हैदराबाद : 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day celebrations) के मौके पर रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रामोजी राव (Ramoji group chairman Ramoji Rao) ने रामोजी फिल्म सिटी में झंडोत्तोलन (republic day rfc hyderabad) किया.
रामोजी फिल्म सिटी में गणतंत्र दिवस समारोह (26 january Ramoji Film City Hyderabad) के मौके पर रामोजी फिल्म सिटी की प्रबंध महानिदेशक (एमडी) विजयेश्वरी (Ramoji Film City MD Vijayeshwari), ईटीवी भारत की एमडी बृहति चेरुकुरी (ETV Bharat MD Brihathi Cherukuri), ऊषाकिरण मूवीज लिमिटेड के निदेशक शिवरामाकृष्णा (UKML Director Sivaramakrishna) और संस्थान के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.
रामोजी फिल्म सिटी में झंडोत्तोलन (ramoji fim city flag hoisting) के दौरान कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जैसे मानकों का भी सख्ती से पालन किया गया. इससे पहले देश का मुख्य समारोह राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में राजपथ पर आयोजित किया गया.
यह भी पढ़ें- Republic Day Parade 2022: उत्साह, साहस और जोश के साथ परेड का समापन, पहली बार दिखा अद्भुत नजारा
राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में भारत की विविधता और समृद्धि को दर्शाती कई झांकियां पेश की गईं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सशस्त्र बलों और अन्य सैन्य कर्मियों की परेड की सलामी ली. इस मौके पर भी कोरोना महामारी के कारण लागू पाबंदियों के कारण दर्शकों की मौजूदगी सीमित संख्या में रही.