ETV Bharat / bharat

Russia-Ukraine war: पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, भारतीयों की सुरक्षा सर्वोपरि

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine war) से उपजी परिस्थितियों को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग (PM high level meeting) की. ज्ञात हो कि यूक्रेन में अब तक लगभग 200 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 15000 से अधिक नागरिक पोलैंड, मोल्दोवा सहित पड़ोसी देशों में पलायन कर चुके हैं.

PM Modi
पीएम मोदी
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष और वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक (PM high level meeting) की और वस्तुस्थिति की समीक्षा की. इस बैठक में मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन के कई हवाई अड्डों, ईंधन केंद्रों तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के बाद रविवार को रूसी सेना ने दक्षिण क्षेत्र में स्थित रणनीतिक बंदरगाहों पर भी नियंत्रण करने का प्रयास किया. हालांकि शहरों में रूस को यूक्रेन के जबरदस्त प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के मद्देनजर पैदा हुई वैश्विक स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पिछले दिनों बात की थी और हिंसा रोकने और वार्ता आरंभ करने की अपील की थी.

इसके बाद शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मोदी से बातचीत की और अपने देश के खिलाफ रूस के सैन्य हमले को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत से राजनीतिक समर्थन मांगा. इस दौरान भारत ने दोनों देशों के बीच शांति बहाली के प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई. मोदी ने वहां जारी संघर्ष की वजह से जान व माल को हुए नुकसान पर गहरी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने भारतीय नागरिकों को जल्द और सुरक्षित निकालने के लिए यूक्रेन के अधिकारियों से उपयुक्त कदम उठाने का भी अनुरोध किया. भारत अभी तक एक हजार के करीब अपने नागरिकों को वापस लाने में सफल रहा है. उसकी प्राथमिकता वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की है.

इससे पहले विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा कि मैंने रूस और यूक्रेन के दोनों राजदूतों को अलग-अलग बुलाया और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर अपनी चिंताओं से अवगत कराया. मैंने उन स्थानों की भी जानकारी दी है जहां भारतीय नागरिक इकट्ठे हैं. श्रृंगला ने कहा कि दोनों राजदूतों ने हमारी चिंताओं पर ध्यान दिया और हमें भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हर छात्र को वापस लाया जा रहा है, पीएम मोदी खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और हमने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में टीमें भेजी हैं. मौजूदा स्थिति को लेकर विदेश मंत्रालय ने कंट्रोल रूम भी बनाया है.

उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित सैन्य अभियान के चौथे दिन यूक्रेन में रूसी आक्रमण के खिलाफ लड़ाई जारी है. मॉस्को ने रविवार को कहा कि वह बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उनकी सरकार बातचीत के लिए तैयार है लेकिन बेलारूस में नहीं. जेलेंस्की ने कहा कि वारसॉ, ब्रातिस्लावा, बुडापेस्ट, इस्तांबुल, बाकू में बातचीत की जा सकती है.

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक यूक्रेन के दक्षिण और दक्षिणपूर्व में दो और शहरों को रूस ने घेर लिया है. यह कीव के दक्षिण में बड़े पैमाने पर विस्फोटों के बाद हुआ है और रूसी सेना ने शहर में एक गैस पाइपलाइन को दिन में उड़ाने के बाद खार्किव में घुसकर हमला किया है. यूक्रेन में अब तक लगभग 200 नागरिक मारे गए हैं और 150000 से अधिक पोलैंड, मोल्दोवा सहित पड़ोसी देशों में पलायन कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से बात की, UNSC में भारत से राजनीतिक समर्थन मांगा

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट किया कि हम अपने देश को मुक्त करने के लिए जब तक आवश्यक होगा, हम लड़ेंगे. जेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ने से इनकार कर दिया है और नागरिकों से रूसी घेराबंदी के खिलाफ खड़े होने के लिए कहा है. इन हालातों में पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष और वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक (PM high level meeting) की और वस्तुस्थिति की समीक्षा की. इस बैठक में मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन के कई हवाई अड्डों, ईंधन केंद्रों तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के बाद रविवार को रूसी सेना ने दक्षिण क्षेत्र में स्थित रणनीतिक बंदरगाहों पर भी नियंत्रण करने का प्रयास किया. हालांकि शहरों में रूस को यूक्रेन के जबरदस्त प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के मद्देनजर पैदा हुई वैश्विक स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पिछले दिनों बात की थी और हिंसा रोकने और वार्ता आरंभ करने की अपील की थी.

इसके बाद शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मोदी से बातचीत की और अपने देश के खिलाफ रूस के सैन्य हमले को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत से राजनीतिक समर्थन मांगा. इस दौरान भारत ने दोनों देशों के बीच शांति बहाली के प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई. मोदी ने वहां जारी संघर्ष की वजह से जान व माल को हुए नुकसान पर गहरी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने भारतीय नागरिकों को जल्द और सुरक्षित निकालने के लिए यूक्रेन के अधिकारियों से उपयुक्त कदम उठाने का भी अनुरोध किया. भारत अभी तक एक हजार के करीब अपने नागरिकों को वापस लाने में सफल रहा है. उसकी प्राथमिकता वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की है.

इससे पहले विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा कि मैंने रूस और यूक्रेन के दोनों राजदूतों को अलग-अलग बुलाया और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर अपनी चिंताओं से अवगत कराया. मैंने उन स्थानों की भी जानकारी दी है जहां भारतीय नागरिक इकट्ठे हैं. श्रृंगला ने कहा कि दोनों राजदूतों ने हमारी चिंताओं पर ध्यान दिया और हमें भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हर छात्र को वापस लाया जा रहा है, पीएम मोदी खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और हमने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में टीमें भेजी हैं. मौजूदा स्थिति को लेकर विदेश मंत्रालय ने कंट्रोल रूम भी बनाया है.

उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित सैन्य अभियान के चौथे दिन यूक्रेन में रूसी आक्रमण के खिलाफ लड़ाई जारी है. मॉस्को ने रविवार को कहा कि वह बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उनकी सरकार बातचीत के लिए तैयार है लेकिन बेलारूस में नहीं. जेलेंस्की ने कहा कि वारसॉ, ब्रातिस्लावा, बुडापेस्ट, इस्तांबुल, बाकू में बातचीत की जा सकती है.

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक यूक्रेन के दक्षिण और दक्षिणपूर्व में दो और शहरों को रूस ने घेर लिया है. यह कीव के दक्षिण में बड़े पैमाने पर विस्फोटों के बाद हुआ है और रूसी सेना ने शहर में एक गैस पाइपलाइन को दिन में उड़ाने के बाद खार्किव में घुसकर हमला किया है. यूक्रेन में अब तक लगभग 200 नागरिक मारे गए हैं और 150000 से अधिक पोलैंड, मोल्दोवा सहित पड़ोसी देशों में पलायन कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से बात की, UNSC में भारत से राजनीतिक समर्थन मांगा

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट किया कि हम अपने देश को मुक्त करने के लिए जब तक आवश्यक होगा, हम लड़ेंगे. जेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ने से इनकार कर दिया है और नागरिकों से रूसी घेराबंदी के खिलाफ खड़े होने के लिए कहा है. इन हालातों में पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.

Last Updated : Feb 27, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.