लक्सर (हरिद्वार): लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी एक महिला को दहेज की मांग को लेकर तीन तलाक दे दिया गया. इस घटना के बाद महिला ने राज्य महिला आयोग से शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने ससुरावालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
महिला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की रहने वाली है. महिला का कहना है कि पांच साल पहले उसकी शादी मोहतरम नाम के शख्स के साथ हुई थी. मोहतरम हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गढ़गांव में रहता है. निकाह के वक्त भी पीड़िता के परिवार ने दहेज में काफी सामान दिया था, लेकिन तभी से उसके ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे.
धीरे-धीरे दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. उसका पति और अन्य ससुरालवाले दहेज में एक लाख नकद और कार मांग रहे थे. बार-बार इसको लेकर महिला को परेशान किया जाता था. इस बीच महिला का बेटे भी हुआ, लेकिन ससुराल की तरफ से प्रताड़ित किया जाता रहा.
और पढ़ें- 'सजन बेवफा' ने निकाह के 5 दिन बाद दे दिया ट्रिपल तलाक, पीड़िता मांगे न्याय
महिला ने आरोप लगाया है कि 25 मार्च 2022 को उसके पति मोहतरम के साथ ससुर याकूब, सास सबरीम, ननद शबाना, नंदोई फुरकान और अयूब उसके कमरे में घुस आए और कहने लगे कि जब तक दहेज नहीं आएगा वो ससुराल में नहीं रह सकती. कई मिन्नतें करने पर भी उसे मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया और इसी दौरान उसके पति ने तीन तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया.
इस घटना के बाद महिला अपने मायके पहुंची और पूरी बात बताई. आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने पर भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया. अब महिला आयोग के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति मोहतरम समेत सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने जानकारी दी कि राज्य महिला आयोग के निर्देश पर केस फाइल किया गया है. फिलहाल मामले की जांच हो रही है.