ETV Bharat / bharat

अक्षय तृतीया पर ट्रस्ट ने जारी की अयोध्या राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें और वीडियो

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में जारी की हैं, जिसमें मंदिर निर्माण की अब तक की प्रगति दिखाई दे रही है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 6:57 PM IST

अयोध्याः अक्षय तृतीया की पवित्र तिथि के मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया है. पूर्व की तरह इस बार भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें मंदिर निर्माण की अब तक की प्रगति दिखाई दे रही है.

राम मंदिर निर्माण का जारी किया गया वीडियो.

इन तस्वीरों के जरिए ट्रस्ट ने राम भक्तों को यह बताने का प्रयास किया है कि बहुप्रतीक्षित राम मंदिर का निर्माण कितने तीव्र गति से हो रहा है. पहले भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर की बुनियाद डालने से लेकर अभी तक के कार्य की प्रगति से समय-समय पर मीडिया को और राम भक्तों को अवगत कराया गया है.

ट्रस्ट द्वारा जारी किए गए फोटो के कैप्शन में ट्रस्ट ने लिखा है 'कोटि-कोटि राम भक्तों द्वारा शताब्दी तक किए गए अनवरत संघर्ष की रणनीति के रूप में भगवान श्री राम लला का भव्य मंदिर अब ले रहा है आकार'. इसके कैप्शन के साथ ट्रस्ट ने फोटो और 2 मिनट 30 सेकंड का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें मंदिर निर्माण की ताजा स्थिति दिखाई दे रही है. फोटो और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्राउंड फ्लोर पर चल रहे मंदिर निर्माण के कार्य में मंदिर की छत डालने का कार्य तेज गति से चल रहा है. बाकी चारों तरफ से पिलर और दीवार उठाने का काम पूरा हो चुका है. जाहिर तौर पर तय समय सीमा पर यह काम पूरा हो जाए इसके लिए कार्यदाई संस्था दिन-रात परिश्रम कर रही है.

पढ़ेंः रामलला के लिए अयोध्या पहुंचा 156 देशों की नदियों का जल, कल होगा अभिषेक, रक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद

अयोध्याः अक्षय तृतीया की पवित्र तिथि के मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया है. पूर्व की तरह इस बार भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें मंदिर निर्माण की अब तक की प्रगति दिखाई दे रही है.

राम मंदिर निर्माण का जारी किया गया वीडियो.

इन तस्वीरों के जरिए ट्रस्ट ने राम भक्तों को यह बताने का प्रयास किया है कि बहुप्रतीक्षित राम मंदिर का निर्माण कितने तीव्र गति से हो रहा है. पहले भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर की बुनियाद डालने से लेकर अभी तक के कार्य की प्रगति से समय-समय पर मीडिया को और राम भक्तों को अवगत कराया गया है.

ट्रस्ट द्वारा जारी किए गए फोटो के कैप्शन में ट्रस्ट ने लिखा है 'कोटि-कोटि राम भक्तों द्वारा शताब्दी तक किए गए अनवरत संघर्ष की रणनीति के रूप में भगवान श्री राम लला का भव्य मंदिर अब ले रहा है आकार'. इसके कैप्शन के साथ ट्रस्ट ने फोटो और 2 मिनट 30 सेकंड का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें मंदिर निर्माण की ताजा स्थिति दिखाई दे रही है. फोटो और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्राउंड फ्लोर पर चल रहे मंदिर निर्माण के कार्य में मंदिर की छत डालने का कार्य तेज गति से चल रहा है. बाकी चारों तरफ से पिलर और दीवार उठाने का काम पूरा हो चुका है. जाहिर तौर पर तय समय सीमा पर यह काम पूरा हो जाए इसके लिए कार्यदाई संस्था दिन-रात परिश्रम कर रही है.

पढ़ेंः रामलला के लिए अयोध्या पहुंचा 156 देशों की नदियों का जल, कल होगा अभिषेक, रक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.