ETV Bharat / bharat

रामलला संग न्यू ईयर का जश्न: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में काशी-मथुरा जैसी भीड़

Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा से पहले भक्तों ने राम लला संग न्यू ईयर का जश्न जमकर मनाया. रिकार्ड तादाद में भक्तों ने राम लला के दर्शन कर साबित कर दिया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों का भारी हुजूम उमड़ने वाला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 8:38 AM IST

अयोध्याः अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला (Ram Mandir Ayodhya) की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. देश और दुनिया में रामलला के इस पावन आयोजन को लेकर भक्तों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार नए साल की शुरुआत यानी एक जनवरी से अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. यह भीड़ काशी और मथुरा की भीड़ जैसी ही है. भक्त परिवार के साथ रामलला के दर्शन कर नए साल का जश्न मना रहे हैं. एक जनवरी को रामलला के दर्शन को उमड़ी भीड़ की फोटो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक्स पर शेयर की हैं.

Etv bharat
नए साल पर रामलला का हुआ सुंदर शृंगार.
  • आज दिनांक 1 जनवरी 2024 पर सहस्त्रों की संख्या में रामभक्तों ने अयोध्या स्थित श्री रामजन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के दर्शन किए।

    Today, on 1st January 2024, thousands of devotees had darshans of Bhagwan Shri Ramlala Sarkar at Shri Ram Janmbhoomi Mandir, Ayodhya. pic.twitter.com/GKqeT0Pc59

    — Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राम जी के दर्शन कर मना रहे नए साल का जश्न
इस बार बड़ी संख्या में भक्तों ने तड़क-भड़क वाले जश्न के बजाय रामलला के चरणों के दर्शन करने का फैसला किया. शायद यही वजह थी कि 31 दिसंबर से ही अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगाी थी. एक जनवरी को रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गई. यह कतार छोटी-मोटी नहीं थी बल्कि मथुरा और काशी जैसी थी. जयश्रीराम के उद्घोष के बीच भक्तों ने रामलला के दर्शन कर परिवार के लिए मंगलकामना की. ट्रस्ट का दावा है कि एक जनवरी को हजारों की संख्या में भक्तों ने रामलला के दर्शन किए.

Etv bharat
नए साल पर रामलला के दर्शन को उमड़े रिकार्ड भक्त.
Etv bharat
भक्तों को घंटों अपनी बारी का करना पड़ा इंतजार.

नए साल पर हुआ सुंदर शृंगार
नए साल के मौके पर रामलला का सुंदर शृंगार किया गया था. स्वर्ण जड़ित मुकुट के साथ रामलला के सुंदर वस्त्रों की आभा देखते ही बन रही थी. इसके साथ ही उन्हें सुंदर आभूषणों से सजाया गया था. भक्तों को रामलला के दर्शन के लिए घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.

Etv bharat
राम लला के दरबार में गूंजते रहे जयकारे.

काशी-मथुरा जैसे भीड़ अयोध्या में जुटने लगी
जैसे-जैसे 22 जनवरी की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों में रामलला को लेकर उत्सुकता बढ़ने लगी है. कई भक्त तो प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं, इस वजह से अयोध्या में धीरे-धीरे भक्तों की भीड़ में इजाफा होता जा रहा है. शायद यही वजह है कि एक जनवरी को बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचे. रामलला के दर्शन का सिलसिला अभी भी जारी है. अभी भी काफी तादाद में भक्त रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं.

  • श्री राम जन्मभूमि परिसर में चारों वेदों की सभी शाखाओं का पारायण और यज्ञ अनवरत चल रहा है। देश के सभी प्रांतों से मूर्धन्य वैदिक विद्वानों और यज्ञाचार्यों को इस अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है।

    यह अनुष्ठान… pic.twitter.com/nsCQFs193G

    — Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनवरत यज्ञ भी चल रहा
अयोध्या में इन दिनों चार वेदों की सभी शाखाओं का यज्ञ अनवरत चल रहा है. इसके लिए देशभर के विद्वान जुटे हैं. विधि-विधान के अनुसार यज्ञ कर्म जारी है. बताया जा रहा है कि यह यज्ञ प्राण प्रतिष्ठा तक जारी रहेगा. इस यज्ञ के जरिए देश के लिए मंगलकामना की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रामनगरी में रामलीला शुरू; कई कलाकार 45 के पार, उत्तराखंड की महिलाओं ने दी भव्य प्रस्तुति

