ETV Bharat / bharat

G20 Summit : आगरा में विदेशी मेहमानों का शाही हुआ स्वागत, इटेलियन बग्गियों में बिठाकर ड्रोन से की पुष्प वर्षा - आगरा की खबरें

आगरा में G20 सम्मेलन के मेहमानों का शाही स्वागत किया गया. मेहमानों को इटेलियन बग्गियों में बिठाकर उनके ऊपर ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई. आइए जानते हैं कि G20 सम्मेलन के पूरे कार्यक्रम के बारे में..

आगरा में मेहमानों का शाही हुआ स्वागत
आगरा में मेहमानों का शाही हुआ स्वागत
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 10:30 PM IST

आगरा पहुंचे G20 सम्मेलन का भव्य स्वागत.

आगराः ताजनगरी में शनिवार देर शाम G20 सम्मेलन के 125 मेहमानों का शाही स्वागत किया गया. छोटे-छोटे बच्चों ने आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर रॉयल स्वागत, ब्रज नृत्य, शहनाई वादन, पुष्प वर्षा, गुब्बारे से स्वागत किया. इसके बाद मेहमानों को इटेलियन बग्गियों में एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया. डेलिगेशन ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई. वीवीआईपी रुट पर जगह-जगह देश की संस्कृति से रूबरू कराया गया.

डेलिगेशन पर जगह-जगह हो रही है पुष्प वर्षा की गई. एयरपोर्ट के अर्जुन नगर गेट से मेहमान वॉल्वो बस में सवार हुए. एयरपोर्ट से होटल ताज कन्वेंशन तक वीवीआईपी मार्ग मेहमानों पर फूल बरसाए गए. स्कूली बच्चों ने उन्हें तिरंगा दिखाया. वीवीआईपी रूट पर मेहमानों ने ब्रज की होली समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखे. मेहमानों ने एयरपोर्ट से होटल तक भारतीय संस्कृति, संस्कार, सत्कार, लोककला, चित्रकला का संसार देखा. जिसे देखकर मेहमान भी गदगद दिखे.

आगरा पहुंचे G20 सम्मेलन के मेहमान.
आगरा पहुंचे G20 सम्मेलन के मेहमान.
ये देश हैं G 20 सदस्यः अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं. ये देश व्यापार, कृषि, रोगार, ऊर्जा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, आतंकवाद जैसे मुद्दे पर एक दूसरे के साथ खड़े हैं. अतिथि देश बांग्लादेश, इजिप्ट, मारीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, स्पेन, सिंघपुर और संयुक्त अरब अमीरात हैं.
मेहमानों के स्वागत में कलाकारों ने दी प्रस्तुति.
मेहमानों के स्वागत में कलाकारों ने दी प्रस्तुति.


11 फरवरी 2023- सुबह 7:30 बजे से 8:15 बजे होटल ताज कन्वेशन और होटल ताज व्यू में योग क्लास चलेगी. सुबह 9 बजे से 10 बजे ब्रेक फास्ट के दौरान सफल महिला नेताओं की सफलता की कहानी चलेंगी. सुबह 10:15 से 10:30 बजे तक होटल ताज कन्वेशन में बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव इंदेवर पांडेय का स्वागत भाषण. शुरूआती सत्र में वक्ता छवि राजपूत और सी गुलाटी होंगी. सुबह 10:30 बजे से 10:45 बजे तक G20 के शेरपा अमिताभ कांत का विशेष भाषण होगा. सुबह 10:45 बजे से 11:10 बजे तक केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का भाषण होगा. सुबह 11:10 बजे से 11:15 बजे तक महिला सशक्तीकरण की चेयरमैन डाॅ. संगीता रेडडी का भाषण होगा. सुबह 11:15 बजे से 11:40 बजे तक डिजिटल स्किल्स पर चर्चा होगी, जिसमें यूनाइटेड नेशन की महासचिव अनीता भाटिया, वैशाली सिन्हा और अन्य महिलाएं शामिल होंगी.

मेहमानों का इस तरह हुआ स्वागत.
मेहमानों का इस तरह हुआ स्वागत.

