ETV Bharat / bharat

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सीएम योगी से लगाई गुहार, कहा मुझे न्याय दो बहन ने मेरा घर तोड़ा - भानवी सिंह और राजा भैया

राजा भैया की साली साध्वी सिंह ने अपनी बहन भानवी सिंह के खिलाफ तहरीर दी तो शाम को भानवी सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट किया है.

c
c
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 10:46 PM IST

लखनऊ : जनसत्ता दल सुप्रीमो और यूपी के कद्दावर राजनेता रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) और उनकी पत्नी भानवी सिंह का विवाद अब दिल्ली से चल कर सूबे की राजधानी यूपी तक आ गया है. बुधवार को राजा भैया की साली ने अपनी बहन भानवी सिंह के खिलाफ तहरीर दी तो शाम को भानवी सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि जिस बहन ने उसका घर तोड़ा है उसकी झूठी तहरीर पर लखनऊ पुलिस कार्रवाई कर रही है. बल्कि बीते वर्ष उन्होंने राजा भैया के मुंह बोले भाई अक्षय प्रताप के खिलाफ तहरीर दी थी तो उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

  • आदरणीय योगी जी, मैं भानवी सिंह पत्नी राजा भैया गुहार करती हूँ कि मेरे साथ न्याय किया जाए।

    लखनऊ पुलिस मेरी शिकायत पर कार्यवाही नहीं कर रही है और अब उल्टा मेरे पति की शह पर मेरी छोटी बहन साध्वी सिंह ने मेरे ख़िलाफ़ झूठी तहरीर दी है।

    इसी बहन ने मेरा घर तोड़ा है। pic.twitter.com/Cyg8LI2gis

    — Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि आदरणीय योगी जी, मैं भानवी सिंह पत्नी राजा भैया गुहार करती हूं कि मेरे साथ न्याय किया जाए. लखनऊ पुलिस मेरी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है और अब उल्टा मेरे पति की शह पर मेरी छोटी बहन साध्वी सिंह ने मेरे खिलाफ झूठी तहरीर दी है. इसी बहन ने मेरा घर तोड़ा है. भानवी सिंह ने अपने पोस्ट के साथ चार पन्ने भी अटैच किए हैं. जिसमें एक वह तहरीर है जो बीते वर्ष उन्होंने हजरतगंज थाने में राजा भैया के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में दी थी. दूसरे पेज कोर्ट के कागज हैं जो उनके और उनकी बहन साध्वी सिंह के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है.

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सीएम योगी से लगाई गुहार, कहा मुझे न्याय दो बहन ने मेरा घर तोड़ा.
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सीएम योगी से लगाई गुहार, कहा मुझे न्याय दो बहन ने मेरा घर तोड़ा.



राजा भैया की साली ने भानवी के खिलाफ दी है तहरीर

बुधवार को बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की साली व उनकी पत्नी भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह ने हजरतगंज में तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक उनकी बहन भानवी सिंह और उनके बीच पैतृक जमीन का विवाद चल रहा है. जिसको लेकर भानवी सिंह ने अपनी मां के साथ कई बार मारपीट की है. जिसमें पुलिस बुलाने तक की नौबत आ गई थी. अब उन्हें बदनाम करने और बदले की भावना से घिनौने आरोप, चरित्र हनन आदि बातें कही जा रही हैं. उनकी दो बेटियां हैं जो इस खबर के एक निजी चैनल पर चलने से दहशत में हैं.

साध्वी सिंह ने शिकायत में कहा था कि भानवी ने एक पत्रकार के साथ मिलकर साजिश रची है और बिना उनका पक्ष लिए हुए अपने चैनल पर एक पक्षीय खबर चलाकर किया उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की है. इतना ही नहीं संपर्क करने पर भी उनका पक्ष नहीं दिखाया, जिससे उनके निजी जीवन और सामाजिक जीवन पर असर पड़ रहा है. साध्वी का आरोप कि कि इस एक पक्षीय खबर के प्रकाशन और घिनौने आरोप के चलते वे मानसिक रूप से परेशान हैं. लिहाजा इस मामले में तुरंत उचित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें : राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और पत्रकार के खिलाफ दी गई तहरीर, न्यूज चैनल पर चलाई थी यह खबर

