लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बाला. सीएम योगी को गोरखपुर शहर से उम्मीदवार बनाए जाने पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें (योगी आदित्यनाथ) पहले ही घर भेज दिया है.
अखिलेश ने कहा, 'कभी कहते थे मथुरा से लड़ेंगे, कभी अयोध्या से तो कभी प्रयागराज से लड़ने की बात करते थे. मुझे इस बात की खुशी है कि जनता के भेजने से पहले भाजपा ने उनको (योगी आदित्यनाथ) घर भेज दिया. अब मुझे लगता है कि गोरखपुर में ही उन्हें रहना पड़ेगा अब वहां से वापस आने की जरूरत नहीं है.' सपा प्रमुख ने आगे कि हम लोग बहुत सोच समझकर और विचार करके वहां (गोरखपुर) प्रत्याशी बनाएंगे.
-
कभी कहते थे मथुरा से लड़ेंगे, कभी अयोध्या से तो कभी प्रयागराज से लड़ने की बात करते थे। मुझे इस बात की खुशी है कि BJP ने उन्हें (योगी आदित्यनाथ) अपने घर भेज दिया। अब मुझे लगता है कि गोरखपुर में ही उन्हें रहना पड़ेगा अब वहां से वापस आने की ज़रूरत नहीं है: सपा प्रमुख अखिलेश यादव pic.twitter.com/3nO8fqQf16
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कभी कहते थे मथुरा से लड़ेंगे, कभी अयोध्या से तो कभी प्रयागराज से लड़ने की बात करते थे। मुझे इस बात की खुशी है कि BJP ने उन्हें (योगी आदित्यनाथ) अपने घर भेज दिया। अब मुझे लगता है कि गोरखपुर में ही उन्हें रहना पड़ेगा अब वहां से वापस आने की ज़रूरत नहीं है: सपा प्रमुख अखिलेश यादव pic.twitter.com/3nO8fqQf16
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2022कभी कहते थे मथुरा से लड़ेंगे, कभी अयोध्या से तो कभी प्रयागराज से लड़ने की बात करते थे। मुझे इस बात की खुशी है कि BJP ने उन्हें (योगी आदित्यनाथ) अपने घर भेज दिया। अब मुझे लगता है कि गोरखपुर में ही उन्हें रहना पड़ेगा अब वहां से वापस आने की ज़रूरत नहीं है: सपा प्रमुख अखिलेश यादव pic.twitter.com/3nO8fqQf16
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2022
बता दें कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण और दूसरे चरण के लिए 105 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज जिले की सिराथू सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीं, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के साथ गठबंधन के संबंध में सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा, 'समजवादी पार्टी से उन्होंने (भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद) जो भी बात की मैंने उनकी बात मानी और रामपुर मनिहरन और गाज़ियाबाद वाली सीटें उनको दी. उन्होंने किसी से फोन पर बात करने के बाद मुझको बताया कि वह चुनाव साथ में नहीं लड़ सकते.'
यह भी पढ़ें- यूपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, गोरखपुर शहर से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