ETV Bharat / bharat

एसडीएम ज्योति मौर्या प्रकरण: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ जांच पूरी, कार्रवाई की तैयारी - ज्योति मनीष दुबे संबंध

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और उसके पति आलोक मौर्या के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, इस प्रकरण में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का नाम भी ज्योति मौर्या के साथ जुड़ा है. मनीष दुबे के खिलाफ चल रही जांच पूरी हो गई है. डीजी होमगार्ड यह रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे.

sdm jyoti maurya
sdm jyoti maurya
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 7:07 AM IST

लखनऊ: पीसीएस अधिकारी ज्योति दुबे प्रकरण में चर्चा में आए महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ चल रही जांच पूरी हो गई है. डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड प्रयागराज रेंज संतोष कुमार सिंह ने होमगार्ड मुख्यालय को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगे थे. इसके बाद डीजी होमगार्ड ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए थे. बता दें कि बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने सोशल मीडिया में मनीष दुबे और ज्योति की वाट्सएप चैट वायरल की थी, जिसके बाद कई सवाल उठे थे.

सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड प्रयागराज रेंज संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट में होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे दोषी पाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि कमांडेंट मनीष दुबे के पहले भी कई महिलाओं के साथ अफेयर रहे हैं. जांच में मनीष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है. माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट को पढ़ने के बाद डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद मनीष पर कार्रवाई हो सकती है.

दरअसल, आजमगढ़ निवासी आलोक मौर्या ने होमगार्ड मुख्यालय में तैनात मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्या के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना बताया और शिकायती पत्र दिया था. आरोप लगते ही मनीष दुबे का गाजियाबाद से महोबा ट्रांसफर कर दिया गया था. पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा था. इसमें उन्होंने पत्नी व होमगार्ड कमांडेंट के बीच करीबी रिश्तों का होना बताया था. इतना ही नहीं दोनों पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप भी लगाया था. आलोक मौर्या ने शिकायत में यह भी कहा था कि उन्होंने पत्नी को पढ़ाकर पीसीएस अधिकारी बनाया और वह खुद पंचायती राज विभाग में चपरासी है. इसलिए ही उनकी पत्नी उन्हें पति नहीं मानती है और मनीष दुबे के साथ अवैध रिश्ते में है. सोशल मीडिया में महिला पीसीएस अधिकारी व होमगार्ड कमांडेंट के बीच वाट्सएप चैट व काल रिकार्डिंग भी वायरल हुई थी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ फेमिली कोर्ट में एसडीएम ज्योति मौर्या जैसे कई केस, पत्नियां भी कर रहीं फेस

लखनऊ: पीसीएस अधिकारी ज्योति दुबे प्रकरण में चर्चा में आए महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ चल रही जांच पूरी हो गई है. डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड प्रयागराज रेंज संतोष कुमार सिंह ने होमगार्ड मुख्यालय को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगे थे. इसके बाद डीजी होमगार्ड ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए थे. बता दें कि बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने सोशल मीडिया में मनीष दुबे और ज्योति की वाट्सएप चैट वायरल की थी, जिसके बाद कई सवाल उठे थे.

सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड प्रयागराज रेंज संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट में होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे दोषी पाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि कमांडेंट मनीष दुबे के पहले भी कई महिलाओं के साथ अफेयर रहे हैं. जांच में मनीष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है. माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट को पढ़ने के बाद डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद मनीष पर कार्रवाई हो सकती है.

दरअसल, आजमगढ़ निवासी आलोक मौर्या ने होमगार्ड मुख्यालय में तैनात मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्या के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना बताया और शिकायती पत्र दिया था. आरोप लगते ही मनीष दुबे का गाजियाबाद से महोबा ट्रांसफर कर दिया गया था. पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा था. इसमें उन्होंने पत्नी व होमगार्ड कमांडेंट के बीच करीबी रिश्तों का होना बताया था. इतना ही नहीं दोनों पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप भी लगाया था. आलोक मौर्या ने शिकायत में यह भी कहा था कि उन्होंने पत्नी को पढ़ाकर पीसीएस अधिकारी बनाया और वह खुद पंचायती राज विभाग में चपरासी है. इसलिए ही उनकी पत्नी उन्हें पति नहीं मानती है और मनीष दुबे के साथ अवैध रिश्ते में है. सोशल मीडिया में महिला पीसीएस अधिकारी व होमगार्ड कमांडेंट के बीच वाट्सएप चैट व काल रिकार्डिंग भी वायरल हुई थी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ फेमिली कोर्ट में एसडीएम ज्योति मौर्या जैसे कई केस, पत्नियां भी कर रहीं फेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.