ETV Bharat / bharat

बाहुबली माफिया अतीक अहमद के घर आज भी तैनात हैं पांच वफादार, जो भूख प्यास से तड़प रहे - यूपी के बाहुबली सांसद

इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी पूर्व सांसद और बाहुबली माफिया अतीक अहमद के पुश्तैनी घर की रखवाली आज भी ये पांच वफादार कर रहे हैं. लेकिन, आज इनके लिए भोजन-पानी पूछने वाला कोई नहीं है. जबकि एक समय था कि इनका रसूख अतीक जैसा ही था. आइए जानते हैं इन वफादारों के बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 7:06 PM IST

बाहुबली माफिया अतीक अहमद के घर तैनात पांच वफादार

प्रयागराज: पूर्व सांसद और बाहुबली माफिया अतीक अहमद इन दिनों हत्या और फिरौती समेत कई मामलों में गुजरात की जेल में बंद हैं. उनके दो बेटे भी अलग-अलग जेलों में आपराधिक मामलों में बंद हैं. जबकि एक बेटा प्रयागराज में वकील उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार है. बाहुबली की प्रयागराज स्थित कोठी को एक साल पहले ही प्रशासन ने ढहा दिया था. इसके बाद से बाहुबली की पत्नी और उनके बेटे जिस मकान में रह रहे थे, उसे बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम ने ढहा दिया. इतना सब होने के बाद भी अतीक के पांच वफादार आज भी पुराने बंगले की रखवाली में तैनात हैं. रखवाली करने वाले ये वफादार विदेशी नस्ल के कुत्ते हैं.

अतीक जैसा रसूख उसके वफादारों में भी देखने को मिला
प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल को 24 फरवरी को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस मामले पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को चकिया स्थित कसारी मसारी में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के करीबी जफर के घर पर पीडीए ने बुलडोजर से मकान को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान में विदेशी नस्ल के पांच कुत्ते नजर आए जो भूख प्यास से तड़पते हुए देखे गए. स्थानीय लोगों की मानें तो पूर्व में अतीक अहमद जैसा रसूख इन कुत्तों में भी देखने को मिलता था.

आदमखोर हैं अतीक के वफादार विदेशी नस्ल के कुत्ते
ये कुत्ते आदमखोर हैं. लोगों की मानें तो एक वक्त ऐसा भी था जब अतीक अहमद के वर्चस्व के बराबर इन कुत्तों का भी क्षेत्र में दबदबा हुआ करता था. लोग अतीक अहमद से मिलने से पहले इन कुत्तों के खौफ से डरते थे. अतीक अहमद का इन कुत्तों पर खासा विश्वास भी था. क्योंकि, इन कुत्तों के बारे में कहा जाता है कि किसी भी अप्रिय घटना की भनक इनको पहले से लग जाया करती थी, जबकि अतीक के वर्चस्व के दौर में ये कुत्ते अतीक के इर्द-गिर्द घूमा करते थे.

मुखिया के खोने का गम चेहरे पर साफ-साफ दिख रहा
भूख प्यास से तड़पते इन कुत्तों को देखकर कहा जा सकता है कि परिवार के मुखिया के खोने का गम इनके चेहरे पर साफ तौर पर झलक रहा है. कहा जाता है कि पालतू जानवर अपने मालिक से बड़े कई हुआ करते हैं, लोगों की मानें तो अतीक अहमद का अपने बच्चों से ज्यादा इन कुत्तों पर विश्वास हुआ करता था. अतीक अहमद के जेल जाने के बाद इन कुत्तों पर मालिक के खोने का गम देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के वकील का दावा, जफर के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई गलत, बाहुबली का परिवार यहां किराए पर था

बाहुबली माफिया अतीक अहमद के घर तैनात पांच वफादार

प्रयागराज: पूर्व सांसद और बाहुबली माफिया अतीक अहमद इन दिनों हत्या और फिरौती समेत कई मामलों में गुजरात की जेल में बंद हैं. उनके दो बेटे भी अलग-अलग जेलों में आपराधिक मामलों में बंद हैं. जबकि एक बेटा प्रयागराज में वकील उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार है. बाहुबली की प्रयागराज स्थित कोठी को एक साल पहले ही प्रशासन ने ढहा दिया था. इसके बाद से बाहुबली की पत्नी और उनके बेटे जिस मकान में रह रहे थे, उसे बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम ने ढहा दिया. इतना सब होने के बाद भी अतीक के पांच वफादार आज भी पुराने बंगले की रखवाली में तैनात हैं. रखवाली करने वाले ये वफादार विदेशी नस्ल के कुत्ते हैं.

अतीक जैसा रसूख उसके वफादारों में भी देखने को मिला
प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल को 24 फरवरी को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस मामले पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को चकिया स्थित कसारी मसारी में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के करीबी जफर के घर पर पीडीए ने बुलडोजर से मकान को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान में विदेशी नस्ल के पांच कुत्ते नजर आए जो भूख प्यास से तड़पते हुए देखे गए. स्थानीय लोगों की मानें तो पूर्व में अतीक अहमद जैसा रसूख इन कुत्तों में भी देखने को मिलता था.

आदमखोर हैं अतीक के वफादार विदेशी नस्ल के कुत्ते
ये कुत्ते आदमखोर हैं. लोगों की मानें तो एक वक्त ऐसा भी था जब अतीक अहमद के वर्चस्व के बराबर इन कुत्तों का भी क्षेत्र में दबदबा हुआ करता था. लोग अतीक अहमद से मिलने से पहले इन कुत्तों के खौफ से डरते थे. अतीक अहमद का इन कुत्तों पर खासा विश्वास भी था. क्योंकि, इन कुत्तों के बारे में कहा जाता है कि किसी भी अप्रिय घटना की भनक इनको पहले से लग जाया करती थी, जबकि अतीक के वर्चस्व के दौर में ये कुत्ते अतीक के इर्द-गिर्द घूमा करते थे.

मुखिया के खोने का गम चेहरे पर साफ-साफ दिख रहा
भूख प्यास से तड़पते इन कुत्तों को देखकर कहा जा सकता है कि परिवार के मुखिया के खोने का गम इनके चेहरे पर साफ तौर पर झलक रहा है. कहा जाता है कि पालतू जानवर अपने मालिक से बड़े कई हुआ करते हैं, लोगों की मानें तो अतीक अहमद का अपने बच्चों से ज्यादा इन कुत्तों पर विश्वास हुआ करता था. अतीक अहमद के जेल जाने के बाद इन कुत्तों पर मालिक के खोने का गम देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के वकील का दावा, जफर के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई गलत, बाहुबली का परिवार यहां किराए पर था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.