लखनऊ: समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से राज्यसभा के संयुक्त प्रत्याशी जयंत चौधरी ने सोमवार को नामांकन किया. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत सपा-रालोद के नेता मौजूद रहे. इस मौके पर जयंत चौधरी ने कहा कि सपा के सहयोग से वह राज्यसभा जा रहे हैं. भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.
जयंत ने अखिलेश को कहा धन्यवाद: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सपा के सहयोग से वह राज्यसभा जा रहे हैं, अखिलेश यादव का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. यूपी सरकार के बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं होने की बात उन्होंने कही.
नामांकन में ये नेता उपस्थित रहे: समाजवादी पार्टी रालोद के राज्यसभा संयुक्त प्रत्याशी जयंत चौधरी ने नामांकन के मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा नेता राजेन्द्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, रालोद के कई नेता उपस्थित रहे.
सुबह ही सपा कार्यालय पहुंच गए थे जयंत: आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी नामांकन के लिए सुबह करीब 11 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. इसके बाद वह अखिलेश यादव के साथ विधानसभा पहुंचें और टण्डन हाल में राज्यसभा का पर्चा भरा. इस दौरान राजेंद्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल समेत सपा और रालोद के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे.
जावेद अली और कपिल सिब्बल कर चुके नामांकन: गौरतलब है कि सपा ने राज्यसभा के लिए बीते दिन 25 मई को जावेद अली खान का नामांकन कराया है. जबकि, कांग्रेस छोड़ने वाले कपिल सिब्बल को समर्थन दिया है.
जुलाई में पूरा हो रहा 3 सांसदों का कार्यकाल: बता दें कि राज्यसभा की 11 सीट के लिए 24 मई से प्रक्रिया चल रही है. इसी क्रम में सपा की ओर से 3 लोग नामांकन कर रहे हैं. राज्यसभा में अभी तक सपा के कुल 5 सदस्य हैं, जिनमें से विशंभर प्रसाद निषाद, चौधरी सुखराम सिंह और कुंवर रेवती रमन सिंह का कार्यकाल अगले महीने 4 जुलाई को पूरा हो रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप