ETV Bharat / bharat

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मार्च तक अयोध्या हाउसफुल, एक लाख से ऊपर पहुंचा होटल का किराया, काशी का भी ऐसा ही हाल - अयोध्या टूर पैकेज

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) को लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. कार्यक्रम में लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी. अभी से रामनगरी से सभी होटल फुल हो चुके हैं. होटलों का किराया काफी ज्यादा बढ़ चुका है.

पिे्प
पिे्
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 8:04 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 6:20 AM IST

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही होटल फुल हो चुके हैं.

वाराणसी : पूरे देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास है. इसका असर अब पर्यटन कारोबार पर भी दिखाई देने लगा है. मार्च तक के लिए काशी व अयोध्या पूरी तरह से बुक हो चुकी है. अयोध्या में होटल का फेयर लगभग 1 लाख रुपये तक पहुंच चुका है. ऐसे में अब टूर ऑपरेटर भी लोगों से मार्च के बाद अयोध्या आने की सलाह दे रहे हैं. यह सलाह देशी व विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए है.

वाराणसी टूर ऑपरेटर्स का नया प्लान : बता दें कि रामलला के दर्शन के लिए यह बुकिंग लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच सरकार ने भी सुरक्षा को देखते हुए अयोध्या में बुक हो चुके होटल की बुकिंग को कैंसिल करने की कवायद शुरू की है. ऐसे में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए वाराणसी के टूर ऑपरेटर्स ने एक नया प्लान तैयार किया है, जिसमें बुकिंग करा चुके पर्यटकों की सहूलियत को देखते हुए काशी से अयोध्या का एक नया टूर पैकेज प्लान बनाया है. इसके तहत यात्री वाराणसी में स्टे लेने के साथ अयोध्या का दीदार कर सकते हैं. यह प्लान 2 रात, 3 दिन का होगा. इसमें लोगों को काशी, प्रयागराज, अयोध्या घुमाया जाएगा.

होटल का किराया महंगा, टूर ऑपरेटर ने तैयार किया दूसरा प्लान : इन दिनों अयोध्या में रुकना सामान्य व मध्यमवर्गीय यात्रियों के लिए खासा महंगा पड़ रहा है. इसकी मुख्य वजह है, कि वहां पर होटलों की संख्या महज 30 तक ही है. इसमें लगभग दो, तीन ही 4 स्टार होटल हैं, बाकी दो और तीन स्टार हैं. ऐसे में यात्रियों की बढ़ती बुकिंग को देखकर होटल ने अपना फेयर काफी बढ़ा लिया है, 4 सितारा होटल की बात करें तो इसका फेयर लगभग एक लाख रुपए तक एक दिन का हो गया है. यह सामान्य यात्रियों संग टूर कंपनियों को महंगा पड़ जा रहा है. यात्री इतना किराया देने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अयोध्या के लिए बुकिंग अब बंद करनी पड़ रही है. अब टूप ऑपरेटर्स ने दूसरा प्लान तैयार किया है.

अयोध्या-वाराणसी के लिए आई 100 से अधिक बुकिंग : स्प्रिचुअल टूर के डायरेक्टर संतोष सिंह बताते हैं कि, बनारस नगरी पहले काशी धाम के नाम से मशहूर थी. अब अयोध्या धाम बन जाने से बनारस में जनवरी-फरवरी और मार्च की एडवांस बुकिंग आनी शुरू हो गई है. कम से कम 2 रात और 3 दिन का पैकेज चल रहा है. अधिकतम 7 रात और 8 दिन का भी है. इसमें से जितने भी गेस्ट आ रहे हैं वे वाराणसी और अयोध्या दोनों जगहों पर घूमने के लिए आ रहे हैं. हमारे पास 100 से अधिक की बुकिंग आ चुकी है. वह वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या ये तीनों को लेकर आ रही है.