दोपहर 12:40 बजे से 1:40 बजे तक महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में राॅल ऑफ डिजिटल स्किलिंग एंड फयूचर स्किल्स पर चर्चा होगी. दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक पैनल डिस्कशन नाॅन ट्रेडीशनल वर्कफोर्स में महिलाओं का कार्य पर चर्चा होगी. शाम 5 बजे विदेशी मेहमान आगरा किला पहुंचेंगे. आगरा किला घूमेंगे. आगरा किला में शाम को प्रोजेक्शन मैपिंग एंड कल्चरल कार्यक्रम देंखेंगे. डिनर भी आगरा किला में विदेशी मेहमान करेंगे.

आगरा में मेहमानों का तिलक लगाकर किया स्वागत.
आगरा में मेहमानों का तिलक लगाकर किया स्वागत.

12 फरवरी 2023- सुबह 7:30 बजे से 8:15 बजे तक होटल ताज कन्वेशन और होटल ताज व्यू में योग क्लास चलेगी. सुबह 9 बजे से 10 बजे तक होटल ताज कन्वेंशन में ब्रेक फास्ट का कार्यक्रम होगा. सुबह 10:10 बजे तक केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और आयुष राज्यमंत्री डाॅ. मंजुपारा महेंद्र का भाषण होगा. सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक कला, संस्कृति और बेहतर विश्व विषय पर चर्चा होगी. दोपहर 12 बजे से एक बजे तक दुनिया में महिला सशक्तीकरण की स्थिति पर चर्चा होगी. शाम 4 बजे विदेशी मेहमान ताजमहल देखने के लिए जाएंगे. ताजमहल भ्रमण करके होटल में रात्रि प्रवास करेंगे.

ट्रैफिक डायवर्जन की एडवाइजरी जारी
ताजनगरी में G20 की बैठक और विदेशी मेहमानों के आगरा किला और ताजमहल देखने को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन किया है. आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्रैफिक डायवर्जन की एडवाइजरी जारी की है. जनता से अपील की है कि वीवीआईपी रूट, फतेहाबाद रोड पर जब भी विदेशी मेहमान जाएंगे. उस समय ट्रैफिक रोका जाएगा. उसका ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. इसलिए इन रूट पर जाने से बचें.

पढ़ेंः G 20 Summit 2023 के मेहमानों का आगरा किले में होगा रॉयल स्वागत, ताजमहल चमकाने की तकनीक के बारे में भी जानेंगे

आगरा पहुंचे G20 सम्मेलन का भव्य स्वागत.

आगराः ताजनगरी में शनिवार देर शाम G20 सम्मेलन के 125 मेहमानों का शाही स्वागत किया गया. छोटे-छोटे बच्चों ने आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर रॉयल स्वागत, ब्रज नृत्य, शहनाई वादन, पुष्प वर्षा, गुब्बारे से स्वागत किया. इसके बाद मेहमानों को इटेलियन बग्गियों में एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया. डेलिगेशन ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई. वीवीआईपी रुट पर जगह-जगह देश की संस्कृति से रूबरू कराया गया.

डेलिगेशन पर जगह-जगह हो रही है पुष्प वर्षा की गई. एयरपोर्ट के अर्जुन नगर गेट से मेहमान वॉल्वो बस में सवार हुए. एयरपोर्ट से होटल ताज कन्वेंशन तक वीवीआईपी मार्ग मेहमानों पर फूल बरसाए गए. स्कूली बच्चों ने उन्हें तिरंगा दिखाया. वीवीआईपी रूट पर मेहमानों ने ब्रज की होली समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखे. मेहमानों ने एयरपोर्ट से होटल तक भारतीय संस्कृति, संस्कार, सत्कार, लोककला, चित्रकला का संसार देखा. जिसे देखकर मेहमान भी गदगद दिखे.

आगरा पहुंचे G20 सम्मेलन के मेहमान.
आगरा पहुंचे G20 सम्मेलन के मेहमान.
ये देश हैं G 20 सदस्यः अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं. ये देश व्यापार, कृषि, रोगार, ऊर्जा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, आतंकवाद जैसे मुद्दे पर एक दूसरे के साथ खड़े हैं. अतिथि देश बांग्लादेश, इजिप्ट, मारीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, स्पेन, सिंघपुर और संयुक्त अरब अमीरात हैं.
मेहमानों के स्वागत में कलाकारों ने दी प्रस्तुति.
मेहमानों के स्वागत में कलाकारों ने दी प्रस्तुति.


