जालंधर : पंजाब के जालंधर स्थित फिल्लौर के एक गांव में गैंगस्टरों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई. मृत पुलिसकर्मी एसएचओ कमलदीप बाजवा है. इस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हैं जबकि एक फरार है. रविवार की रात को कपूरथला के फगवाड़ा में क्रेटा गाड़ी लूटकर भाग रहे गैंगस्टर का पुलिस थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर के गनमैन कमलदीप बाजवा पीछा कर रहे थे. तभी लुटेरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें कमल बाजपा की मौत हो गई.
वहीं, फगवाड़ा पुलिस ने फिल्लौर पुलिस को गैंगस्टर के फरार होने की खबर दी. इधर, फिल्लौर पुलिस नाके पर ही गैंगस्टरों से भिड़ गई. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. इस बीच तीन गैंगस्टरों को गोलियां लगी हैं. गोलियां लगने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया. मुठभेड़ में गैंगस्टरों को टांगों और हाथों पर गोलियां लगी हैं. तीनों घायल गैंगस्टरों की पहचान रणबीर, विष्णु और कुलविंदर के रूप में हुई है. तीनों घायलों को लेकर पुलिस पहले सिविल अस्पताल फिल्लौर में लेकर गई, जहां पर दो की हालत गंभीर होने पर और गोलियां लगी होने पर सिविल अस्पताल जालंधर में रेफर कर दिया गया.
बता दें कि लुटेरे फगवाड़ा में किसी की क्रेटा कार को लूट कर भाग रहे थे. इसकी जानकारी एसएचओ के गनमैन कमलदीप बाजवा को लगी तो उन्होंने लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया. बाजवा को लुटेरों के पास पिस्तौल होने की जानकारी नहीं थी. लुटेरों ने जब देखा कि पुलिस उनका पीछा कर रही है, तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान गोलियां कमल बाजवा को लगी. लोगों ने तुरंत प्रभाव से उन्हें सिविल अस्पताल में पहुंचाया जहां पर उनकी मौत हो गई.