ETV Bharat / bharat

Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के बेटे संग पूर्व प्रधान के बेटे का फोटो वायरल

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का मेरठ के राधना गांव के पूर्व प्रधान के बेटे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है. इस मामले में सीओ किठोर का कहना है कि पुलिस पूर्व प्रधान के परिजनों से पूछताछ करेगी कि उनका अतीक के परिवार से कोई रिश्ता है या नहीं.

umesh pal murder case
umesh pal murder case
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 8:41 AM IST

मेरठ: उमेश पाल हत्याकांड में मेरठ से भी तलर जुड़े होने की पुष्टि हो चुकी है. क्योंकि, अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के घर में हत्याकांड के शूटर ने पनाह ली थी. बाद में जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. अब माफिया अतीक के बेटे असद और राधना गांव के पूर्व प्रधान उमर अली के बेटे सद्दाम का एक साथ खड़े होकर एक-दूसरे से गले मिलने का फोटो भी वायरल हो रहा है.

माफिया अतीक अहमद का कनेक्शन यूं तो मेरठ में अपने जीजा की वजह से अब तक सामने आ रहा था. अतीक के जीजा के घर में शूटर को पनाह देने को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी इस बात की तस्दीक कर रहा था कि मेरठ से भी उमेशपाल हत्या के तार जुड़े हैं. अब जिले का राधना गांव भी सुर्खियों में आ गया है. राधना गांव कई बार अवैध हथियारों की वजह से चर्चाओं में रहता है. लेकिन, इस बार चर्चाओं में रहने की वजह है, यहां के पूर्व प्रधान के बेटे के साथ माफिया अतीक के बेटे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना.

गौरतलब है कि बीते सोमवार को शूटर गुड्डू मुस्लिम और डॉ. अखलाक का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था. हालांकि, उससे एक दिन पहले ही अखलाक को पुलिस ने मेरठ से उमेश पाल हत्याकांड मामले में कनेक्शन निकलने पर उठा लिया था. अब अतीक के बेटे असद और राधना गांव के पूर्व प्रधान उमर अली के बेटे सद्दाम का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद अब जिले का खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है. अभी तक माना जा रहा था कि मेरठ में माफिया अतीक का कनेक्शन केवल अपने बहनोई डॉक्टर अखलाक तक ही था. लेकिन, राधना गांव के पूर्व प्रधान के बेटे के साथ अतीक के बेटे के वायरल हो रहे फोटो के बाद अब इस मामले की गहनता से पड़ताल में एसटीएफ जुट गई है. बता दें कि पूर्व ग्राम प्रधान का बेटा सद्दाम वर्तमान में एक निजी विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहा है.

यह पुष्टि भी हो चुकी है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के बहनोई अखलाक के घर शूटर गुड्डू ठहरा था. मेरठ के रहने वाले डॉ. अखलाक से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में भी यह बात साफ हो चुकी है कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी को उसके घर में पनाह दी गई है. जिस तरह से अब असद का फोटो राधना के पूर्व ग्राम प्रधान के बेट संग वायरल हुआ है, उससे अब पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि माफिया अतीक के बेटे ने कहीं यहां पनाह ली हो. हालांकि, एसटीएफ लगातार मेरठ में गहनता से पड़ताल में जुटी है.

फोटो वायरल होने के मामले में सीओ किठौर रुपाली राय का कहना है कि इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अभी यह जानना जरूरी है कि यह फोटो हाल फिलहाल का है या फिर पुराना है. पुलिस पूर्व प्रधान के परिवारीजनों से इस बारे में पूछताछ करेगी. उन्होंने कहा कि अतीक के परिवार से सद्दाम का कोई रिश्ता तो नहीं है, इन सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बुलडोजर रोकने के लिए अतीक के करीबी ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, दाखिल की याचिका

मेरठ: उमेश पाल हत्याकांड में मेरठ से भी तलर जुड़े होने की पुष्टि हो चुकी है. क्योंकि, अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के घर में हत्याकांड के शूटर ने पनाह ली थी. बाद में जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. अब माफिया अतीक के बेटे असद और राधना गांव के पूर्व प्रधान उमर अली के बेटे सद्दाम का एक साथ खड़े होकर एक-दूसरे से गले मिलने का फोटो भी वायरल हो रहा है.

माफिया अतीक अहमद का कनेक्शन यूं तो मेरठ में अपने जीजा की वजह से अब तक सामने आ रहा था. अतीक के जीजा के घर में शूटर को पनाह देने को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी इस बात की तस्दीक कर रहा था कि मेरठ से भी उमेशपाल हत्या के तार जुड़े हैं. अब जिले का राधना गांव भी सुर्खियों में आ गया है. राधना गांव कई बार अवैध हथियारों की वजह से चर्चाओं में रहता है. लेकिन, इस बार चर्चाओं में रहने की वजह है, यहां के पूर्व प्रधान के बेटे के साथ माफिया अतीक के बेटे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना.

गौरतलब है कि बीते सोमवार को शूटर गुड्डू मुस्लिम और डॉ. अखलाक का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था. हालांकि, उससे एक दिन पहले ही अखलाक को पुलिस ने मेरठ से उमेश पाल हत्याकांड मामले में कनेक्शन निकलने पर उठा लिया था. अब अतीक के बेटे असद और राधना गांव के पूर्व प्रधान उमर अली के बेटे सद्दाम का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद अब जिले का खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है. अभी तक माना जा रहा था कि मेरठ में माफिया अतीक का कनेक्शन केवल अपने बहनोई डॉक्टर अखलाक तक ही था. लेकिन, राधना गांव के पूर्व प्रधान के बेटे के साथ अतीक के बेटे के वायरल हो रहे फोटो के बाद अब इस मामले की गहनता से पड़ताल में एसटीएफ जुट गई है. बता दें कि पूर्व ग्राम प्रधान का बेटा सद्दाम वर्तमान में एक निजी विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहा है.

यह पुष्टि भी हो चुकी है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के बहनोई अखलाक के घर शूटर गुड्डू ठहरा था. मेरठ के रहने वाले डॉ. अखलाक से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में भी यह बात साफ हो चुकी है कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी को उसके घर में पनाह दी गई है. जिस तरह से अब असद का फोटो राधना के पूर्व ग्राम प्रधान के बेट संग वायरल हुआ है, उससे अब पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि माफिया अतीक के बेटे ने कहीं यहां पनाह ली हो. हालांकि, एसटीएफ लगातार मेरठ में गहनता से पड़ताल में जुटी है.

फोटो वायरल होने के मामले में सीओ किठौर रुपाली राय का कहना है कि इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अभी यह जानना जरूरी है कि यह फोटो हाल फिलहाल का है या फिर पुराना है. पुलिस पूर्व प्रधान के परिवारीजनों से इस बारे में पूछताछ करेगी. उन्होंने कहा कि अतीक के परिवार से सद्दाम का कोई रिश्ता तो नहीं है, इन सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बुलडोजर रोकने के लिए अतीक के करीबी ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, दाखिल की याचिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.