11 फरवरी 2023- सुबह 7:30 बजे से 8:15 बजे होटल ताज कन्वेशन और होटल ताज व्यू में योग क्लास चलेगी. सुबह 9 बजे से 10 बजे ब्रेक फास्ट के दौरान सफल महिला नेताओं की सफलता की कहानी चलेंगी. सुबह 10:15 से 10:30 बजे तक होटल ताज कन्वेशन में बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव इंदेवर पांडेय का स्वागत भाषण. शुरूआती सत्र में वक्ता छवि राजपूत और सी गुलाटी होंगी. सुबह 10:30 बजे से 10:45 बजे तक G20 के शेरपा अमिताभ कांत का विशेष भाषण होगा. सुबह 10:45 बजे से 11:10 बजे तक केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का भाषण होगा. सुबह 11:10 बजे से 11:15 बजे तक महिला सशक्तीकरण की चेयरमैन डाॅ. संगीता रेडडी का भाषण होगा. सुबह 11:15 बजे से 11:40 बजे तक डिजिटल स्किल्स पर चर्चा होगी, जिसमें यूनाइटेड नेशन की महासचिव अनीता भाटिया, वैशाली सिन्हा और अन्य महिलाएं शामिल होंगी.

मेहमानों का इस तरह हुआ स्वागत.
मेहमानों का इस तरह हुआ स्वागत.

दोपहर 12:40 बजे से 1:40 बजे तक महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में राॅल ऑफ डिजिटल स्किलिंग एंड फयूचर स्किल्स पर चर्चा होगी. दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक पैनल डिस्कशन नाॅन ट्रेडीशनल वर्कफोर्स में महिलाओं का कार्य पर चर्चा होगी. शाम 5 बजे विदेशी मेहमान आगरा किला पहुंचेंगे. आगरा किला घूमेंगे. आगरा किला में शाम को प्रोजेक्शन मैपिंग एंड कल्चरल कार्यक्रम देंखेंगे. डिनर भी आगरा किला में विदेशी मेहमान करेंगे.

आगरा में मेहमानों का तिलक लगाकर किया स्वागत.
आगरा में मेहमानों का तिलक लगाकर किया स्वागत.

12 फरवरी 2023- सुबह 7:30 बजे से 8:15 बजे तक होटल ताज कन्वेशन और होटल ताज व्यू में योग क्लास चलेगी. सुबह 9 बजे से 10 बजे तक होटल ताज कन्वेंशन में ब्रेक फास्ट का कार्यक्रम होगा. सुबह 10:10 बजे तक केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और आयुष राज्यमंत्री डाॅ. मंजुपारा महेंद्र का भाषण होगा. सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक कला, संस्कृति और बेहतर विश्व विषय पर चर्चा होगी. दोपहर 12 बजे से एक बजे तक दुनिया में महिला सशक्तीकरण की स्थिति पर चर्चा होगी. शाम 4 बजे विदेशी मेहमान ताजमहल देखने के लिए जाएंगे. ताजमहल भ्रमण करके होटल में रात्रि प्रवास करेंगे.

ट्रैफिक डायवर्जन की एडवाइजरी जारी
ताजनगरी में G20 की बैठक और विदेशी मेहमानों के आगरा किला और ताजमहल देखने को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन किया है. आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्रैफिक डायवर्जन की एडवाइजरी जारी की है. जनता से अपील की है कि वीवीआईपी रूट, फतेहाबाद रोड पर जब भी विदेशी मेहमान जाएंगे. उस समय ट्रैफिक रोका जाएगा. उसका ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. इसलिए इन रूट पर जाने से बचें.

पढ़ेंः G 20 Summit 2023 के मेहमानों का आगरा किले में होगा रॉयल स्वागत, ताजमहल चमकाने की तकनीक के बारे में भी जानेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.