नई दिल्ली : दिल्ली से सिडनी जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में अचानक तेज झटके लगने लगे, इसके कारण यात्रियों को चोटें आई हैं. बताया जाता है कि मौसम में खराबी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि किसी भी यात्री को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी.
दिल्ली से सिडनी जा रहे एयर इंडिया के विमान को खराब मौसम का सामना करना पड़ा. अधिकारी ने बताया, 'उड़ान के दौरान सात यात्रियों ने नसों में खिंचाव की समस्या होने की जानकारी दी. विमान में मौजूद कर्मियों ने यात्रियों के रूप में यात्रा कर रहे एक डॉक्टर और एक नर्स की सहायता से प्राथमिक चिकित्सा किट का उपयोग करते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया.' उन्होंने बताया कि सिडनी में एयर इंडिया के हवाईअड्डे के प्रबंधक ने विमान के उतरने पर चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की और केवल तीन यात्रियों ने चिकित्सा सहायता ली.
डीजीसीए के मुताबिक एयर इंडिया B787-800 विमान VT-ANY ऑपरेटिंग फ्लाइट AI-302 को गंभीर अशांति का सामना करना पड़ा. बता दें कि इससे पहले नागपुर से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के विमान में एक बिच्छू के द्वारा एक यात्री को काट लिया गया था. हालांकि किसी विमान में बिच्छू द्वारा काट लिए जाने का एकदम अलग मामला था. इस बारे में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया था कि 23 अप्रैल को विमान संख्या 630 में एक यात्री को बिच्छू के डंक मारने की घटना सामने है. वहीं घटना में बिच्छू काटने से घायल हुई महिला यात्री को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था.
ये भी पढ़ें - Misbehaviour in Flight: दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में क्रू मेंबर्स से मारपीट, यात्री पर लगा दो साल का बैन
(इनपुट-एजेंसी)