ETV Bharat / bharat

अखिलेश बोले- श्री राम के नाम पर अपमानित न करें, मुझे नहीं मिला आमंत्रण, कोरियर किया तो रसीद दीजिए - अखिलेश राम मंदिर निमंत्रण

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला है.

fd
fd
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 7:05 PM IST

लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में अपनी बात रखते अखिलेश यादव.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भगवान श्री राम के नाम पर हमें अपमानित न किया जाए. मुझे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण नहीं मिला है. अगर वह कहते हैं कि कोरियर से आमंत्रण पत्र भेजा है तो उसकी रसीद हमें दे दीजिए. कहा कि मैंने अपने घर में खोजबीन की है, लेकिन कोई आमंत्रण पत्र नहीं मिला है.

पिछले कई दिनों से राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में न जाने को लेकर अखिलेश पर बीजेपी लगातार हमलावर है. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा था कि सभी दलों के प्रमुख लोगों को आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. इसके जवाब में अखिलेश ने कहा था कि आमंत्रण पत्र नहीं मिला है और हम आलोक कुमार को जानते भी नहीं हैं. इसलिए आमंत्रण पत्र स्वीकार नहीं किया है.

इसके बाद से लगातार सपा प्रमुख पर हमले तेज हो गए हैं. जिसके बाद सपा कार्यालय में इस प्रकरण पर सफाई दी. कहा कि हमें अभी तक हमें आमंत्रण पत्र नहीं मिला है. अगर कोरियर के माध्यम से भेजा गया है तो हमें उसकी रसीद दीजिए. कहा कि भगवान श्री राम के नाम पर अपमानित मत करिए. अखिलेश ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर माल्यार्पण करने के बाद एक कैलेंडर का विमोचन किया. साथ ही समाजवादी कार्यकर्ता नदीम फारुकी द्वारा लिखी संघर्ष के 5 साल पुस्तक का विमोचन भी किया.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की और कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के अंतर्गत चुनाव मैदान में उतरने जा रही है. सीट शेयरिंग पर लगातार बातचीत जारी है. कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी जाति जनगणना की मांग एक बार फिर दोहराती है और भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास करने की जो बात कहती है, वह सिर्फ दिखावा है. भारतीय जनता पार्टी के राज में अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है और हर वर्ग के लोग परेशान हैं. आज कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है महंगाई बेरोजगारी से लोग परेशान हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की पुरानी मांग है जातिगत जनगणना हो. बीजेपी के विधायक भी चाहते हैं. आज नहीं कल तो जनगणना होगी. पीडीए की लड़ाई बिना जातीय जनगणना के पूरी नहीं होगी. सामाजिक न्याय तभी संभव है. कहा कि बीजेपी के पीछे उद्योगपति लोग हैं. उन्हीं के हिसाब से नीति बनती है. चुनाव को लेकर कहा कि सीट शेयरिंग की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव जा रहे हैं. 2022 और 2019 के आंकड़े हैं. अच्छी चर्चा होगी.

वाराणसी में बोले अखिलेश, जब राम बुलाएंगे तब अयोध्या जाएंगे

वाराणसी में सपा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे अखिलेश लोहता पहुंचे. यहां अखिलेश ने कहा कि यह सरकार इवेंट करके लाभ प्राप्त करती है क्योंकि आय दोगुनी कर नहीं सकती है. नौजवानों को नौकरी नहीं और महंगाई चरम पर है. अयोध्या जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा जब जय श्री राम बुलाएंगे तब जाएंगे.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : अखिलेश ने आमंत्रण ठुकराया तो सपा विधायक ने शामिल होने की जताई इच्छा

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले- भाजपा नकारात्मक राजनीति करने में माहिर, साजिश का देना है करारा जवाब

लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में अपनी बात रखते अखिलेश यादव.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भगवान श्री राम के नाम पर हमें अपमानित न किया जाए. मुझे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण नहीं मिला है. अगर वह कहते हैं कि कोरियर से आमंत्रण पत्र भेजा है तो उसकी रसीद हमें दे दीजिए. कहा कि मैंने अपने घर में खोजबीन की है, लेकिन कोई आमंत्रण पत्र नहीं मिला है.

पिछले कई दिनों से राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में न जाने को लेकर अखिलेश पर बीजेपी लगातार हमलावर है. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा था कि सभी दलों के प्रमुख लोगों को आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. इसके जवाब में अखिलेश ने कहा था कि आमंत्रण पत्र नहीं मिला है और हम आलोक कुमार को जानते भी नहीं हैं. इसलिए आमंत्रण पत्र स्वीकार नहीं किया है.

इसके बाद से लगातार सपा प्रमुख पर हमले तेज हो गए हैं. जिसके बाद सपा कार्यालय में इस प्रकरण पर सफाई दी. कहा कि हमें अभी तक हमें आमंत्रण पत्र नहीं मिला है. अगर कोरियर के माध्यम से भेजा गया है तो हमें उसकी रसीद दीजिए. कहा कि भगवान श्री राम के नाम पर अपमानित मत करिए. अखिलेश ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर माल्यार्पण करने के बाद एक कैलेंडर का विमोचन किया. साथ ही समाजवादी कार्यकर्ता नदीम फारुकी द्वारा लिखी संघर्ष के 5 साल पुस्तक का विमोचन भी किया.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की और कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के अंतर्गत चुनाव मैदान में उतरने जा रही है. सीट शेयरिंग पर लगातार बातचीत जारी है. कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी जाति जनगणना की मांग एक बार फिर दोहराती है और भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास करने की जो बात कहती है, वह सिर्फ दिखावा है. भारतीय जनता पार्टी के राज में अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है और हर वर्ग के लोग परेशान हैं. आज कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है महंगाई बेरोजगारी से लोग परेशान हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की पुरानी मांग है जातिगत जनगणना हो. बीजेपी के विधायक भी चाहते हैं. आज नहीं कल तो जनगणना होगी. पीडीए की लड़ाई बिना जातीय जनगणना के पूरी नहीं होगी. सामाजिक न्याय तभी संभव है. कहा कि बीजेपी के पीछे उद्योगपति लोग हैं. उन्हीं के हिसाब से नीति बनती है. चुनाव को लेकर कहा कि सीट शेयरिंग की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव जा रहे हैं. 2022 और 2019 के आंकड़े हैं. अच्छी चर्चा होगी.

वाराणसी में बोले अखिलेश, जब राम बुलाएंगे तब अयोध्या जाएंगे

वाराणसी में सपा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे अखिलेश लोहता पहुंचे. यहां अखिलेश ने कहा कि यह सरकार इवेंट करके लाभ प्राप्त करती है क्योंकि आय दोगुनी कर नहीं सकती है. नौजवानों को नौकरी नहीं और महंगाई चरम पर है. अयोध्या जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा जब जय श्री राम बुलाएंगे तब जाएंगे.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : अखिलेश ने आमंत्रण ठुकराया तो सपा विधायक ने शामिल होने की जताई इच्छा

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले- भाजपा नकारात्मक राजनीति करने में माहिर, साजिश का देना है करारा जवाब

Last Updated : Jan 12, 2024, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.