ETV Bharat / bharat

Umesh Pal Murder Case : अतीक के बेटे असद का एटीएम इस्तेमाल करने वाला आतिन जाएगा जेल - अतीक अशरफ हत्याकांड

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की मदद करने वाला आतिन जफर जेल जाएगा. उमेश पाल की हत्या के दौरान असद की लोकेशन लखनऊ में दिख रही थी. क्योंकि उसका मोबाइल लखनऊ में आतिन के पास था. यही नहीं असद के एटीएम से खरीददारी भी की गई थी.

Umesh Pal Murder Case
Umesh Pal Murder Case
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 9:20 AM IST

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के दौरान जिस वक्त माफिया अतीक अहमद का बेटा असद धूमनगंज थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहा था, उसी समय लखनऊ में उसके मोबाइल और एटीएम का इस्तेमाल करने वाले उसके दोस्त पर भी पुलिस का शिकंजा कस चुका है. असद के इस दोस्त ने उमेश पाल हत्याकांड के वक्त लखनऊ में असद के एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकाले थे और उसी के साथ मोबाइल व एटीएम की खरीददारी करके पुलिस को गुमराह करने का काम किया था. असद के साथ मिलकर पुलिस को गुमराह करने और उमेश पाल हत्याकांड में मदद करने के आरोप में असद का ये दोस्त अब जेल जाएगा. धूमनगंज पुलिस इस मददगार को जेल भेज रही है.

प्रयागराज को दहलाने वाली घटना 24 फरवरी को हुई थी. जब अतीक अहमद गैंग के 6 शूटरों ने सरेआम सड़क पर बम और गोलियां चलाकर उमेश पाल की हत्या को अंजाम दिया था. इस दुस्साहसिक वारदात का जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो उसमें दिख रही बमबाजी व फायरिंग को देखकर हर कोई दंग रह गया. सीसीटीवी फुटेज देखकर लोगों को यह लग रहा था कि किसी फिल्म का सीन है. लेकिन, जिस समय यह घटना हो रही थी, बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद सड़क से घर के अंदर तक दौड़ाकर उमेश पाल पर गोलियां दाग रहा था. उसी समय लखनऊ में उसके एटीएम कार्ड से कैश निकाला जा रहा था. इसके साथ ही उसके कार्ड और मोबाइल से पेमेंट करके खरीददारी की जा रही थी. जिससे कि असद का नाम आने पर बताया जा सके कि वो तो उस वक्त लखनऊ में था. इसका सबूत था एटीएम से निकाला गया कैश और उसके मोबाइल की लखनऊ में लोकेशन होना.

पुलिस को गुमराह करने की थी योजना

उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने वालों को यह पता था कि उसकी हत्या के बाद अतीक के परिवार वालों का नाम आना तय है. अतीक के दो बेटे जेल में हैं और दो नाबालिग हैं. ऐसे में सिर्फ असद का नाम ही आएगा. यही कारण था कि घटना के समय असद का मोबाइल और एटीएम कार्ड लखनऊ में रखवा दिया गया. साथ ही घटना के समय ही उसके एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकाले गए और सामान का भी पेमेंट किया गया. साथ ही मोबाइल की लोकेशन भी लखनऊ में दिखाई गई थी, जिससे घटना के बाद आसानी से यह साबित किया जा सके कि वारदात के समय असद प्रयागराज में नहीं, बल्कि लखनऊ में था. यही वजह थी कि असद का नाम आने के बाद जब पुलिस ने अतीक अहमद के घर पर छापेमारी की तो उसके नाबालिग बेटों ने भी असद के लखनऊ में होने की बात कही थी.

सीसीटीवी फुटेज में असद के दिखने के बाद पुलिस ने जब असद की लोकेशन ट्रेस की तो वह लखनऊ में मिली थी. क्योंकि उसका मोबाइल लखनऊ में था और एटीएम से कैश निकाले जाने के बाद उसके लखनऊ में होने का एक और साक्ष्य मिला. लेकिन, जब वारदात का सीसीटीवी सामने आया और उसमें असद साफ-साफ दिख रहा था. तब पुलिस ने उस एटीएम की सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि असद के एटीएम से किसी और ने कैश निकाला है. उसके बाद तलाशी में असद का मोबाइल भी लखनऊ स्थित उसके फ्लैट से मिल गया था.

आतिन जफर का पिता भी अतीक का गुर्गा है और जेल में है

आतिन जफर का पिता भी अतीक अहमद गैंग के लिए ही काम करता था. जो अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर के साथ लखनऊ के बिल्डर मोहित अग्रवाल को अगवा करके देवरिया जेल में ले जाने और मारने-पीटने व धमकाने के केस में आरोपी है. वह इस वक्त जेल में बंद है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अतीक के घर के पास रहने वाला जफरउल्लाह अतीक के लिए काम करता था. वो अतीक अहमद की काली कमाई का हिसाब-किताब संभालता था. अतीक के कहने पर वह उमर के साथ मिलकर लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित अग्रवाल को अगवा करके देवरिया जेल ले गया था.

