ETV Bharat / bharat

प. बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, खिड़की के शीशे में आई दरार - ट्रेन पर पथराव

भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना पर रोष प्रकट किया है और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे टीएमसी की साजिश करार दिया है.

Stones pelted at Vande Bharat express
प. बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, खिड़की के शीशे में आई दरार
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 10:03 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हाल ही शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवार को पथराव की घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर मालदा जिले के कुमारगंज के पास पत्थर फेंके गए. बताया गया है कि पत्थर लगने से ट्रेन के C-13 कोच के गेट के शीशे में दरार भी आ गई.

इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे टीएमसी की साजिश करार दिया है. केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है. इसी कड़ी में देश में में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं.

भारतीय रेलवे ने घटना का संज्ञान लेते हुए बताया कि रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुख्य दरवाजे का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. इस वजह से ट्रेन लेट नहीं हुई.

30 दिसंबर को शुरू हुआ था संचालन
बता दें, 30 दिसंबर, 2022 को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका विधिवत संचालन शुरू किया था, लेकिन संचालन के 2 दिन बाद ही इस तरह की घटना का होना इसकी सुरक्षा पर कई सवाल खड़े करती है.

पढ़ें: पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव नहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

पढ़ें: एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन मवेशी से टकराई

वंदे भारत पहले भी बना है निशाना
वंदे भारत ट्रेन पर इस तरह के हमले पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी कई बार यह ट्रेन अराजक तत्वों का निशाना बनती रही है. 15 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे. इससे ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटा था. यह घटना दुर्ग और भिलाई स्टेशनों के बीच हुई थी.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हाल ही शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवार को पथराव की घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर मालदा जिले के कुमारगंज के पास पत्थर फेंके गए. बताया गया है कि पत्थर लगने से ट्रेन के C-13 कोच के गेट के शीशे में दरार भी आ गई.

इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे टीएमसी की साजिश करार दिया है. केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है. इसी कड़ी में देश में में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं.

भारतीय रेलवे ने घटना का संज्ञान लेते हुए बताया कि रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुख्य दरवाजे का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. इस वजह से ट्रेन लेट नहीं हुई.

30 दिसंबर को शुरू हुआ था संचालन
बता दें, 30 दिसंबर, 2022 को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका विधिवत संचालन शुरू किया था, लेकिन संचालन के 2 दिन बाद ही इस तरह की घटना का होना इसकी सुरक्षा पर कई सवाल खड़े करती है.

पढ़ें: पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव नहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

पढ़ें: एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन मवेशी से टकराई

वंदे भारत पहले भी बना है निशाना
वंदे भारत ट्रेन पर इस तरह के हमले पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी कई बार यह ट्रेन अराजक तत्वों का निशाना बनती रही है. 15 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे. इससे ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटा था. यह घटना दुर्ग और भिलाई स्टेशनों के बीच हुई थी.

Last Updated : Jan 3, 2023, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.