नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी के स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट नियमों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं और पुलिस का भी कोई डर नहीं है. उन्होंने बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में चल रहे एक स्पा विज्ञापन का वीडियो पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति का ट्वीट साझा किया. ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "शर्मनाक! दिल्ली के स्पा में सेक्स रैकेट इस हद तक बढ़ गया है कि अंधाधुंध धंधा चल रहा है. स्पा बिल्कुल भी एमसीडी और दिल्ली पुलिस से नहीं डरते हैं. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस को इसे बंद करना चाहिए. स्पा सेंटर के साथ साथ इसके स्थानीय कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करें. यह सीमा है, "उसने हिंदी में ट्वीट किया. दिल्ली पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
-
शर्मनाक! दिल्ली के स्पा में सैक्स रैकेट इतना बढ़ गया है की स्पा वाले धड़ल्ले से ये धंधा चला रहे हैं। MCD और @DelhiPolice का स्पा को बिल्कुल डर नही है! @DelhiPolice को न सिर्फ़ ये स्पा तुरंत बंद करवाना चाहिए बल्कि अपने लोकल स्टाफ़ के ऊपर भी कार्यवाही करनी चाहिए! हद्द है! https://t.co/kGmdtMbU6a
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शर्मनाक! दिल्ली के स्पा में सैक्स रैकेट इतना बढ़ गया है की स्पा वाले धड़ल्ले से ये धंधा चला रहे हैं। MCD और @DelhiPolice का स्पा को बिल्कुल डर नही है! @DelhiPolice को न सिर्फ़ ये स्पा तुरंत बंद करवाना चाहिए बल्कि अपने लोकल स्टाफ़ के ऊपर भी कार्यवाही करनी चाहिए! हद्द है! https://t.co/kGmdtMbU6a
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 7, 2022शर्मनाक! दिल्ली के स्पा में सैक्स रैकेट इतना बढ़ गया है की स्पा वाले धड़ल्ले से ये धंधा चला रहे हैं। MCD और @DelhiPolice का स्पा को बिल्कुल डर नही है! @DelhiPolice को न सिर्फ़ ये स्पा तुरंत बंद करवाना चाहिए बल्कि अपने लोकल स्टाफ़ के ऊपर भी कार्यवाही करनी चाहिए! हद्द है! https://t.co/kGmdtMbU6a
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 7, 2022
गौर है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने पुलिस के साथ मिलकर सितंबर 2020 में पांच स्पा सेंटरों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान वहां आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई थीं. वहीं, तिलक नगर के एक स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस और आयोग की टीम को कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया और सेंटर में काम करने वाली लड़कियों के भी बयान दर्ज किए. इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की और सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़
यह भी पढ़ें-जिस्मफरोशी के दलदल में फंसी महिला, दिल्ली महिला आयोग ने बचाया
पीटीआई