मुंबई : बॉलिवुड गीतकार जावेद अख्तर ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की है. मुंबई के अंधेरी कोर्ट में जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ याचिका दायर की है. पिछले दिनों कंगना ने टीवी चैनलों पर जावेद अख्तर के खिलाफ बयान दिए थे. कंगना ने कहा था कि ऋतिक रोशन मामले में जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर ऋतिक और रोशन फैमिली से माफी मांगने का दबाव डाला था.
पढ़ें-ऑनलाइन गेमिंग एप के समर्थन पर विराट, तमन्ना, प्रकाश राज, दग्गुबाती को नोटिस
बकौल कंगना, जावेद अख्तर ने कंगना से कहा था कि रोशन फैमिली बड़े लोग हैं. वह तुझे जेल में डाल सकते हैं. ऐसा अगर होता है, तो उसके लिए तुम खुद जिम्मेवार होगी. दावा है कि यह सब बातें कंगना ने कई टीवी चैनल्स से बातचीत में कहा था. कंगना की तरह उनकी बहन रंगोली ने भी जावेद अख्तर पर इसी प्रकार के आरोप सोशल मीडिया पर लगाए थे. कंगना के इन्हीं बयानों के खिलाफ अब जावेद अख्तर ने मुंबई के अंधेरी कोर्ट में मानहानी का दावा दाखिल किया है.