ETV Bharat / bharat

बांके बिहारी दर्शन के लिए 4KM लंबी लाइन : दो महिलाएं बेहोश होकर गिरीं, मौत - बांके बिहारी मंदिर भीड़ महिलाएं मौत

मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के बाहर लंबी लाइन में लगीं दो महिलाओं की मौत हो गई. बताते हैं कि दोनों भीड़ का दबाव नहीं सहन कर सकीं.

fd
fd
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 6:20 AM IST

मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के बाहर लंबी लाइन में लगीं दो महिलाओं की मौत हो गई.

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इसमें मंदिर के पास लाइन में लगीं दो महिला श्रद्धालुओं की अचानक तबियत बिगड़ गई. दोनों महिलाएं वहीं गिर पड़ीं. बेहोशी की हालत में दोनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि भीड़ का दबाव महिलाएं सहन नहीं कर सकीं और उनकी मौत हो गई.

वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि करीब 4 किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे थे. रविवार शाम 4.30 बजे लाइन में लगी दो महिला श्रद्धालुओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बीमार महिलाओं को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. एक महिला की शिनाख्त अंजलि गुप्ता (62) वर्ष के के रूप में हुई है. जबकि दूसरी महिला का शव परिजन ले गए. बताया जा रहा कि दोनों महिलाएं भीड़ का दबाव नहीं सहन कर सकीं.

भीड़ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

शनिवार और रविवार को बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं नए साल की शुरुआत को लेकर भी श्रद्धालुओं का रुझान धार्मिक स्थल को लेकर बढ़ता ही जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं भी फेल हो जा रही हैं. जिला प्रशासन ने मंदिर के आसपास के इलाकों में अतिरिक्त प्रवेश द्वार के साथ निकासी द्वार भी बनाए हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण लंबी लाइन लग रही है.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर का सपना पूरा हुआ, काशी-मथुरा में भी कोर्ट से बाहर अयोध्या ढांचे जैसे काम किए जा सकते हैं : विनय कटियार

यह भी पढ़ें : साल भर पहले पुलिस की नौकरी छोड़ कृष्ण की मूर्ति संग लिए थे सात फेरे, अब वृंदावन में मनाई सालगिरह

मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के बाहर लंबी लाइन में लगीं दो महिलाओं की मौत हो गई.

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इसमें मंदिर के पास लाइन में लगीं दो महिला श्रद्धालुओं की अचानक तबियत बिगड़ गई. दोनों महिलाएं वहीं गिर पड़ीं. बेहोशी की हालत में दोनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि भीड़ का दबाव महिलाएं सहन नहीं कर सकीं और उनकी मौत हो गई.

वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि करीब 4 किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे थे. रविवार शाम 4.30 बजे लाइन में लगी दो महिला श्रद्धालुओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बीमार महिलाओं को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. एक महिला की शिनाख्त अंजलि गुप्ता (62) वर्ष के के रूप में हुई है. जबकि दूसरी महिला का शव परिजन ले गए. बताया जा रहा कि दोनों महिलाएं भीड़ का दबाव नहीं सहन कर सकीं.

भीड़ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

शनिवार और रविवार को बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं नए साल की शुरुआत को लेकर भी श्रद्धालुओं का रुझान धार्मिक स्थल को लेकर बढ़ता ही जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं भी फेल हो जा रही हैं. जिला प्रशासन ने मंदिर के आसपास के इलाकों में अतिरिक्त प्रवेश द्वार के साथ निकासी द्वार भी बनाए हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण लंबी लाइन लग रही है.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर का सपना पूरा हुआ, काशी-मथुरा में भी कोर्ट से बाहर अयोध्या ढांचे जैसे काम किए जा सकते हैं : विनय कटियार

यह भी पढ़ें : साल भर पहले पुलिस की नौकरी छोड़ कृष्ण की मूर्ति संग लिए थे सात फेरे, अब वृंदावन में मनाई सालगिरह

Last Updated : Dec 25, 2023, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.