ETV Bharat / bharat

राम मंदिर निर्माण का नया वीडियो जारी, देखिए भव्य नक्काशी का शानदार उदाहरण

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या राम मंदिर का नया वीडियो जारी किया है. वीडियो में मंदिर निर्माण को दिखाया गया है.

ayodhya ram mandir
ayodhya ram mandir
author img

By

Published : May 23, 2023, 5:19 PM IST

राम मंदिर निर्माण का नया वीडियो जारी.

अयोध्याः जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण की प्रगति का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में मंदिर निर्माण की अब तक की प्रगति और कार्य करते तकनीकी विशेषज्ञ दिखाई दे रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अधिकृत ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी कर लिखा 'जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी'.

इससे पहले भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण की प्रगति से आम जनमानस और राम भक्तों को अवगत कराने के लिए फोटो और वीडियो जारी करता रहा है. आगामी वर्ष 2024 के जनवरी माह में मकर संक्रांति के बाद भगवान रामलला के भव्य मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. हालांकि अभी तक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोई निर्धारित तिथि की घोषणा नहीं की है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद किसी शुभ मुहूर्त में भगवान रामलला को गर्भ गृह में विराजमान किया जा सकता है.

  • जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। pic.twitter.com/HqBtqhsR54

    — Champat Rai (@ChampatRaiVHP) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, अगर मंदिर निर्माण की प्रगति की बात करें तो बुनियाद भरने के बाद ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य 50 फीसदी तक पूरा हो चुका है. मंदिर की दीवारें और परकोटे की दीवारें तैयार की जा चुकी हैं. मंदिर की छत डालने का कार्य भी तेज गति से चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर दिसंबर 2023 तक ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद भगवान राम लला विराजमान हो जाएंगे. वहीं फर्स्ट फ्लोर और अन्य निर्माण का बचा हुआ कार्य वर्ष 2024 के दिसंबर माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इसे भी पढ़ें-मंदिर निर्माण पूरा होने से पहले बनकर तैयार हुआ श्री राम अतिथि भवन, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

राम मंदिर निर्माण का नया वीडियो जारी.

अयोध्याः जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण की प्रगति का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में मंदिर निर्माण की अब तक की प्रगति और कार्य करते तकनीकी विशेषज्ञ दिखाई दे रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अधिकृत ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी कर लिखा 'जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी'.

इससे पहले भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण की प्रगति से आम जनमानस और राम भक्तों को अवगत कराने के लिए फोटो और वीडियो जारी करता रहा है. आगामी वर्ष 2024 के जनवरी माह में मकर संक्रांति के बाद भगवान रामलला के भव्य मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. हालांकि अभी तक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोई निर्धारित तिथि की घोषणा नहीं की है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद किसी शुभ मुहूर्त में भगवान रामलला को गर्भ गृह में विराजमान किया जा सकता है.

  • जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। pic.twitter.com/HqBtqhsR54

    — Champat Rai (@ChampatRaiVHP) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, अगर मंदिर निर्माण की प्रगति की बात करें तो बुनियाद भरने के बाद ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य 50 फीसदी तक पूरा हो चुका है. मंदिर की दीवारें और परकोटे की दीवारें तैयार की जा चुकी हैं. मंदिर की छत डालने का कार्य भी तेज गति से चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर दिसंबर 2023 तक ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद भगवान राम लला विराजमान हो जाएंगे. वहीं फर्स्ट फ्लोर और अन्य निर्माण का बचा हुआ कार्य वर्ष 2024 के दिसंबर माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इसे भी पढ़ें-मंदिर निर्माण पूरा होने से पहले बनकर तैयार हुआ श्री राम अतिथि भवन, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.