बागपत: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की आज पूरे देश में चर्चा है. वह अपने चार बच्चों के साथ यहां आई है. उसको लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. वहीं, उसको लेकर नेताओं के भी कई तरह के बयान आ रहे हैं. भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत बुधवार को बड़ौत में एक शिविर में आए. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर को भारत सरकार को यहां की नागरिकता देनी चाहिए.
भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा हैदर अपना देश छोड़ कर आई है. वो अपनी जान पर खेलकर यहां आई है. उसे यहां अच्छा लगा होगा. उन्होंने कहा कि सीमा का कहना है कि अगर वह वापस वहां गई तो उसे वो मार देंगे. उन्होंने कहा कि सीमा को अधिकार है कि वो आपने भविष्य के बारे में सोच सके. उन्होंने कहा इस बारे में सरकार को सोचना है. सरकार बात करे.
भाकियू अध्यक्ष ने समान नागरिक संहिता का किया समर्थन
भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए समान नागरिक संहिता पर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता एक सही कदम है. देश में सभी को एक समान रहने का अधिकार है. उन्होंने पहलवानों के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि किसी एक विशेष व्यक्ति के लिए सरकार ने कानूनों को भी धता बता दिया. महिला पहलवानों ने बार-बार जोर देकर अपनी आप बीती बताई. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया. कहा कि बार-बार किसानों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन के बाद भी सरकार न तो किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिला पाई है और न ही उनकी जमीनों को उचित दाम.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सीमा हैदर भारत के लिए खतरा: सपा नेता जमीर उल्लाह