नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने रायबरेली में वोटिंग से पहले योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान मचे हाहाकार का जिक्र कर सोनिया ने कहा कि अस्पतालों में सुविधाएं न होने के कारण कई लोगों को परिजनों को खोना पड़ा.
गौरतलब है कि यूपी का रायबरेली जिला काफी समय से वीआईपी और गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी स्वयं रायबरेली की सांसद हैं. यूपी के चौथे चरण में रायबरेली समेत यूपी के नौ जिलों की 60 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
सोनिया गांधी ने योगी सरकार के अलावा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को लापरवाह करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता का बोझ हल्का करने के बजाय, जनता की मेहनत से बनी सरकारी कंपनियों को कौड़ियों के भाव बेच दिया. उन्होंने कहा कि रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है.
वर्चुअल रैली में भाजपा पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा कि भाजपा की सरकार में नौजवानों को घर में बैठने को मजबूर कर दिया, न सुरक्षा दी, न नौकरियां दी. सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को कांग्रेस के प्रत्याशी को बढ़-चढ़कर वोट देने की अपील की और कहा, कोरोना काल में कांग्रेस की ओर से की गई सारी कोशिशों पर भाजपा ने पाबंदी लगा दी.
उन्होंने कहा, यूपी में भाजपा ने न तो युवाओं को रोजगार दिया और न ही कोई राहत. महंगाई की मार से महिलाओं को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन में लोगों का ध्यान नहीं रखा गया. देश के किसान परेशान हैं.
यह भी पढ़ें- जनता सपा से खफा, करेगी दफा, अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफा : अनुराग ठाकुर
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि सरकारी कंपनियों को कौड़ियों के दाम बेच दिया गया. लिहाजा अब जनता महंगाई से जनता परेशान है. हमने मनरेगा कानून बनाकर लोगों को रोजगार का अधिकार दिया था. दोनों मोदी, योगी सरकार गैर-जिम्मेदार है इन्होंने जनता को राहत नहीं दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी रायबरेली क्षेत्र के लिए कई विकास योजनाएं लेकर आई लेकिन मोदी-योगी सरकार ने उन सभी पर रोक लगा दी. रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार किया गया.
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : प्रियंका गांधी का डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान
उन्होंने कहा, 'आपने 5 साल ऐसी सरकार देखी, जिसने अलगाव पैदा करने के अलावा कोई काम नहीं किया. 12 लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली हैं लेकिन सरकार उन पदों को नहीं भर रही है. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि घर चलाना मुश्किल हो गया है.
यह भी पढ़ें- ashwani kumar resignation : 'कांग्रेस की अंतर्कलह के आरोप गलत नहीं, पंजाब में AAP को बढ़त'
उन्होंने कहा, यूपी में कांग्रेस पार्टी एक नया विजन लेकर आई है. हमने महिलाओं के लिए शक्ति विधान, युवाओं के लिए भर्ती विधान और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उन्नति विधान तैयार किया है. प्रियंका गांधी ने 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिये हैं. उत्तर प्रदेश के हक की लड़ाई लड़ते हुए हमारे 18,000 कार्यकर्ता जेल भेजे गए.