बेंगलुरु: रॉयटर्स के लिए काम करने वाली एक 35 वर्षीय मीडियाकर्मी श्रुति नारायणन बेंगलुरु में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के वक्त उनके पति घर से बाहर थे तब उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. श्रुति और अनीश की शादी को पांच साल पहले हुई थी और इन दिनों दंपत्ति बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे. श्रुति के मृत पाए जाने के वक्त भी उसका पति अनीश घर से बाहर थे.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फांसी लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है. श्रुति की मौत का पता तब चला जब उसकी माँ घर पर आकर उसे बाहर से आवाज दे रही थी परंतु जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. तब उसके परिजनों ने उसके अपार्टमेंट की सेक्युरिटी को इसकी सूचना दी. इसके पश्चात सेक्युरिटी के लोग मौके पर पहुंचे तब भी कमरा अंदर से बंद ही था. काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तब उन्होंने बालकनी पर चढ़ गए और वहां से अंदर जाने का दरवाजा तोड़कर फ्लेट में दाखिल हुए तो देखा कि श्रुति की लाश पंखे से झुल रही थी.
हालांकि श्रुति की मौत पर उसके परिजनों उसके पति अनीश पर हत्या या आत्महत्या के लिए उकसाने की आशंका जाहिर की है. परिजनों ने बेंगलूरू पुलिस के व्हाइटफील्ड थाने में शिकायत दर्ज कराकर और उसकी जांच की मांग की है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि श्रुति का पति अनीश प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उस पर आरोप है कि वह श्रुति को प्रताड़ित करता रहता था जिससे ऊबकर ही श्रुति ने इस कदम को उठाया होगा. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस इसके स्पष्ट कारणों का पता नहीं लगा पायी है.