हैदराबाद: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने टीम के एलान को लेकर डेडलाइन जारी की थी. डेडलाइन के मुताबिक, 10 सितंबर तक टीम की घोषणा हो जानी चाहिए.
ऐसे में बीसीसीआई भी अगले सप्ताह अपनी टीम की घोषणा करनी वाली है. 6 या 7 सितंबर को चयनकर्ता टी-20 विश्व कप के लिए टीम का चयन करने बैठेंगे. इससे पहले जान लीजिए कि कौन से खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको स्क्वाड में मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Ind vs Eng 4th Test: इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया
बता दें, भारतीय टीम के पास 11-12 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको सीधे बिना किसी न-नुकुर के 15 सदस्यीय टीम में प्रवेश मिलेगा. क्योंकि आईसीसी इवेंट्स के लिए 15 सदस्यीय टीम ही घोषित की जाती है.
हालांकि, कोरोना की परेशानियों को देखते हुए हर एक क्रिकेट बोर्ड को करीब आधा दर्जन खिलाड़ियों को साथ रखने की अनुमति है, जो रिप्लेसमेंट के तौर पर कभी भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे और वे टी-20 विश्व कप के लिए बायो-बबल में रहेंगे. यही कारण है कि बीसीसीआई भी कम से कम तीन रिजर्व खिलाड़ियों को रख सकती है.
यह भी पढ़ें: तालिबान का खौफ! जान बचाने के लिए इधर-उधर भटक रही अफगान की महिला फुटबॉल टीम
अब जानिए कि वे कौन से खिलाड़ी हैं, जिनको सीधे टी-20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी है. इनमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, विकेट कीपर ऋषभ पंत, आलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, स्पिनर युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है.
इन खिलाड़ियों को बिना किसी अगर-मगर के टीम में जगह मिलने वाली है, लेकिन अन्य चार खिलाड़ी कौन होंगे, इसके लिए कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं को तय करना होगा.
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स के बारे में सोचें, लीड्स को भूल जाएं : शास्त्री
संभावित खिलाड़ियों की बात करें तो अन्य चार खिलाड़ियों में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज दीपक चाहर, मुहम्मद सिराज और स्पिनर के तौर पर आर अश्विन को देखा जा रहा है.
वहीं, अगर रिजर्व खिलाड़ियों की बात करें तो बीसीसीआई कम से कम तीन या फिर पांच खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर रखना चाहेगी. अगर तीन खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर टीम अपने साथ रखेगी तो संभावित रूप से ये खिलाड़ी इशान किशन, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर हो सकते हैं.
वहीं, अगर टीम पांच रिजर्व खिलाड़ियों को रखना चाहेगी तो फिर इनके अलावा शिखर धवन और शार्दुल ठाकुर को भी टी-20 विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है.
T-20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम:
केएल राहुल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मुहम्मद सिराज और आर अश्विन.
रिजर्व खिलाड़ी: वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन, राहुल चाहर, शिखर धवन और शार्दुल ठाकुर.