मिदनापुर: पश्चिम बंगाल में पूर्वी मिदनापुर में एगरा के बाद रविवार शाम पटाखा फैक्ट्री में एक और धमाका हुआ है. दक्षिण 24-परगना के बजबज इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक कई और लोगों के मारे जाने की आशंका है.
सूत्रों के अनुसार रविवार शाम करीब छह बजे बजबज के नंदारामपुर के दासपारा स्थित एक गोदाम में स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ. धमाका नंदराम घण्टी के गोदाम की छत पर हुआ. धमाके में मरने वालों की पहचान जमुना दास (65), जयश्री घांटी (90) और पंपा घांटी (45) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें पंपा पटाखा फैक्ट्री के मालिक नंदराम घांटी की पत्नी पंपा घांटी और जयश्री पंपा की मां थी, जबकि जमुना दास उनके पड़ोसी थे.
मीडिया कर्मियों को कवरेज से रोका: आरोप है कि जब मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्हें जानकारी जुटाने से रोका गया. विस्फोट के बाद दमकल के साथ महेशतला व बजबज थानों से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. स्थानीय लोगों ने भी घटना के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- एगरा पटाखा विस्फोट: सीआईडी और फॉरेंसिक दलों ने शुरू की जांच
आग पर पाया काबू: जानकारी मिल रही है कि दमकल वाहनों ने आग पर काबू पा लिया है. हालांकि, दमकलकर्मी अभी भी मौके पर मौजूद हैं, ताकि आग फिर से न फैले. पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है. शव परीक्षण से पहले आवश्यक प्रक्रिया के लिए विद्यासागर भेजा गया है.