ETV Bharat / bharat

कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी नहीं चोरी का मामला : पुलिस - kapurthala sacrilege

स्वर्ण मंदिर में शनिवार की घटना के बाद रविवार को कपूरथला के निजामपुर में कथित तौर पर बेअदबी (kapurthala sacrilege) का एक मामला सामने आया. यहां भी आरोपी की कथित तौर पर पिटाई कर दी गई. उसके बाद उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह मामला चोरी का है.

Kapurthala sacrilege
कपूरथला में बेअदबी का मामला
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 6:44 PM IST

अमृतसर : स्वर्ण मंदिर के अंदर निशान साहिब की बेअदबी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कपूरथला (kapurthala sacrilege) से भी ऐसी ही खबर सामने आ गई. हालांकि, पुलिस ने तुरंत ही इसका खंडन कर दिया. पुलिस ने कहा कि कपूरथला में बेअदबी का कोई मामला सामने नहीं आया है, यहां पर चोरी का मामला सामने आया है.

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पिटाई से मौत हो गई है. इसलिए पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करेगी.

पंजाब के डीजीपी ने बताया कि यदि किसी ने कपूरथला में स्थिति बिगाड़ने की कोशिश की, तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. कपूरथला के एसएसपी ने बताया कि यह मामला बेअदबी का नहीं है. यह चोरी का मामला है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करेगी.

tweet ani
पंजाब पुलिस ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रविवार सुबह चार बजे की है. इस समय गुरु साहिब में गुरु महाराज का प्रकाश नहीं हुआ था. इसी समय एक युवक आया. इसे देखकर तुरंत ही शोर मचाया गया. आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे किसी तरह पकड़ लिया गया. उसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई.

एसएसपी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर तुरंत यह खबर दी कि यह मामला बेअदबी का नहीं है. इसके बावजूद यहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी. वे काफी उग्र हो गए थे. उन्होंने आरोपी की पिटाई कर दी.

कपूरथला की घटना पर पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि जिस युवक की मौत हो गई है, उसके गले में एक पहचान पत्र था. यह पहचान पत्र किसी बच्चे का है. ऐसा लगता है कि वह किसी के घर में चोरी करने गया था, वहीं से इसे उठा लिया.

पिटाई की खबर मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंची और आरोपी को अस्पताल लेकर गई, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका.

पुलिस ने बताया कि कपूरथला में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है.

कपूरथला की इस घटना से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से निशान साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया था. इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. क्या है पूरी घटना, जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें : अमृतसर की घटना में क्या कुछ हुआ, विस्तार से जानें

अमृतसर : स्वर्ण मंदिर के अंदर निशान साहिब की बेअदबी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कपूरथला (kapurthala sacrilege) से भी ऐसी ही खबर सामने आ गई. हालांकि, पुलिस ने तुरंत ही इसका खंडन कर दिया. पुलिस ने कहा कि कपूरथला में बेअदबी का कोई मामला सामने नहीं आया है, यहां पर चोरी का मामला सामने आया है.

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पिटाई से मौत हो गई है. इसलिए पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करेगी.

पंजाब के डीजीपी ने बताया कि यदि किसी ने कपूरथला में स्थिति बिगाड़ने की कोशिश की, तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. कपूरथला के एसएसपी ने बताया कि यह मामला बेअदबी का नहीं है. यह चोरी का मामला है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करेगी.

tweet ani
पंजाब पुलिस ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रविवार सुबह चार बजे की है. इस समय गुरु साहिब में गुरु महाराज का प्रकाश नहीं हुआ था. इसी समय एक युवक आया. इसे देखकर तुरंत ही शोर मचाया गया. आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे किसी तरह पकड़ लिया गया. उसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई.

एसएसपी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर तुरंत यह खबर दी कि यह मामला बेअदबी का नहीं है. इसके बावजूद यहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी. वे काफी उग्र हो गए थे. उन्होंने आरोपी की पिटाई कर दी.

कपूरथला की घटना पर पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि जिस युवक की मौत हो गई है, उसके गले में एक पहचान पत्र था. यह पहचान पत्र किसी बच्चे का है. ऐसा लगता है कि वह किसी के घर में चोरी करने गया था, वहीं से इसे उठा लिया.

पिटाई की खबर मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंची और आरोपी को अस्पताल लेकर गई, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका.

पुलिस ने बताया कि कपूरथला में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है.

कपूरथला की इस घटना से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से निशान साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया था. इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. क्या है पूरी घटना, जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें : अमृतसर की घटना में क्या कुछ हुआ, विस्तार से जानें

Last Updated : Dec 19, 2021, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.