वाराणसी: भोजपुरी सिनेमा जगत में अपनी आवाज का जादू बिखरने वाले समर सिंह आज लगभग 7 महीने बाद जेल से रिहा हुए. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आकांक्षा की मां मधु दुबे की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के बाद समर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद वाराणसी कोर्ट से जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद समर सिंह के वकीलों की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मामले में गुहार लगाई गई थी. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए पिछले दिनों समर सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. इसके बाद आज लगभग 7 महीने बाद समर सिंह जेल से रिहा हुआ है. हालांकि समर सिंह के समर्थक उसका स्वागत करने के लिए माला फूल लेकर पहुंचे थे और जैसे ही वह जेल से बाहर निकाला लोगों ने उसे माला पहन कर उसका स्वागत किया.
हालांकि बाहर निकालने के बाद समर सिंह मीडिया के कैमरों से बचता नजर आया और बिना कुछ बोले सीधे अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गया और यहां से अपने गांव आजमगढ़ के लिए रवाना हो गया.
दरअसल भोजपुरी सिंगर समर सिंह पर आकांक्षा दुबे को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए आकांशा की मां ने मुकदमा सारनाथ थाने में दर्ज करवाया था. 26 मार्च को आकांक्षा दुबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी और वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक गेस्ट हाउस के कमरे में आकांक्षा की लाश फंदे से लटकती पाई गई थी. इसके बाद समर सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. 26 मार्च 2023 को आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उसकी मां लगातार समर सिंह पर अपनी बेटी का शोषण करने और उसे परेशान करते हुए उसके पैसे तक नहीं देने हैं, जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.
जिसके बाद इस प्रकरण में हाई कोर्ट में मामला पहुंचा था और मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समर सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. बता दें कि वाराणसी की सारनाथ पुलिस समेत उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों की पुलिस समर सिंह को तलाश रही थी. 6 अप्रैल को समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद वाराणसी कोर्ट में उसे पेशी के दौरान समर सिंह के साथ और उनके समर्थकों के साथ कुछ लोगों की हाथापाई भी हुई थी. समर सिंह को वाराणसी के जिला जेल में ही रखा गया था जहां से आज समर जमानत पर रिहा किया गया.