ETV Bharat / bharat

up assembly elections : पहले चरण के लिए की जा सकेंगी जनसभाएं

यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly elections) के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. कोरोना महामारी के कारण निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों की रैलियों पर प्रतिबंध लगाया है. अब ताजा घटनाक्रम में निर्वाचन आयोग ने रैलियों के आयोजन की सशर्त अनुमति दी है. आयोग ने कहा है कि पार्टियों के नेता खुले स्थानों पर 500 लोगों के साथ रैलियां कर सकते हैं.

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 1:48 AM IST

eci
निर्वाचन आयोग

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण (UP Assembly polls first phase) के तहत राजनीतिक दल और उम्मीदवार शुक्रवार से अधिकतम 500 लोगों के साथ खुले स्थानों पर जनसभाएं कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग ने 22 जनवरी को भौतिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था. हालांकि, आयोग ने उन क्षेत्रों में 500 लोगों तक की सीमा के साथ भौतिक सभाएं करने की अनुमति दी थी जहां पहले दो चरणों में मतदान होने हैं.

आयोग ने कहा था कि 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में राजनीतिक दल और उम्मीदवार 28 जनवरी से 'भौतिक जनसभाएं' (Election Commission physical public meetings) कर सकते हैं. चुनाव निकाय ने पहले ही राजनीतिक दलों को अधिकतम 300 लोगों या किसी हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत के साथ 'इनडोर' बैठकें करने की अनुमति दी थी.

यह भी पढ़ें- Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग का फैसला, रैली-रोड शो पर 31 जनवरी तक बैन जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान (UP elections polling for 58 seats) होगा. आयोग ने कहा था कि दूसरे चरण के मतदान के लिए एक फरवरी से जनसभाएं की जा सकती हैं. दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को है.

up election program
यूपी विधानसभा चुनाव कार्यक्रम

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) के लिए कांग्रेस पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची (congress star campaigners) में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- up assembly elections : कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में कन्हैया और हार्दिक पटेल शामिल

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सपा संरक्षक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के नाम शामिल हैं. सपा के स्टार प्रचारकों में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, सांसद जया बच्चन, पूर्व सांसद व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन, राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन 2022: सपा के लिए मुलायम सिंह यादव सहित 30 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार

इसके अलावा बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल किए गए हैं. इस सूची में भाजपा ने सामाजिक संतुलन का पूरा ध्यान रखते हुए समाज के सभी वर्गों के नेताओं को शामिल किया है. मुस्लिम समुदाय से भी मुख्तार अब्बास नकवी को इस सूची में जगह दी गई है.

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मोदी-योगी समेत कई नाम शामिल

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण (UP Assembly polls first phase) के तहत राजनीतिक दल और उम्मीदवार शुक्रवार से अधिकतम 500 लोगों के साथ खुले स्थानों पर जनसभाएं कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग ने 22 जनवरी को भौतिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था. हालांकि, आयोग ने उन क्षेत्रों में 500 लोगों तक की सीमा के साथ भौतिक सभाएं करने की अनुमति दी थी जहां पहले दो चरणों में मतदान होने हैं.

आयोग ने कहा था कि 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में राजनीतिक दल और उम्मीदवार 28 जनवरी से 'भौतिक जनसभाएं' (Election Commission physical public meetings) कर सकते हैं. चुनाव निकाय ने पहले ही राजनीतिक दलों को अधिकतम 300 लोगों या किसी हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत के साथ 'इनडोर' बैठकें करने की अनुमति दी थी.

यह भी पढ़ें- Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग का फैसला, रैली-रोड शो पर 31 जनवरी तक बैन जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान (UP elections polling for 58 seats) होगा. आयोग ने कहा था कि दूसरे चरण के मतदान के लिए एक फरवरी से जनसभाएं की जा सकती हैं. दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को है.

up election program
यूपी विधानसभा चुनाव कार्यक्रम

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) के लिए कांग्रेस पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची (congress star campaigners) में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- up assembly elections : कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में कन्हैया और हार्दिक पटेल शामिल

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सपा संरक्षक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के नाम शामिल हैं. सपा के स्टार प्रचारकों में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, सांसद जया बच्चन, पूर्व सांसद व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन, राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन 2022: सपा के लिए मुलायम सिंह यादव सहित 30 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार

इसके अलावा बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल किए गए हैं. इस सूची में भाजपा ने सामाजिक संतुलन का पूरा ध्यान रखते हुए समाज के सभी वर्गों के नेताओं को शामिल किया है. मुस्लिम समुदाय से भी मुख्तार अब्बास नकवी को इस सूची में जगह दी गई है.

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मोदी-योगी समेत कई नाम शामिल

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 28, 2022, 1:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.