लखनऊ : जनसत्ता दल सुप्रीमो और यूपी के कद्दावर राजनेता रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) और उनकी पत्नी भानवी सिंह का विवाद अब दिल्ली से चल कर सूबे की राजधानी यूपी तक आ गया है. बुधवार को राजा भैया की साली ने अपनी बहन भानवी सिंह के खिलाफ तहरीर दी तो शाम को भानवी सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि जिस बहन ने उसका घर तोड़ा है उसकी झूठी तहरीर पर लखनऊ पुलिस कार्रवाई कर रही है. बल्कि बीते वर्ष उन्होंने राजा भैया के मुंह बोले भाई अक्षय प्रताप के खिलाफ तहरीर दी थी तो उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

  • आदरणीय योगी जी, मैं भानवी सिंह पत्नी राजा भैया गुहार करती हूँ कि मेरे साथ न्याय किया जाए।

    लखनऊ पुलिस मेरी शिकायत पर कार्यवाही नहीं कर रही है और अब उल्टा मेरे पति की शह पर मेरी छोटी बहन साध्वी सिंह ने मेरे ख़िलाफ़ झूठी तहरीर दी है।

    इसी बहन ने मेरा घर तोड़ा है। pic.twitter.com/Cyg8LI2gis

    — Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि आदरणीय योगी जी, मैं भानवी सिंह पत्नी राजा भैया गुहार करती हूं कि मेरे साथ न्याय किया जाए. लखनऊ पुलिस मेरी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है और अब उल्टा मेरे पति की शह पर मेरी छोटी बहन साध्वी सिंह ने मेरे खिलाफ झूठी तहरीर दी है. इसी बहन ने मेरा घर तोड़ा है. भानवी सिंह ने अपने पोस्ट के साथ चार पन्ने भी अटैच किए हैं. जिसमें एक वह तहरीर है जो बीते वर्ष उन्होंने हजरतगंज थाने में राजा भैया के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में दी थी. दूसरे पेज कोर्ट के कागज हैं जो उनके और उनकी बहन साध्वी सिंह के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है.

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सीएम योगी से लगाई गुहार, कहा मुझे न्याय दो बहन ने मेरा घर तोड़ा.
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सीएम योगी से लगाई गुहार, कहा मुझे न्याय दो बहन ने मेरा घर तोड़ा.



राजा भैया की साली ने भानवी के खिलाफ दी है तहरीर

बुधवार को बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की साली व उनकी पत्नी भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह ने हजरतगंज में तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक उनकी बहन भानवी सिंह और उनके बीच पैतृक जमीन का विवाद चल रहा है. जिसको लेकर भानवी सिंह ने अपनी मां के साथ कई बार मारपीट की है. जिसमें पुलिस बुलाने तक की नौबत आ गई थी. अब उन्हें बदनाम करने और बदले की भावना से घिनौने आरोप, चरित्र हनन आदि बातें कही जा रही हैं. उनकी दो बेटियां हैं जो इस खबर के एक निजी चैनल पर चलने से दहशत में हैं.

साध्वी सिंह ने शिकायत में कहा था कि भानवी ने एक पत्रकार के साथ मिलकर साजिश रची है और बिना उनका पक्ष लिए हुए अपने चैनल पर एक पक्षीय खबर चलाकर किया उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की है. इतना ही नहीं संपर्क करने पर भी उनका पक्ष नहीं दिखाया, जिससे उनके निजी जीवन और सामाजिक जीवन पर असर पड़ रहा है. साध्वी का आरोप कि कि इस एक पक्षीय खबर के प्रकाशन और घिनौने आरोप के चलते वे मानसिक रूप से परेशान हैं. लिहाजा इस मामले में तुरंत उचित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें : राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और पत्रकार के खिलाफ दी गई तहरीर, न्यूज चैनल पर चलाई थी यह खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.