ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: एसआईए ने तीन आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट - जम्मू कश्मीर

कुछ समय पहले राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) (State Investigative Agency) ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. अब एसआईए (SIA) ने इन तीनों आतंकियों के खिलाफ एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है.

एसआईए
एसआईए
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 10:45 PM IST

बारामुला (जम्मू-कश्मीर): राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) (State Investigative Agency) ने आज बारामूला की एक अदालत में दो नाबालिग लड़कों सहित तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. इन लोगों को पुलिस ने छापेमारी के दौरान हथियारों के साथ गिरफ्तार किए जाने का दावा किया था. एसआईए (SIA) के मुताबिक, उपरोक्त आरोपियों को पुलिस ने सोपोर के तारजो इलाके में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है और ये तीनों आरोपी इलाके में हमले की योजना बना रहे थे.

इन आरोपियों में दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं. इनमें से एक आतंकी की पहचान ताहिर निसार शेख के तौर पर हुई है. एसआईए ने कहा कि पुलिस जांच से पता चला है कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी आतंकवादी अबू जरार के संपर्क में थे और उनके निर्देश पर इलाके में किसी भी तरह का हमला करने की योजना बना रहे थे.

बता दें कि सुरक्षाबलों ने 30 जून को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपुर इलाके में एक जांच के दौरान तीन कथित आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था. पुलिस के मुताबिक, तीनों 'हाई बर्ड्स' लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से जुड़े हैं. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों को अदरनाम्बल तारजो इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद 52 आरआर, 177 बटालियन सीआरपीएफ और पुलिस की एक विशेष टीम ने इलाके में एक चौकी स्थापित की.

पढ़ें: 1500 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी, CBI ने लुधियाना की कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से 2 पिस्टल, 2 मैगजीन, 10 पिस्टल राउंड, 1 हैंड ग्रेनेड, 1 एके 47 राइफल बरामद की गई.

बारामुला (जम्मू-कश्मीर): राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) (State Investigative Agency) ने आज बारामूला की एक अदालत में दो नाबालिग लड़कों सहित तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. इन लोगों को पुलिस ने छापेमारी के दौरान हथियारों के साथ गिरफ्तार किए जाने का दावा किया था. एसआईए (SIA) के मुताबिक, उपरोक्त आरोपियों को पुलिस ने सोपोर के तारजो इलाके में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है और ये तीनों आरोपी इलाके में हमले की योजना बना रहे थे.

इन आरोपियों में दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं. इनमें से एक आतंकी की पहचान ताहिर निसार शेख के तौर पर हुई है. एसआईए ने कहा कि पुलिस जांच से पता चला है कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी आतंकवादी अबू जरार के संपर्क में थे और उनके निर्देश पर इलाके में किसी भी तरह का हमला करने की योजना बना रहे थे.

बता दें कि सुरक्षाबलों ने 30 जून को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपुर इलाके में एक जांच के दौरान तीन कथित आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था. पुलिस के मुताबिक, तीनों 'हाई बर्ड्स' लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से जुड़े हैं. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों को अदरनाम्बल तारजो इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद 52 आरआर, 177 बटालियन सीआरपीएफ और पुलिस की एक विशेष टीम ने इलाके में एक चौकी स्थापित की.

पढ़ें: 1500 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी, CBI ने लुधियाना की कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से 2 पिस्टल, 2 मैगजीन, 10 पिस्टल राउंड, 1 हैंड ग्रेनेड, 1 एके 47 राइफल बरामद की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.