सीबीआई ने मामले की जांच की. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लखनऊ जेल भेज दिया गया. जफरउल्लाह के जेल जाने के बाद उसका बेटा आतिन जफर अतीक के बेटे असद के पास पहुंच गया और उसके इशारे पर काम करने लगा. वह अतीक के बेटे असद के साथ लखनऊ स्थित फ्लैट में ही रहकर उसके लिए काम करने लगा. पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में मददगार का अहम किरदार निभाने और पुलिस को गुमराह करने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. अब उसे जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Atiq Ashraf Murder Case : किसने लॉक की शूटर लवलेश तिवारी की फेसबुक प्रोफाइल?, एसआईटी कर रही जांच

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के दौरान जिस वक्त माफिया अतीक अहमद का बेटा असद धूमनगंज थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहा था, उसी समय लखनऊ में उसके मोबाइल और एटीएम का इस्तेमाल करने वाले उसके दोस्त पर भी पुलिस का शिकंजा कस चुका है. असद के इस दोस्त ने उमेश पाल हत्याकांड के वक्त लखनऊ में असद के एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकाले थे और उसी के साथ मोबाइल व एटीएम की खरीददारी करके पुलिस को गुमराह करने का काम किया था. असद के साथ मिलकर पुलिस को गुमराह करने और उमेश पाल हत्याकांड में मदद करने के आरोप में असद का ये दोस्त अब जेल जाएगा. धूमनगंज पुलिस इस मददगार को जेल भेज रही है.

प्रयागराज को दहलाने वाली घटना 24 फरवरी को हुई थी. जब अतीक अहमद गैंग के 6 शूटरों ने सरेआम सड़क पर बम और गोलियां चलाकर उमेश पाल की हत्या को अंजाम दिया था. इस दुस्साहसिक वारदात का जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो उसमें दिख रही बमबाजी व फायरिंग को देखकर हर कोई दंग रह गया. सीसीटीवी फुटेज देखकर लोगों को यह लग रहा था कि किसी फिल्म का सीन है. लेकिन, जिस समय यह घटना हो रही थी, बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद सड़क से घर के अंदर तक दौड़ाकर उमेश पाल पर गोलियां दाग रहा था. उसी समय लखनऊ में उसके एटीएम कार्ड से कैश निकाला जा रहा था. इसके साथ ही उसके कार्ड और मोबाइल से पेमेंट करके खरीददारी की जा रही थी. जिससे कि असद का नाम आने पर बताया जा सके कि वो तो उस वक्त लखनऊ में था. इसका सबूत था एटीएम से निकाला गया कैश और उसके मोबाइल की लखनऊ में लोकेशन होना.

पुलिस को गुमराह करने की थी योजना

उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने वालों को यह पता था कि उसकी हत्या के बाद अतीक के परिवार वालों का नाम आना तय है. अतीक के दो बेटे जेल में हैं और दो नाबालिग हैं. ऐसे में सिर्फ असद का नाम ही आएगा. यही कारण था कि घटना के समय असद का मोबाइल और एटीएम कार्ड लखनऊ में रखवा दिया गया. साथ ही घटना के समय ही उसके एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकाले गए और सामान का भी पेमेंट किया गया. साथ ही मोबाइल की लोकेशन भी लखनऊ में दिखाई गई थी, जिससे घटना के बाद आसानी से यह साबित किया जा सके कि वारदात के समय असद प्रयागराज में नहीं, बल्कि लखनऊ में था. यही वजह थी कि असद का नाम आने के बाद जब पुलिस ने अतीक अहमद के घर पर छापेमारी की तो उसके नाबालिग बेटों ने भी असद के लखनऊ में होने की बात कही थी.

सीसीटीवी फुटेज में असद के दिखने के बाद पुलिस ने जब असद की लोकेशन ट्रेस की तो वह लखनऊ में मिली थी. क्योंकि उसका मोबाइल लखनऊ में था और एटीएम से कैश निकाले जाने के बाद उसके लखनऊ में होने का एक और साक्ष्य मिला. लेकिन, जब वारदात का सीसीटीवी सामने आया और उसमें असद साफ-साफ दिख रहा था. तब पुलिस ने उस एटीएम की सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि असद के एटीएम से किसी और ने कैश निकाला है. उसके बाद तलाशी में असद का मोबाइल भी लखनऊ स्थित उसके फ्लैट से मिल गया था.

आतिन जफर का पिता भी अतीक का गुर्गा है और जेल में है

आतिन जफर का पिता भी अतीक अहमद गैंग के लिए ही काम करता था. जो अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर के साथ लखनऊ के बिल्डर मोहित अग्रवाल को अगवा करके देवरिया जेल में ले जाने और मारने-पीटने व धमकाने के केस में आरोपी है. वह इस वक्त जेल में बंद है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अतीक के घर के पास रहने वाला जफरउल्लाह अतीक के लिए काम करता था. वो अतीक अहमद की काली कमाई का हिसाब-किताब संभालता था. अतीक के कहने पर वह उमर के साथ मिलकर लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित अग्रवाल को अगवा करके देवरिया जेल ले गया था.

सीबीआई ने मामले की जांच की. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लखनऊ जेल भेज दिया गया. जफरउल्लाह के जेल जाने के बाद उसका बेटा आतिन जफर अतीक के बेटे असद के पास पहुंच गया और उसके इशारे पर काम करने लगा. वह अतीक के बेटे असद के साथ लखनऊ स्थित फ्लैट में ही रहकर उसके लिए काम करने लगा. पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में मददगार का अहम किरदार निभाने और पुलिस को गुमराह करने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. अब उसे जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Atiq Ashraf Murder Case : किसने लॉक की शूटर लवलेश तिवारी की फेसबुक प्रोफाइल?, एसआईटी कर रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.