाल ही में कई अभ्यावेदन प्राप्त हुए थे. यह निर्णय लिया गया है कि एफबीओ किसी अन्य पदनाम (प्रचलित क्षेत्रीय सामान्य नाम) के साथ लेबल पर कोष्ठक में दही शब्द का उपयोग कर सकते हैं.'

कर्नाटक और तमिलनाडु में स्थित दुग्ध सहकारी समितियों और निजी डेयरी को जारी किए गए 10 मार्च के अपने निर्देश में, एफएसएसएआई ने कोष्ठक में प्रचलित क्षेत्रीय नामों के साथ दही शब्द का उपयोग करने के लिए कहा था.

उन्हें उत्पाद की लेबलिंग करते समय दही के लिए विभिन्न राज्यों में इस्तेमाल होने वाले क्षेत्रीय नामकरण का उपयोग करने के लिए कहा गया, जैसे दही (मोसरू), दही (ज़ामुतदौद), दही (थाईर), दही (पेरुगु).

यह निर्देश कर्नाटक कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन (केएमएफ), बेंगलुरु रूरल एंड रामनगर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन लिमिटेड, तमिलनाडु कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन और हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड को जारी किया गया था.

ये है मामला : विवाद तब शुरू हुआ जब तमिलनाडु सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ - जो आविन ब्रांड नाम से डेयरी उत्पाद बेचता है - ने एफएसएसएआई के निर्देशानुसार अपने मुद्रित पाउच में हिंदी शब्द ‘दही’ का उपयोग करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह केवल तमिल शब्द ‘थाइर’ तक ही सीमित रहेगा.

स्टालिन ने ये दिया था बयान : बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस कदम को 'हिंदी थोपने' के प्रयास के रूप में बताया. डेयरी विकास मंत्री एस एम नसर ने कहा कि सरकार को अगस्त से पहले निर्देश लागू करने के लिए एक पत्र मिला था.

स्टालिन ने ट्वीट में कहा, 'हिंदी थोपने की जिद हमें एक दही के पैकेट पर भी हिंदी में लेबल लगाने के लिए निर्देशित करने की हद तक पहुंच गई है, हमारे अपने राज्यों में तमिल और कन्नड़ शब्द को हटा दिया गया है. हमारी मातृभाषाओं के लिए इस तरह का बर्ताव यह सुनिश्चित करेगा कि जिम्मेदार लोगों को दक्षिण से हमेशा के लिए भगा दिया जाए. भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा है कि अधिसूचना क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने की केंद्र की नीति के अनुरूप नहीं थी.

कुमारस्वामी ने आपत्ति जताई : इस बीच, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने केएमएफ के एक लोकप्रिय ब्रांड नंदिनी के दही के पैकेट पर दही शब्द शामिल करने पर आपत्ति जताई. ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, जद (एस) नेता ने इसे कन्नड़भाषियों पर हिंदी थोपना बताया.

उन्होंने कहा, 'यह जानते हुए कि कन्नड़ लोग हिंदी थोपे जाने के खिलाफ हैं, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के लिए यह गलत है कि वह केएमएफ को नंदिनी प्रोबायोटिक दही के पैकेट पर हिंदी में दही छापने का आदेश दे.'

उन्होंने कहा कि नंदिनी 'कन्नड़ लोगों की संपत्ति, कन्नड़ के लोगों की पहचान और कन्नड़ लोगों की जीवन रेखा है.' उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी मांड्या यात्रा के दौरान एक बैठक में कहा था कि नंदिनी का गुजरात के अमूल में विलय किया जाएगा. इस मुद्दे पर कर्नाटक मिल्क फेडरेशन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

पढ़ें- Tamil Nadu News: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 'दांत उखाड़ने' वाले एएसपी को किया निलंबित

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली/चेन्नई : भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं नियामक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने गुरुवार को अपने आदेश में संशोधन किया तथा तमिलनाडु और कर्नाटक में राजनीतिक विवाद के बीच दही के पैकेट के मुद्रित लेबल में क्षेत्रीय नामों के इस्तेमाल की अनुमति दे दी.

एफएसएसएआई ने बयान में कहा, 'खाद्य कारोबार परिचालकों (एफबीओ) को अब लेबल पर कोष्ठकों में किसी अन्य प्रचलित क्षेत्रीय सामान्य नाम के साथ दही शब्द का उपयोग करने की अनुमति है. उदाहरण के लिए, हिन्दी में 'दही' या कन्नड़ में 'दही (मोसरू), तमिल में दही (थायिर), तेलुगू में दही (पेरुगु), (ज़ामुतदौद) का उपयोग किया जा सकता है.'