ये भी पढ़ेंः गर्भगृह में विराजने से पहले 24 घंटे सोएंगे रामलला, 22 को तालियों-मंत्रोच्चार से जगाया जाएगा

अयोध्याः अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला (Ram Mandir Ayodhya) की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. देश और दुनिया में रामलला के इस पावन आयोजन को लेकर भक्तों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार नए साल की शुरुआत यानी एक जनवरी से अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. यह भीड़ काशी और मथुरा की भीड़ जैसी ही है. भक्त परिवार के साथ रामलला के दर्शन कर नए साल का जश्न मना रहे हैं. एक जनवरी को रामलला के दर्शन को उमड़ी भीड़ की फोटो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक्स पर शेयर की हैं.

Etv bharat
नए साल पर रामलला का हुआ सुंदर शृंगार.
  • आज दिनांक 1 जनवरी 2024 पर सहस्त्रों की संख्या में रामभक्तों ने अयोध्या स्थित श्री रामजन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के दर्शन किए।

    Today, on 1st January 2024, thousands of devotees had darshans of Bhagwan Shri Ramlala Sarkar at Shri Ram Janmbhoomi Mandir, Ayodhya. pic.twitter.com/GKqeT0Pc59

    — Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राम जी के दर्शन कर मना रहे नए साल का जश्न
इस बार बड़ी संख्या में भक्तों ने तड़क-भड़क वाले जश्न के बजाय रामलला के चरणों के दर्शन करने का फैसला किया. शायद यही वजह थी कि 31 दिसंबर से ही अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगाी थी. एक जनवरी को रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गई. यह कतार छोटी-मोटी नहीं थी बल्कि मथुरा और काशी जैसी थी. जयश्रीराम के उद्घोष के बीच भक्तों ने रामलला के दर्शन कर परिवार के लिए मंगलकामना की. ट्रस्ट का दावा है कि एक जनवरी को हजारों की संख्या में भक्तों ने रामलला के दर्शन किए.

Etv bharat
नए साल पर रामलला के दर्शन को उमड़े रिकार्ड भक्त.
Etv bharat
भक्तों को घंटों अपनी बारी का करना पड़ा इंतजार.

नए साल पर हुआ सुंदर शृंगार
नए साल के मौके पर रामलला का सुंदर शृंगार किया गया था. स्वर्ण जड़ित मुकुट के साथ रामलला के सुंदर वस्त्रों की आभा देखते ही बन रही थी. इसके साथ ही उन्हें सुंदर आभूषणों से सजाया गया था. भक्तों को रामलला के दर्शन के लिए घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.

Etv bharat
राम लला के दरबार में गूंजते रहे जयकारे.

काशी-मथुरा जैसे भीड़ अयोध्या में जुटने लगी
जैसे-जैसे 22 जनवरी की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों में रामलला को लेकर उत्सुकता बढ़ने लगी है. कई भक्त तो प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं, इस वजह से अयोध्या में धीरे-धीरे भक्तों की भीड़ में इजाफा होता जा रहा है. शायद यही वजह है कि एक जनवरी को बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचे. रामलला के दर्शन का सिलसिला अभी भी जारी है. अभी भी काफी तादाद में भक्त रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं.

  • श्री राम जन्मभूमि परिसर में चारों वेदों की सभी शाखाओं का पारायण और यज्ञ अनवरत चल रहा है। देश के सभी प्रांतों से मूर्धन्य वैदिक विद्वानों और यज्ञाचार्यों को इस अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है।

    यह अनुष्ठान… pic.twitter.com/nsCQFs193G

    — Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनवरत यज्ञ भी चल रहा
अयोध्या में इन दिनों चार वेदों की सभी शाखाओं का यज्ञ अनवरत चल रहा है. इसके लिए देशभर के विद्वान जुटे हैं. विधि-विधान के अनुसार यज्ञ कर्म जारी है. बताया जा रहा है कि यह यज्ञ प्राण प्रतिष्ठा तक जारी रहेगा. इस यज्ञ के जरिए देश के लिए मंगलकामना की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रामनगरी में रामलीला शुरू; कई कलाकार 45 के पार, उत्तराखंड की महिलाओं ने दी भव्य प्रस्तुति

ये भी पढ़ेंः गर्भगृह में विराजने से पहले 24 घंटे सोएंगे रामलला, 22 को तालियों-मंत्रोच्चार से जगाया जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.