ETV Bharat / bharat

उत्तर भारतीयों पर डीएमके सांसद मारन के बयान पर भड़के ब्रजेश पाठक, बोले- क्या अखिलेश यादव गाली खाने बैठे हैं - दयानिधि मारन

UP Deputy CM Brajesh Pathak angry with Dayanidhi Maran उत्तर भारतीयों को लेकर अपमानजनक बयान देने वाले डीएमके सांसद दयानिधि मारन को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आड़े हाथ लिया है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि गठबंधन के साझीदार अखिलेश यादव को यूपी और बिहार को जनता को इस पर जवाब देना चाहिए. पाठक ने कहा कि सनातन पर हमला करने वाले अपनी विचारधारा के साथ समाप्त हो हुए हैं. इनका भी वही हश्र होगा.

UP Deputy CM Brajesh Pathak
हरिद्वार समाचार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 2:27 PM IST

मारन के बयान पर भड़के ब्रजेश पाठक

हरिद्वार (उत्तराखंड): उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दयानिधि मारन के हिंदी भाषियों पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा की मारन का यह बयान बहुत ही दुखद है. ब्रजेश पाठक दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव की धर्म सभा में शिरकत करने हरिद्वार पहुंचे थे.

उन्होंने गठबंधन के लोगों खासकर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अखिलेश यादव से पूछना चाहते हैं कि क्या वे गठबंधन में गालियां खाने के लिए हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को इस पर जवाब बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ मिलकर देना चाहिए. वहीं उन्होंने सनातन पर हमला करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सनातन पर हमला करने वाले अपनी विचारधारा के साथ समाप्त हो गए हैं.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस समय एक ऐसे काल से गुजर रहे हैं जिसमें लोग हिंदू धर्म पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस मंच के माध्यम से यह भी कहना चाहता हूं कि जब-जब सनातन धर्म पर हमले हुए हैं, हमला करने वाले ही अपनी विचारधारा के साथ समाप्त हुए हैं. जबकि सनातन धर्म पर भारत माता का झंडा हमेशा आसमान की बुलंदियों पर है. आज पूरी दुनिया भारत माता के गौरव को सुन समझ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में देश का डंका बज रहा है.

वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम सभी 80 की 80 लोकसभा सीटों पर विजय श्री हासिल करेंगे और प्रचंड बहुमत के साथ पुनः मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

वहीं दयानिधि मारन के बयान को लेकर उनका कहना है कि यह बहुत ही दुखद है. जो मारन का बयान आया हमने सुना है. जो एलायंस के और गठबंधन के लोग हैं, खासतौर से मैं अखिलेश यादव से कहना चाहूंगा उनको जवाब देना चाहिए. उत्तर प्रदेश के और बिहार के लोगों के साथ जिस प्रकार की बयानबाजी, मैं कह सकता हूं एब्यूज किया है दयानिधि मारन ने तो अखिलेश यादव को इस बात का जवाब उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को देना चाहिए. वह गाली सुनना पसंद करते हैं या जो गलबहियां डाल करके बैठे हैं गठबंधन के लोगों के साथ तो यह उत्तर प्रदेश बिहार के लोगों को उनको जवाब जरूर देना चाहिए. मैं कहूंगा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग कभी माफ नहीं करेंगे. बृजेश पाठक का कहना है कि मिट गए मिटाने वाले, धर्म की पताका आकाश में बुलंदियों पर हमेशा रहेगी.
ये भी पढ़ें: डीएमके सांसद मारन की टिप्पणी पर मचा घमासान, बीजेपी ने कहा-I.N.D.I.A ब्लॉक को जनता सबक सिखाएगी

मारन के बयान पर भड़के ब्रजेश पाठक

हरिद्वार (उत्तराखंड): उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दयानिधि मारन के हिंदी भाषियों पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा की मारन का यह बयान बहुत ही दुखद है. ब्रजेश पाठक दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव की धर्म सभा में शिरकत करने हरिद्वार पहुंचे थे.

उन्होंने गठबंधन के लोगों खासकर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अखिलेश यादव से पूछना चाहते हैं कि क्या वे गठबंधन में गालियां खाने के लिए हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को इस पर जवाब बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ मिलकर देना चाहिए. वहीं उन्होंने सनातन पर हमला करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सनातन पर हमला करने वाले अपनी विचारधारा के साथ समाप्त हो गए हैं.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस समय एक ऐसे काल से गुजर रहे हैं जिसमें लोग हिंदू धर्म पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस मंच के माध्यम से यह भी कहना चाहता हूं कि जब-जब सनातन धर्म पर हमले हुए हैं, हमला करने वाले ही अपनी विचारधारा के साथ समाप्त हुए हैं. जबकि सनातन धर्म पर भारत माता का झंडा हमेशा आसमान की बुलंदियों पर है. आज पूरी दुनिया भारत माता के गौरव को सुन समझ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में देश का डंका बज रहा है.

वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम सभी 80 की 80 लोकसभा सीटों पर विजय श्री हासिल करेंगे और प्रचंड बहुमत के साथ पुनः मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

वहीं दयानिधि मारन के बयान को लेकर उनका कहना है कि यह बहुत ही दुखद है. जो मारन का बयान आया हमने सुना है. जो एलायंस के और गठबंधन के लोग हैं, खासतौर से मैं अखिलेश यादव से कहना चाहूंगा उनको जवाब देना चाहिए. उत्तर प्रदेश के और बिहार के लोगों के साथ जिस प्रकार की बयानबाजी, मैं कह सकता हूं एब्यूज किया है दयानिधि मारन ने तो अखिलेश यादव को इस बात का जवाब उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को देना चाहिए. वह गाली सुनना पसंद करते हैं या जो गलबहियां डाल करके बैठे हैं गठबंधन के लोगों के साथ तो यह उत्तर प्रदेश बिहार के लोगों को उनको जवाब जरूर देना चाहिए. मैं कहूंगा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग कभी माफ नहीं करेंगे. बृजेश पाठक का कहना है कि मिट गए मिटाने वाले, धर्म की पताका आकाश में बुलंदियों पर हमेशा रहेगी.
ये भी पढ़ें: डीएमके सांसद मारन की टिप्पणी पर मचा घमासान, बीजेपी ने कहा-I.N.D.I.A ब्लॉक को जनता सबक सिखाएगी

Last Updated : Dec 26, 2023, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.