ETV Bharat / bharat

शिवसेना में बगावत की पहली बरसी से पहले शिशिर शिंदे का इस्तीफा, NCP मनाएगी 'गद्दार दिवस' - शिशिर शिंदे का इस्तीफा

शिवसेना में बगावत की पहली बरसी से पहले शिवसेना नेता शिशिर शिंदे ने उद्धव का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है. शिशिर शिंदे साल 1991 में वानखेड़े की पिच खोदकर चर्चित हुए थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) 20 जून को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में हुई बगावत की पहली बरसी को 'गद्दार दिवस' के रूप में मनाएगी.

shishir shinde resigns
शिशिर शिंदे का इस्तीफा
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 7:42 AM IST

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि एक साल पहले शिवसेना (यूबीटी) का उपनेता नियुक्त किए जाने के बावजूद उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में ठाकरे से मिलना 'असंभव' हो गया था.

शिवसेना के तेजतर्रार नेता शिंदे 1991 में चर्चा में आए थे जब उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भारत-पाकिस्तान मैच रोकने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच खोद दी थी. बाद में वह शिवसेना छोड़कर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल हो गए थे. वह 2009 में उपनगरीय भांडुप से विधायक चुने गए थे. 2018 में वह शिवसेना में लौट आए थे.

उद्धव के सीएम बनने के बाद ही शुरू थी बगावत की साजिश: शिवसेना (यूबीटी) के एक विधायक ने दावा किया है कि नवंबर 2019 में उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लगभग छह महीने बाद शिवसेना में विद्रोह का षड्यंत्र शुरू हो गया था और बाद में गुवाहाटी जाने वाले बागी नेता मुख्य साजिशकर्ता थे. अकोला जिले से विधायक नितिन देशमुख ने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का यह दावा झूठा है कि उन्होंने शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया.

शिंदे के विद्रोह के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार गिर गई थी. इसके बाद 30 जून, 2022 को शिंदे ने मुख्यमंत्री जबकि फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. देशमुख ने दावा किया, '(जून 2022 में) विद्रोह से एक महीने पहले, शिंदे ने मुझसे कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे और फडणवीस केवल यह जानते हैं कि सरकार को कैसे गिराना है. केवल शिंदे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही जानते थे कि कौन मुख्यमंत्री बनने जा रहा है.'

देशमुख और उस्मानाबाद से शिवसेना (यूबीटी) के एक अन्य विधायक कैलाश पाटिल पार्टी के नेता आदेश बांदेकर को दिए एक साक्षात्कार में बोल रहे थे. पार्टी के यूट्यूब चैनल पर यह पॉडकास्ट जारी किया गया है. पॉडकास्ट का पहला भाग शुक्रवार को जारी किया गया था. यह वीडियो 19 जून को शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस से पहले आया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें शिवसेना में फूट या इस बात का आभास था कि विधायक एक अलग समूह बना लेंगे, इसपर देशमुख ने कहा, 'यह (विद्रोह) अचानक नहीं हुआ. यह उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के छह से सात महीने बाद शुरू हो गया था. देशमुख ने कहा कि उन्होंने अपने निजी सहायक के साथ इस मामले पर चर्चा की थी और उन्हें लगा कि पाला बदलने वाले विधायकों की संख्या 22 से अधिक नहीं होगी. प्रदेश में 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 288 सीटों वाली विधानसभा में 56 सीट पर जीत हासिल की थी.

राकांपा 'गद्दार दिवस' के रूप में मनाएगी पहली बरसी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) 20 जून को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में हुई बगावत की पहली बरसी को 'गद्दार दिवस' के रूप में मनाएगी. शिवसेना में बगावत के बाद महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी (एमवीए) की सरकार जून 2022 को गिर गई थी. एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा और कांग्रेस घटक हैं.

राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शिवसेना के बागी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया. उन्होंने शनिवार को कहा, 'राकांपा कार्यकर्ताओं को सांकेतिक रूप से 'खोका' (रुपयों से भरे बक्से) दिखाकर पूरी ताकत से प्रदर्शन आयोजित करना चाहिए, जिसके आधार पर एकनाथ शिंदे सरकार सत्ता में आई है.' पाटिल ने राकांपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे जनता को बताएं कि शिंदे शिविर की खुशी क्षणिक है जिसके गुट को निर्वाचन आयोग ने वास्तविक शिवसेना करार दिया है और इस सरकार के गिने-चुने दिन बचे हैं.

