अमेठी: वाराणसी के सुमेरू पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य नरेंद्रानन्द सरस्वती ने अमेठी में विवादित बयान दिया है. कहा कि भारत सरकार को मिलिट्री शासन लगाकर कश्मीर पर कब्जा कर लेना चाहिए. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. इस पर सिर्फ भारत का ही अधिकार है. जगत गुरु ने कहा कि कश्मीर तब ही अमन चैन आ सकता है जब एक हिन्दू के मरने पर 50 संप्रदाय विशेष के लोगों को मारा जाए.
जगत गुरु शंकराचार्य ने मंगलवार को अमेठी के श्री शंकर बूढ़े बाबा मंदिर का दर्शन कर विश्व शांति की कामना की. मंदिर में पूजन के बाद मीडिया से बात करते हुए जगत गुरु ने कहा कि सेनाओं को विशेषाधिकार मिलना चाहिए. उन्होंने चीन पर तंज कसते हुए कहा कि जो उसकी वक्र दृष्टि हमारे देश पर पड़ती है, सेना को विशेषाधिकार मिल जाए तो चीन और पाकिस्तान से हमारा देश सुरक्षित हो जाएगा.
जगत गुरु ने कश्मीर में अमन चैन कायम करने के लिए एक अनोखी सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि कश्मीर में यदि संप्रदाय विशेष के लोग एक हिंदू को मरते हैं तो सेना को विशेषाधिकार होना चाहिए कि वो उनके 50 लोग मारे. उन्होंने अयोध्या में राम लला के बाद काशी मथुरा में मंदिर निर्माण के सवाल को लेकर कहा कि जब समय आएगा और भगवान की कृपा होगी तो वहां पर भी मंदिर बन जाएगा. बिना समय और भगवत कृपा के कोई काम नहीं होता है. उन्होंने आगे कहा कि सपा सरकार में ज्ञान व्यापी पर प्रतिबंध लग गया था. अब ज्ञानवापी में योगी सरकार को संप्रदाय विशेष के लोगों का प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए, जहां भगवान विशेश्वर मिले हैं. इसके साथ ही वहां ज्योतिर्लिंग का पूजा पाठ कराना शुरू कर देना चाहिए.