मेडक (तेलंगाना) : 3,500 किलोमीटर से अधिक की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. मेडक जिले के पेद्दापुर गांव में नुक्कड़ बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि एनडीए सरकार भेल और रेलवे जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण कर रही है.
कांग्रेस नेता ने कहा, 'जब भी मैं पैदल मार्च के दौरान युवाओं से मिलता हूं तो वे बेरोजगारी की बात करते हैं. आपको समझना चाहिए कि देश में बेरोजगारी क्यों है. आपने देखा होगा कि देश में 2014 से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है.'
राहुल ने कहा कि किसान और छोटे और मध्यम व्यवसाय, बड़े व्यापारिक घरानों की तुलना में लोगों को अधिक रोजगार और आजीविका प्रदान करते हैं. उन्होंने एक किसान नागी रेड्डी (Nagi Reddy) को मंच पर बुलाया और उनसे तेलंगाना में किसानों की स्थिति के बारे में बताने को कहा. रेड्डी ने कृषि पर जीएसटी (GST on agriculture) के अप्रत्यक्ष प्रभाव के बारे में बताया. रेड्डी के बोलने के बाद राहुल ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और राज्य के कृषि मंत्री को नागी रेड्डी से सीखना चाहिए और राज्य भर के किसानों की समस्याओं को सुनना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आज, यात्रा का उद्देश्य भारत को बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और 'आरएसएस और भाजपा द्वारा फैलाई गई नफरत' के चंगुल से मुक्त करना है. राहुल गांधी ने टीआरएस पर भाजपा के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि संसद में एनडीए सरकार द्वारा पेश किए गए काले कृषि कानूनों को केसीआर की पार्टी का समर्थन प्राप्त था.
उन्होंने कहा कि यात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है और वह जनता से समर्थन और प्यार पाकर खुश हैं.
पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा : तेलंगाना में सात नवंबर को बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
(PTI)