शरद पवार नीत पार्टी ने इससे पहले जनसभाएं आयोजित की थीं, जिनमें महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर उच्चतम न्यायालय के फैसले और कैसे विधानसभाध्यक्ष राहुल नारवेकर 16 विधायकों को अयोग्य करार देने के कर्तव्य से बंधे हुए थे, की जानकारी दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि एक साल पहले शिवसेना (यूबीटी) का उपनेता नियुक्त किए जाने के बावजूद उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में ठाकरे से मिलना 'असंभव' हो गया था.

शिवसेना के तेजतर्रार नेता शिंदे 1991 में चर्चा में आए थे जब उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भारत-पाकिस्तान मैच रोकने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच खोद दी थी. बाद में वह शिवसेना छोड़कर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल हो गए थे. वह 2009 में उपनगरीय भांडुप से विधायक चुने गए थे. 2018 में वह शिवसेना में लौट आए थे.

उद्धव के सीएम बनने के बाद ही शुरू थी बगावत की साजिश: शिवसेना (यूबीटी) के एक विधायक ने दावा किया है कि नवंबर 2019 में उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लगभग छह महीने बाद शिवसेना में विद्रोह का षड्यंत्र शुरू हो गया था और बाद में गुवाहाटी जाने वाले बागी नेता मुख्य साजिशकर्ता थे. अकोला जिले से विधायक नितिन देशमुख ने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का यह दावा झूठा है कि उन्होंने शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया.

शिंदे के विद्रोह के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार गिर गई थी. इसके बाद 30 जून, 2022 को शिंदे ने मुख्यमंत्री जबकि फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. देशमुख ने दावा किया, '(जून 2022 में) विद्रोह से एक महीने पहले, शिंदे ने मुझसे कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे और फडणवीस केवल यह जानते हैं कि सरकार को कैसे गिराना है. केवल शिंदे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही जानते थे कि कौन मुख्यमंत्री बनने जा रहा है.'

देशमुख और उस्मानाबाद से शिवसेना (यूबीटी) के एक अन्य विधायक कैलाश पाटिल पार्टी के नेता आदेश बांदेकर को दिए एक साक्षात्कार में बोल रहे थे. पार्टी के यूट्यूब चैनल पर यह पॉडकास्ट जारी किया गया है. पॉडकास्ट का पहला भाग शुक्रवार को जारी किया गया था. यह वीडियो 19 जून को शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस से पहले आया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें शिवसेना में फूट या इस बात का आभास था कि विधायक एक अलग समूह बना लेंगे, इसपर देशमुख ने कहा, 'यह (विद्रोह) अचानक नहीं हुआ. यह उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के छह से सात महीने बाद शुरू हो गया था. देशमुख ने कहा कि उन्होंने अपने निजी सहायक के साथ इस मामले पर चर्चा की थी और उन्हें लगा कि पाला बदलने वाले विधायकों की संख्या 22 से अधिक नहीं होगी. प्रदेश में 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 288 सीटों वाली विधानसभा में 56 सीट पर जीत हासिल की थी.

राकांपा 'गद्दार दिवस' के रूप में मनाएगी पहली बरसी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) 20 जून को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में हुई बगावत की पहली बरसी को 'गद्दार दिवस' के रूप में मनाएगी. शिवसेना में बगावत के बाद महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी (एमवीए) की सरकार जून 2022 को गिर गई थी. एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा और कांग्रेस घटक हैं.

राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शिवसेना के बागी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया. उन्होंने शनिवार को कहा, 'राकांपा कार्यकर्ताओं को सांकेतिक रूप से 'खोका' (रुपयों से भरे बक्से) दिखाकर पूरी ताकत से प्रदर्शन आयोजित करना चाहिए, जिसके आधार पर एकनाथ शिंदे सरकार सत्ता में आई है.' पाटिल ने राकांपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे जनता को बताएं कि शिंदे शिविर की खुशी क्षणिक है जिसके गुट को निर्वाचन आयोग ने वास्तविक शिवसेना करार दिया है और इस सरकार के गिने-चुने दिन बचे हैं.

शरद पवार नीत पार्टी ने इससे पहले जनसभाएं आयोजित की थीं, जिनमें महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर उच्चतम न्यायालय के फैसले और कैसे विधानसभाध्यक्ष राहुल नारवेकर 16 विधायकों को अयोग्य करार देने के कर्तव्य से बंधे हुए थे, की जानकारी दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.