ETV Bharat / bharat

जानिए, कौन हैं योगी मंत्रिमंडल के इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी ? - single muslim minister of yogi cabinet

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल के नामों में जहां बहुत सारे नामों पर चर्चा हो रही थी. वहीं, सबकी निगाहें मुस्लिम चेहरे पर भी थी. हालांकि सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंस पिछली सरकार में मंत्री रहे मोहसिन रजा के नाम पर थी, लेकिन भाजपा ने बड़े दिग्गजों के साथ उनकी भी छुट्टी कर दी और अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री दानिश आजाद अंसारी को मंत्री बनाकर सबको चौंका दिया.

single muslim minister of yogi cabinet
single muslim minister of yogi cabinet
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 6:41 PM IST

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री शामिल किए गए हैं. इस मंत्रिमंडल में मुस्लिम समुदाय से सिर्फ एक मंत्री बनाया गया. शपथ ग्रहण से पहले यह माना जा रहा था कि पिछली सरकार में मंत्री रहे मोहसिन रजा जरूर नई कैबिनेट में शामिल होंगे. मगर बीजेपी ने नए मुस्लिम चेहरे को सामने लाकर सबको चौंका दिया. बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री दानिश आजाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया और उन्हें राज्यमंत्री बनाया. शपथ ग्रहण करने के बाद दानिश आजाद ने जय हिंद बोलकर जन समुदाय का अभिवादन किया.

दानिश आजाद अंसारी सुन्नी मुस्लिम समाज से आते हैं. वह बलिया के निवासी है और ABVP में सक्रिय रहे हैं. दानिश आजाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति करते रहे हैं. जिसके बाद भाषा समिति में उन्हें सदस्य पद से नवाजा गया था. वह फकरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के भी सदस्य बनाए गए थे. इसी के बाद उनके काम को देखते उन्हें संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश महामंत्री बनाया. जिसके बाद उन्होंने सूबे के तमाम जनपदों का दौरा कर मुस्लिम समाज को पार्टी से जोड़ने का काम किया. यही वजह रही कि 2017 के मुकाबले 2022 के चुनाव में भाजपा को मुस्लिम वोटों में बढ़त मिली. माना जाता है कि यूपी के 8 फीसदी मुसलमानों ने बीजेपी को वोट दिया है.

दानिश आजाद को संगठन में मजबूत पकड़ के साथ ही मीडिया में पार्टी का बेहतरीन पक्ष रखने का भी मौका मिला. दानिश को राज्यमंत्री मोहसिन रजा की जगह पर तरजीह दी गई है. मंत्री दानिश आजाद की मुस्लिम समाज के साथ ही युवाओं में भी बेहतरीन पकड़ है. दानिश आजाद अंसारी सीएम योगी के करीबी माने जाते हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2009 में बीकॉम करने वाले दानिश पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से भी मास्टर डिग्री ले चुके हैं. योगी सरकार के पिछले मंत्रिमंडल के एकमात्र मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा शिया समुदाय से थे. जबकि दानिश अंसारी सुन्नी बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं.

पढ़ें : यूपी में फिर योगी राज, दो डिप्टी सीएम बने, नये चेहरों को मिली जगह तो कुछ मंत्रियों की हुई छुट्टी

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री शामिल किए गए हैं. इस मंत्रिमंडल में मुस्लिम समुदाय से सिर्फ एक मंत्री बनाया गया. शपथ ग्रहण से पहले यह माना जा रहा था कि पिछली सरकार में मंत्री रहे मोहसिन रजा जरूर नई कैबिनेट में शामिल होंगे. मगर बीजेपी ने नए मुस्लिम चेहरे को सामने लाकर सबको चौंका दिया. बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री दानिश आजाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया और उन्हें राज्यमंत्री बनाया. शपथ ग्रहण करने के बाद दानिश आजाद ने जय हिंद बोलकर जन समुदाय का अभिवादन किया.

दानिश आजाद अंसारी सुन्नी मुस्लिम समाज से आते हैं. वह बलिया के निवासी है और ABVP में सक्रिय रहे हैं. दानिश आजाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति करते रहे हैं. जिसके बाद भाषा समिति में उन्हें सदस्य पद से नवाजा गया था. वह फकरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के भी सदस्य बनाए गए थे. इसी के बाद उनके काम को देखते उन्हें संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश महामंत्री बनाया. जिसके बाद उन्होंने सूबे के तमाम जनपदों का दौरा कर मुस्लिम समाज को पार्टी से जोड़ने का काम किया. यही वजह रही कि 2017 के मुकाबले 2022 के चुनाव में भाजपा को मुस्लिम वोटों में बढ़त मिली. माना जाता है कि यूपी के 8 फीसदी मुसलमानों ने बीजेपी को वोट दिया है.

दानिश आजाद को संगठन में मजबूत पकड़ के साथ ही मीडिया में पार्टी का बेहतरीन पक्ष रखने का भी मौका मिला. दानिश को राज्यमंत्री मोहसिन रजा की जगह पर तरजीह दी गई है. मंत्री दानिश आजाद की मुस्लिम समाज के साथ ही युवाओं में भी बेहतरीन पकड़ है. दानिश आजाद अंसारी सीएम योगी के करीबी माने जाते हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2009 में बीकॉम करने वाले दानिश पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से भी मास्टर डिग्री ले चुके हैं. योगी सरकार के पिछले मंत्रिमंडल के एकमात्र मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा शिया समुदाय से थे. जबकि दानिश अंसारी सुन्नी बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं.

पढ़ें : यूपी में फिर योगी राज, दो डिप्टी सीएम बने, नये चेहरों को मिली जगह तो कुछ मंत्रियों की हुई छुट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.