ETV Bharat / bharat

पंजाबी गायिका गुरमीत बावा का निधन - हेक दी रानी

गुरमीत बावा 'लॉन्ग हेक' (सांस रोककर 45 सेकेंड तक गाने) के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि उन्हें 'हेक दी रानी' (Queen of Hek) के नाम से भी जाना जाता है. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा.

गुरमीत बावा
गुरमीत बावा
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 6:45 PM IST

अमृतसर : मशहूर पंजाबी गायिका (Punjabi Singer) गुरमीत बावा (Gurmeet Bawa) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने रविवार की सुबह अमृतसर के आईवीवाई अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें उम्र संबंधी समस्याएं थीं, जिसके कारण उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था. शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.

पारिवारिक मित्र भूपिंदर सिंह संधू ने कहा कि बावा ने यहां शहर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. संधू ने बताया कि सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद उन्हें शनिवार शाम को अस्पताल ले जाया गया था.

उनका अंतिम संस्कार सोमवार को शहीदा साहब के नजदीक श्मशानघाट में सुबह 11 बजे होगा.

उल्लेखनीय है कि गुरमीत बावा 'लॉन्ग हेक' (सांस रोककर 45 सेकेंड तक गाने) के लिए जानी जाती हैं. यही कारण है कि उन्हें 'हेक दी रानी' (Queen of Hek) के नाम से भी जाना जाता है. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा.

वर्ष 1965 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध के बाद सेना में मनोरंजन के लिए कोई कलाकार नहीं था. इसके बाद भारत सरकार ने देश भर से विभिन्न कलाकारों का देश के विभिन्न हिस्सों से चयन किया था. उनमें गुरमीत बावा का नाम मुख्य था.

अपने गायिकी के सफर के दौरान गुरमीत बावा को पंजाब सरकार द्वारा राज्य पुरस्कार, पंजाब नाटक अकादमी द्वारा संगीत पुरस्कार, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय देवी अहिल्या पुरस्कार और पंजाबी भाषा विभाग द्वारा शिरोमणि गायिका पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया था.

बता दें कि वह दूरदर्शन पर गाने वाली पहली पंजाबी महिला गायिका थीं. आलम लोहार के बाद 'जुगनी' गाने के लिए भी उन्होंने प्रसिद्धि प्राप्त की है. गुरमीत बावा ने पंजाबी लोक गायक किरपाल बावा से शादी की थी. दोनों की तीन बेटियां हैं.

पढ़ें :- पीपली लाइव की अम्मा बेगम फर्रुख जाफर का निधन

पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने उनके निधन पर दुख जताया है. सीएम चन्नी ने ट्वीट कर लिखा, गुरमीत बावा जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. पंजाबी लोक संगीत में उनका योगदान अमिट है. मेरी सच्ची संवेदना, विचार और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है.

  • Shocked and saddened to hear the news of Gurmeet Bawa Ji’s demise. Her contribution to Punjabi folk music is indelible. My sincere condolences, thoughts & prayers are with her family. pic.twitter.com/y2pj3gjBd5

    — Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) November 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की नेता हरसिमरत कौर ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, वयोवृद्ध गायक गुरमीत बावा जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. शिरोमणि गायिका पुरस्कार विजेता को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पंजाबी लोक का महिमामंडन करने के लिए हमेशा याद किया जाएगा. महापुरूष कभी नहीं मरते, वे अपने कार्यों में जीते रहते हैं. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना.

  • Deeply saddened to know about the passing away of veteran singer Gurmeet Bawa Ji. The Shiromani Gayika awardee will always be remembered for glorifying Punjabi folk on int'l platforms. Legends never die, they continue to live in their works. My sincere condolences to her family. pic.twitter.com/ymQuSY06IQ

    — Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) November 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, उच्च शिक्षा मंत्री परगट सिंह, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल समेत अन्य हस्तियों ने भी बावा के निधन पर शेाक जताया.

अमृतसर : मशहूर पंजाबी गायिका (Punjabi Singer) गुरमीत बावा (Gurmeet Bawa) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने रविवार की सुबह अमृतसर के आईवीवाई अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें उम्र संबंधी समस्याएं थीं, जिसके कारण उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था. शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.

पारिवारिक मित्र भूपिंदर सिंह संधू ने कहा कि बावा ने यहां शहर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. संधू ने बताया कि सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद उन्हें शनिवार शाम को अस्पताल ले जाया गया था.

उनका अंतिम संस्कार सोमवार को शहीदा साहब के नजदीक श्मशानघाट में सुबह 11 बजे होगा.

उल्लेखनीय है कि गुरमीत बावा 'लॉन्ग हेक' (सांस रोककर 45 सेकेंड तक गाने) के लिए जानी जाती हैं. यही कारण है कि उन्हें 'हेक दी रानी' (Queen of Hek) के नाम से भी जाना जाता है. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा.

वर्ष 1965 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध के बाद सेना में मनोरंजन के लिए कोई कलाकार नहीं था. इसके बाद भारत सरकार ने देश भर से विभिन्न कलाकारों का देश के विभिन्न हिस्सों से चयन किया था. उनमें गुरमीत बावा का नाम मुख्य था.

अपने गायिकी के सफर के दौरान गुरमीत बावा को पंजाब सरकार द्वारा राज्य पुरस्कार, पंजाब नाटक अकादमी द्वारा संगीत पुरस्कार, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय देवी अहिल्या पुरस्कार और पंजाबी भाषा विभाग द्वारा शिरोमणि गायिका पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया था.

बता दें कि वह दूरदर्शन पर गाने वाली पहली पंजाबी महिला गायिका थीं. आलम लोहार के बाद 'जुगनी' गाने के लिए भी उन्होंने प्रसिद्धि प्राप्त की है. गुरमीत बावा ने पंजाबी लोक गायक किरपाल बावा से शादी की थी. दोनों की तीन बेटियां हैं.

पढ़ें :- पीपली लाइव की अम्मा बेगम फर्रुख जाफर का निधन

पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने उनके निधन पर दुख जताया है. सीएम चन्नी ने ट्वीट कर लिखा, गुरमीत बावा जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. पंजाबी लोक संगीत में उनका योगदान अमिट है. मेरी सच्ची संवेदना, विचार और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है.

  • Shocked and saddened to hear the news of Gurmeet Bawa Ji’s demise. Her contribution to Punjabi folk music is indelible. My sincere condolences, thoughts & prayers are with her family. pic.twitter.com/y2pj3gjBd5

    — Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) November 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की नेता हरसिमरत कौर ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, वयोवृद्ध गायक गुरमीत बावा जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. शिरोमणि गायिका पुरस्कार विजेता को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पंजाबी लोक का महिमामंडन करने के लिए हमेशा याद किया जाएगा. महापुरूष कभी नहीं मरते, वे अपने कार्यों में जीते रहते हैं. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना.

  • Deeply saddened to know about the passing away of veteran singer Gurmeet Bawa Ji. The Shiromani Gayika awardee will always be remembered for glorifying Punjabi folk on int'l platforms. Legends never die, they continue to live in their works. My sincere condolences to her family. pic.twitter.com/ymQuSY06IQ

    — Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) November 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, उच्च शिक्षा मंत्री परगट सिंह, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल समेत अन्य हस्तियों ने भी बावा के निधन पर शेाक जताया.

Last Updated : Nov 21, 2021, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.