ETV Bharat / bharat

समुद्र में मछली पकड़ने गए छह मछुआरे लापता, तलाशी अभियान जारी

महाराष्ट्र के रत्नागिरी तालुका के जयगढ़ से नाव और टैंकर में छह नाविक मछली पकड़ने के लिए पांच दिन पहले समुद्र में गए थे.

तलाश अभियान
तलाश अभियान
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 5:43 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के रत्नागिरी तालुका के जयगढ़ से एक नाव 'नविद-2' और एक टैंकर लापता हो गए हैं. नाव और टैंकर में छह नाविक मछली पकड़ने के लिए पांच दिन पहले समुद्र में गए थे. लेकिन आज उनसे संपर्क टूट गया जिसके बाद नाव और टैंकर के मालिक ने जयगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

वहीं, खबर पाकर स्थानीय मछुआरों ने भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. मछली पकड़ने वाली नाव के मालिक जयगढ़ के नासिर हुसैन मियां संसारे है. मामला दर्ज होने के बाद प्रशासन की तीन स्पीड बोट, तटरक्षक बल की एक स्पीड बोट और कुछ निजी नावों के जरिये तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि समुद्र में मछली पकड़ने जाने पर आमतौर पर नाव दो से तीन दिनों में लौट आती है. लेकिन इस बार वे वापस नहीं आए. मछुआरों से संपर्क भी टूट गया था. लापता छह मछुआरों का नाम दगड़ू, गोविंद, दत्ता, अमोल, सूर्य और अनिल हैं. सभी सखारियागर के रहने वाले हैं.

मुंबई : महाराष्ट्र के रत्नागिरी तालुका के जयगढ़ से एक नाव 'नविद-2' और एक टैंकर लापता हो गए हैं. नाव और टैंकर में छह नाविक मछली पकड़ने के लिए पांच दिन पहले समुद्र में गए थे. लेकिन आज उनसे संपर्क टूट गया जिसके बाद नाव और टैंकर के मालिक ने जयगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

वहीं, खबर पाकर स्थानीय मछुआरों ने भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. मछली पकड़ने वाली नाव के मालिक जयगढ़ के नासिर हुसैन मियां संसारे है. मामला दर्ज होने के बाद प्रशासन की तीन स्पीड बोट, तटरक्षक बल की एक स्पीड बोट और कुछ निजी नावों के जरिये तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि समुद्र में मछली पकड़ने जाने पर आमतौर पर नाव दो से तीन दिनों में लौट आती है. लेकिन इस बार वे वापस नहीं आए. मछुआरों से संपर्क भी टूट गया था. लापता छह मछुआरों का नाम दगड़ू, गोविंद, दत्ता, अमोल, सूर्य और अनिल हैं. सभी सखारियागर के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.