ETV Bharat / bharat

Mumbai : मां के साथ सो रही दो महीने की बच्ची का अपहरण - दो महीने की बच्ची का अपहरण

मुंबई पुलिस ने उस अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर दो महीने की बच्ची को किडनैप करने का आरोप है. पुलिस ने उसका नाम मो. हनीफ बताया है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बच्ची को ले जाते हुए दिख रहा है.

mumbai police
मुंबई पुलिस
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 11:56 AM IST

Updated : Oct 27, 2022, 12:11 PM IST

मुंबई : पुलिस की मुस्तैदी से एक बच्ची का किडनैपर पकड़ा गया. मुंबई पुलिस ने किडनैपर को ट्रेस करने के लिए आठ टीमें बनाईं थीं. बच्ची को उसकी मां के हवाले कर दिया गया है.

  • #UPDATE | Mohd Hanif Sheikh (pic 1 - CCTV visual), accused in the kidnapping of a 2-month-old infant arrested by Azad Maidan Police. The infant has been handed over to her family (pic 2). The Police had formed 8 teams to nab the accused and recover the child: Mumbai Police pic.twitter.com/5KBlEDTUba

    — ANI (@ANI) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि मो. हनीफ नाम के एक व्यक्ति ने दो महीने की बच्ची को उस समय उठा लिया, जब वह अपनी मां के साथ सो रही थी. उसे सेंट जेवियर स्कूल मुंबई के पास वाली सड़क से किडनैप किया गया था. आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आठ टीमों का गठन किया था, ताकि जल्द से जल्द बच्ची को ढूंढा जा सके. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में आरोपी को देखा जा सकता है. वह बच्ची को उठाकर ले जा रहा है. पुलिस ने बच्ची को उसकी मां के पास सुपुर्द कर दिया है.

(ANI)

मुंबई : पुलिस की मुस्तैदी से एक बच्ची का किडनैपर पकड़ा गया. मुंबई पुलिस ने किडनैपर को ट्रेस करने के लिए आठ टीमें बनाईं थीं. बच्ची को उसकी मां के हवाले कर दिया गया है.

  • #UPDATE | Mohd Hanif Sheikh (pic 1 - CCTV visual), accused in the kidnapping of a 2-month-old infant arrested by Azad Maidan Police. The infant has been handed over to her family (pic 2). The Police had formed 8 teams to nab the accused and recover the child: Mumbai Police pic.twitter.com/5KBlEDTUba

    — ANI (@ANI) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि मो. हनीफ नाम के एक व्यक्ति ने दो महीने की बच्ची को उस समय उठा लिया, जब वह अपनी मां के साथ सो रही थी. उसे सेंट जेवियर स्कूल मुंबई के पास वाली सड़क से किडनैप किया गया था. आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आठ टीमों का गठन किया था, ताकि जल्द से जल्द बच्ची को ढूंढा जा सके. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में आरोपी को देखा जा सकता है. वह बच्ची को उठाकर ले जा रहा है. पुलिस ने बच्ची को उसकी मां के पास सुपुर्द कर दिया है.

(ANI)

Last Updated : Oct 27, 2022, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.