अयोध्या में बुकिंग पड़ रही है महंगी : डायरेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि अगर हम पैकेज की बात करें तो मिनिमम पैकेज दो लोग को लेकर अगर चलते हैं तो इसमें अभी वाराणसी और अयोध्या की बात करते हैं. इसमें 2 रात और 3 दिन का एक पैकेज है. इसमें कम से कम 8,000 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्चा आता है. इसमें एक रात अयोध्या और एक रात वाराणसी के लिए है. एडवांस बुकिंग और जानकारी लेने का काम अभी भी चल रहा है, लेकिन हम लोग मना कर दे रहे हैं. क्योंकि अयोध्या में उतने अधिक बुकिंग नहीं हो पा रहे हैं. होटल का रेट भी बहुत महंगा पड़ जा रहा है. इससे कई गेस्ट कंफर्टेबल नहीं हो पा रहे हैं. हम ये प्लान कर रहे हैं कि वाराणसी से अयोध्या ले जाएं और वहीं से फिर प्रयागराज लेकर जाएं.

मार्च के बाद बुकिंग की अपील : संतोष सिंह ने बताया कि मार्च तक लगभग सारी बुकिंग फुल हो चुकी हैं. ऐसे में हम अब सभी लोगों से यही अपील कर रहे हैं कि, लोग अयोध्या में जाने के लिए मार्च के बाद का प्लान बनाएं. उन्होंने बताया कि यह अपील डोमेस्टिक पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों के लिए भी है. यदि मार्च के बाद लोग अयोध्या जाने का प्लान बनाते हैं तो न सिर्फ उन्हें वहां रुकने के लिए बेहतर व्यवस्था उनके बजट में मिल सकेगी, बल्कि विदेशी मेहमान भी बिना भीड़भाड़ के सहजता के साथ अयोध्या घूम सकेंगे और वह अपने टूर पैकेज का सही प्रयोग कर सकेंगे.फिलहाल के लिए अयोध्या जाना ना सिर्फ महंगा होगा बल्कि उन्हें वहां रहने में भी दिक्कत होगी.

यह भी पढ़ें : इस शुभ मुहूर्त में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, बन रहा अद्भुत संयोग, 84 सेकेंड में प्रतिष्ठित हो जाएंगे भगवान

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही होटल फुल हो चुके हैं.

वाराणसी : पूरे देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास है. इसका असर अब पर्यटन कारोबार पर भी दिखाई देने लगा है. मार्च तक के लिए काशी व अयोध्या पूरी तरह से बुक हो चुकी है. अयोध्या में होटल का फेयर लगभग 1 लाख रुपये तक पहुंच चुका है. ऐसे में अब टूर ऑपरेटर भी लोगों से मार्च के बाद अयोध्या आने की सलाह दे रहे हैं. यह सलाह देशी व विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए है.

वाराणसी टूर ऑपरेटर्स का नया प्लान : बता दें कि रामलला के दर्शन के लिए यह बुकिंग लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच सरकार ने भी सुरक्षा को देखते हुए अयोध्या में बुक हो चुके होटल की बुकिंग को कैंसिल करने की कवायद शुरू की है. ऐसे में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए वाराणसी के टूर ऑपरेटर्स ने एक नया प्लान तैयार किया है, जिसमें बुकिंग करा चुके पर्यटकों की सहूलियत को देखते हुए काशी से अयोध्या का एक नया टूर पैकेज प्लान बनाया है. इसके तहत यात्री वाराणसी में स्टे लेने के साथ अयोध्या का दीदार कर सकते हैं. यह प्लान 2 रात, 3 दिन का होगा. इसमें लोगों को काशी, प्रयागराज, अयोध्या घुमाया जाएगा.