किण्वित (फर्मेन्टेड) दुग्ध उत्पादों के मानकों से दही शब्द को हटाने पर हाल ही में प्राप्त विभिन्न अभ्यावेदन के बाद आदेश को संशोधित किया गया है और केवल 'दही' शब्द का उल्लेख किया गया है.

एफएसएसएआई ने कहा, 'किण्वित दुग्ध उत्पादों के मानकों से 'दही' शब्द को हटाने पर हाल ही में कई अभ्यावेदन प्राप्त हुए थे. यह निर्णय लिया गया है कि एफबीओ किसी अन्य पदनाम (प्रचलित क्षेत्रीय सामान्य नाम) के साथ लेबल पर कोष्ठक में दही शब्द का उपयोग कर सकते हैं.'

कर्नाटक और तमिलनाडु में स्थित दुग्ध सहकारी समितियों और निजी डेयरी को जारी किए गए 10 मार्च के अपने निर्देश में, एफएसएसएआई ने कोष्ठक में प्रचलित क्षेत्रीय नामों के साथ दही शब्द का उपयोग करने के लिए कहा था.

उन्हें उत्पाद की लेबलिंग करते समय दही के लिए विभिन्न राज्यों में इस्तेमाल होने वाले क्षेत्रीय नामकरण का उपयोग करने के लिए कहा गया, जैसे दही (मोसरू), दही (ज़ामुतदौद), दही (थाईर), दही (पेरुगु).

यह निर्देश कर्नाटक कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन (केएमएफ), बेंगलुरु रूरल एंड रामनगर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन लिमिटेड, तमिलनाडु कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन और हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड को जारी किया गया था.

ये है मामला : विवाद तब शुरू हुआ जब तमिलनाडु सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ - जो आविन ब्रांड नाम से डेयरी उत्पाद बेचता है - ने एफएसएसएआई के निर्देशानुसार अपने मुद्रित पाउच में हिंदी शब्द ‘दही’ का उपयोग करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह केवल तमिल शब्द ‘थाइर’ तक ही सीमित रहेगा.

स्टालिन ने ये दिया था बयान : बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस कदम को 'हिंदी थोपने' के प्रयास के रूप में बताया. डेयरी विकास मंत्री एस एम नसर ने कहा कि सरकार को अगस्त से पहले निर्देश लागू करने के लिए एक पत्र मिला था.

स्टालिन ने ट्वीट में कहा, 'हिंदी थोपने की जिद हमें एक दही के पैकेट पर भी हिंदी में लेबल लगाने के लिए निर्देशित करने की हद तक पहुंच गई है, हमारे अपने राज्यों में तमिल और कन्नड़ शब्द को हटा दिया गया है. हमारी मातृभाषाओं के लिए इस तरह का बर्ताव यह सुनिश्चित करेगा कि जिम्मेदार लोगों को दक्षिण से हमेशा के लिए भगा दिया जाए. भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा है कि अधिसूचना क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने की केंद्र की नीति के अनुरूप नहीं थी.

कुमारस्वामी ने आपत्ति जताई : इस बीच, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने केएमएफ के एक लोकप्रिय ब्रांड नंदिनी के दही के पैकेट पर दही शब्द शामिल करने पर आपत्ति जताई. ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, जद (एस) नेता ने इसे कन्नड़भाषियों पर हिंदी थोपना बताया.

उन्होंने कहा, 'यह जानते हुए कि कन्नड़ लोग हिंदी थोपे जाने के खिलाफ हैं, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के लिए यह गलत है कि वह केएमएफ को नंदिनी प्रोबायोटिक दही के पैकेट पर हिंदी में दही छापने का आदेश दे.'

उन्होंने कहा कि नंदिनी 'कन्नड़ लोगों की संपत्ति, कन्नड़ के लोगों की पहचान और कन्नड़ लोगों की जीवन रेखा है.' उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी मांड्या यात्रा के दौरान एक बैठक में कहा था कि नंदिनी का गुजरात के अमूल में विलय किया जाएगा. इस मुद्दे पर कर्नाटक मिल्क फेडरेशन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

पढ़ें- Tamil Nadu News: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 'दांत उखाड़ने' वाले एएसपी को किया निलंबित

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 30, 2023, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.