नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार काे नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के बारे में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने बताया कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से किसानों की समस्या हल करने के लिए हस्तक्षेप करने की भी अपील की.
वहीं सीमा पार से राज्य की सुरक्षा के लिए बढ़ते खतरे के बीच अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री को पाकिस्तान समर्थित आतंकी ताकतों से लड़ने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए सीएपीएफ की 25 कंपनियां और ड्रोन-विरोधी गैजेट तत्काल उपलब्ध कराने को कहा.
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से किसानों के प्रदर्शन में हस्तक्षेप करने और विरोधी ताकतों को उनके गुस्से का फायदा उठाने से रोकने के लिए कृषि कानूनों को निरस्त करने की भी अपील की.
इसे भी पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी से की मुलाकात
मीडिया सलाहकार ने बताया कि अमरिंदर ने अमित शाह से कहा कि किसान विरोध अब तक काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा है. कृषि कानूनों की समीक्षा और निरस्त करने की तत्काल आवश्यकता है.