वाराणसीः ज्ञानवापी मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद एएसआई सर्वे जारी है. इस सर्वे में 2 तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे ज्ञानवापी के तहखाने का राज सबके सामने आ जाएगा, इसके लिए एएसआई, टोपोग्राफी और जीपीआर तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. कोर्ट ने एएसआई सर्वे और उसकी रिपोर्ट को सौंपने के लिए 4 हफ्तों का समय दिया है. इसी बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने दावा किया है कि टीम टोपोग्राफी और जीपीआर तकनीक से एएसआई सर्वे का काम लगभग 15 दिनों के अंदर ही पूरा कर लेगी. लोगों को अयोध्या की तरह लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बिना खुदाई किए टोपोग्राफी और जीपीआर तकनीक का ज्ञानवापी के तहखाने का राज देश के सामने रख देगी.
इस बारे में ईटीवी भारत ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह से बात की. उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर में काम कर रही है. मुख्य रूप से जो भी चीजें वहां पर दिखाई दे रही हैं. उनका रेखांकन किया जा रहा है. उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी भी हो रही है. इसके साथ ही जीपीआर तकनीक से जमीन के नीचे स्कैन करके संरचनाओं और वस्तुओं का पता लगाया जा रहा है, जिसमें यह पता चल सकेगा कि उन वस्तुओं का आकार क्या है और वे वस्तुएं असल में क्या हैं?
जमीन के ऊपर और नीचे सर्वेः प्रो. अशोक ने बताया कि जीपीआर की मदद से 15 से 20 मीटर की गहराई में के बारे में बिना खुदाई के पता लगाया जा सकता है. उसकी जो भी स्थिति और वस्तु होगी उसका बारे में भी जानकारी आसानी से इक्ट्ठा की जा सकेगी. इसके साथ ही टोपोग्राफी पूरे क्षेत्र का अध्ययन करता है. वर्तमान में ज्ञानवापी परिसर में स्थित स्ट्रक्चर, खंभे या दीवार जो भी चीजें मौजूद हैं, टीम उनका अध्ययन करेगी. यह भी देखने का प्रयास करेगी कि वह किस कालक्रम के हैं, उनकी क्रोनोलॉजी क्या है. अगर स्ट्रक्चर में कोई परिवर्तन किया गया है, तो उसे भी देखने का प्रयास किया जाएगा.
कैसे काम करता है GPR सिस्टम? प्रो. अशोक ने कहा, 'GPR को समझने के लिए हम अगर सामान्य तरीके का प्रयोग करें, तो जिस तरह से हम शरीर का स्कैन करते हैं. इससे शरीर में जो भी चीजें मौजूद होती हैं, उनका हम पता लगा सकते हैं. उसी प्रकार जमीन के नीचे जो भी चीजें मौजूद हैं उनको जानने के लिए GPR यानी ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार का प्रयोग किया जाता है. इससे जमीन की 15 से 20 मीटर की गहराई में किसी वस्तु या स्ट्रक्चर के बारे में जान सकते हैं. इनके विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए हम जीपीआर सिस्टम का प्रयोग करते हैं.'
जमीन के अंदर क्या है मौजूदः जीपीआर और टोपोग्राफी की मदद से काम किया जा रहा है. इसके साथ ही वहां की अगर कलाकृति तैयार की जाती है तो इससे यह पता चल सकेगा कि परिसर में मौजूद स्ट्रक्चर किस धर्म से संबंधित हैं, वहां पर कौन चीजें हैं और वहां की कलाकृतियां क्या हैं. प्रो. अशोक बताते हैं कि इससे यह भी पता चल सकेगा कि जमीन के नीचे कितनी गहराई में कौन सा स्ट्रक्चर है. अगर उसके नीचे भी कोई स्ट्रक्चर है तो वह भी पता लगाया जा सकेगा कि वह कितनी गहराई में है. इस तरीके से हमें यह जानने में मदद मिल सकती है कि जो भी वहां मौजूद स्ट्रक्चर हैं उनकी कलाकृतियों के आधार पर कैसे और कहां जोड़ा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी परिसर में दूसरे दिन का एएसआई सर्वे पूरा, थ्री डी इमेजिंग तकनीक हुई इस्तेमाल