होटल का किराया महंगा, टूर ऑपरेटर ने तैयार किया दूसरा प्लान : इन दिनों अयोध्या में रुकना सामान्य व मध्यमवर्गीय यात्रियों के लिए खासा महंगा पड़ रहा है. इसकी मुख्य वजह है, कि वहां पर होटलों की संख्या महज 30 तक ही है. इसमें लगभग दो, तीन ही 4 स्टार होटल हैं, बाकी दो और तीन स्टार हैं. ऐसे में यात्रियों की बढ़ती बुकिंग को देखकर होटल ने अपना फेयर काफी बढ़ा लिया है, 4 सितारा होटल की बात करें तो इसका फेयर लगभग एक लाख रुपए तक एक दिन का हो गया है. यह सामान्य यात्रियों संग टूर कंपनियों को महंगा पड़ जा रहा है. यात्री इतना किराया देने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अयोध्या के लिए बुकिंग अब बंद करनी पड़ रही है. अब टूप ऑपरेटर्स ने दूसरा प्लान तैयार किया है.

अयोध्या-वाराणसी के लिए आई 100 से अधिक बुकिंग : स्प्रिचुअल टूर के डायरेक्टर संतोष सिंह बताते हैं कि, बनारस नगरी पहले काशी धाम के नाम से मशहूर थी. अब अयोध्या धाम बन जाने से बनारस में जनवरी-फरवरी और मार्च की एडवांस बुकिंग आनी शुरू हो गई है. कम से कम 2 रात और 3 दिन का पैकेज चल रहा है. अधिकतम 7 रात और 8 दिन का भी है. इसमें से जितने भी गेस्ट आ रहे हैं वे वाराणसी और अयोध्या दोनों जगहों पर घूमने के लिए आ रहे हैं. हमारे पास 100 से अधिक की बुकिंग आ चुकी है. वह वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या ये तीनों को लेकर आ रही है.

अयोध्या में बुकिंग पड़ रही है महंगी : डायरेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि अगर हम पैकेज की बात करें तो मिनिमम पैकेज दो लोग को लेकर अगर चलते हैं तो इसमें अभी वाराणसी और अयोध्या की बात करते हैं. इसमें 2 रात और 3 दिन का एक पैकेज है. इसमें कम से कम 8,000 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्चा आता है. इसमें एक रात अयोध्या और एक रात वाराणसी के लिए है. एडवांस बुकिंग और जानकारी लेने का काम अभी भी चल रहा है, लेकिन हम लोग मना कर दे रहे हैं. क्योंकि अयोध्या में उतने अधिक बुकिंग नहीं हो पा रहे हैं. होटल का रेट भी बहुत महंगा पड़ जा रहा है. इससे कई गेस्ट कंफर्टेबल नहीं हो पा रहे हैं. हम ये प्लान कर रहे हैं कि वाराणसी से अयोध्या ले जाएं और वहीं से फिर प्रयागराज लेकर जाएं.

मार्च के बाद बुकिंग की अपील : संतोष सिंह ने बताया कि मार्च तक लगभग सारी बुकिंग फुल हो चुकी हैं. ऐसे में हम अब सभी लोगों से यही अपील कर रहे हैं कि, लोग अयोध्या में जाने के लिए मार्च के बाद का प्लान बनाएं. उन्होंने बताया कि यह अपील डोमेस्टिक पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों के लिए भी है. यदि मार्च के बाद लोग अयोध्या जाने का प्लान बनाते हैं तो न सिर्फ उन्हें वहां रुकने के लिए बेहतर व्यवस्था उनके बजट में मिल सकेगी, बल्कि विदेशी मेहमान भी बिना भीड़भाड़ के सहजता के साथ अयोध्या घूम सकेंगे और वह अपने टूर पैकेज का सही प्रयोग कर सकेंगे.फिलहाल के लिए अयोध्या जाना ना सिर्फ महंगा होगा बल्कि उन्हें वहां रहने में भी दिक्कत होगी.

यह भी पढ़ें : इस शुभ मुहूर्त में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, बन रहा अद्भुत संयोग, 84 सेकेंड में प्रतिष्ठित हो जाएंगे भगवान

Last Updated : Dec 25, 2023, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.