विजयवाड़ा: इस साल की बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा फिल्म 'आरआरआर' के रिलीज की पूरे भारत में पूरे भारत में धूम है. इसी को लेकर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के श्रीकाकुलम में एक फिल्म थियेटर ने दर्शकों को स्क्रीन के बहुत करीब जाने से रोकने के लिए कांटेदार तार और बाड़ लगा दिए. यहां के सूर्य महल थिएटर ने दर्शकों को स्क्रीन के करीब जाने से रोकने के लिए एक बाड़ लगाई है. थिएटर मैनेजर धनंबाबू ने कहा कि दर्शकों को स्क्रीन के पास जाने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है.
इसके अतिरिक्वित, विजयवाड़ा के अन्नपूर्णा थिएटर में स्क्रीन को भीड़ से बचाने के लिए प्लाईवुड पर कीलों को लगाकर स्क्रीन के पास रखा गया है. फ्लाईवुड पर कीलों वाले बोर्ड की तस्वीरें पोस्ट करने के बाद अन्नपूर्णा थिएटर के संचालक की पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो गई. कहा जा रहा है कि, थिएटर संचालक चाहते हैं कि फिल्म देखने आने वाले लोग स्क्रिन के पास न जाएं और बिना किसी दिक्कत के फिल्म का आनंद ले सकें.
यह भी पढ़ें-RRR देख जूनियर NTR ने बताया कैसी है फिल्म, 8 हजार स्क्रीन्स पर हुई रिलीज!
बता दें कि फिल्म 'आरआरआर' में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे नामचीन सितारे हैं. बाहूबली फेम एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म आज रिलीज हुई है जिसे लोगों की तरफ से जोरदार रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. इससे पहले अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म 'पुष्पा' की रिलीज के दौरान प्रशासन को फैंस के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जिसे देखते हुए विजयवाड़ा के थिएटर संचालकों ने यह निर्णय लिया.