ETV Bharat / bharat

PM Modi Visit: वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास में पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे तेंदुलकर और गावस्कर! - Sachin Tendulkar Varanasi

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को पहुंच रहे हैं. यहां वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के साथ क्रिकेट जगत की कई नामी हस्तियों के भी मौजूद रहने की चर्चा है. इसमें सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे नाम शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 8:39 AM IST

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर चल रहीं तैयारियां.

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 1600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने 23 सितंबर को पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन को मिले प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में पांच घंटे रहेंगे. पीएम 450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों में बन रहे 16 अटल आवासी विद्यालयों का लोकार्पण भी करेंगे. स्टेडियम के शिलान्यास के वक्त मंच पर पीएम मोदी के साथ कई दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे, जिसमें सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर समेत कई बड़े नामों की चर्चा है. पीएम मोदी के आगमन को लेकर एसपीजी की एक टीम वाराणसी पहुंच चुकी है. अधिकारियों की एक विशेष टीम आएगी जो पूरा सुरक्षा प्लान तैयार करेगी.

पीएमओ ने जिला प्रशासन को दी प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी : जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मिले प्रोटोकॉल में 23 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. पीएमओ (PMO) की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि पीएम मोदी 11:00 से 12:00 बजे के बीच आएंगे और 5 घंटे वाराणसी में रहेंगे. यहां पर वह अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले 40 बच्चों से संवाद करेंगे और इसके बाद संसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं से मुलाकात करेंगे. यहां पर पीएम मोदी लगभग 50 मिनट तक रहेंगे. प्रधानमंत्री ब्लॉक आरजी लाइन के गंजारी गांव में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. यह आयोजन पहले करसड़ा में होना था, लेकिन अब इसे यहां से शिफ्ट कर गंजारी कर दिया गया है. पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है. पंडाल से 200 मीटर की दूरी पर हेलीपैड भी बनेगा. एक दिन पहले बुधवार शाम प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में शामिल होने वाली गाड़ियां भी वाराणसी पहुंच चुकी हैं.

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर 4 लेयर सिक्योरिटी का प्लान : पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर 4 लेयर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसमें पहला सुरक्षा घेरा एसपीजी और कमांडो के हवाले रहेगा, जबकि दूसरे सुरक्षा घेरे में एटीएस और खुफिया विभाग के अधिकारी रहेंगे. तीसरे घेरे में पैरामिलिट्री फोर्सेस की तैनाती की जा रही है. जबकि चौथे घेरे में पुलिस और पीएसी के जवानों को लगाया जा रहा है. पीएम मोदी की सुरक्षा में कुल लगभग 12000 जवानों की तैनाती की जा रही है, जो वाराणसी समेत आसपास के लगभग 6 जिलों से बुलाए गए हैं.

संसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन में शामिल होंगे पीएम : पीएम मोदी गंजरी में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शहर पहुंचेंगे. हेलीकॉप्टर संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में उतरेगा. यहां से पीएम का काफिला सड़क मार्ग से सीधे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेगा. यहां पर एक महीने तक चलने वाले संसद सांस्कृतिक महोत्सव का समापन पीएम मोदी के हाथों होंगा. मोदी विजेता बच्चों से मुलाकात भी करेंगे. यहां से वापस रवाना हो जाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास में शामिल दिग्गज क्रिकेटर्स : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में बीसीसीआई के पदाधिकारी जय शाह, राजीव शुक्ला समेत कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, रोजर बिन्नी, कपिल देव, गोपाल शर्मा, रवि शास्त्री दिलीप वेंगसरकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, करसन घावरी, मदन लाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि जिला प्रशासन नहीं कर रहा है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बीसीसीआई ने बड़े क्रिकेटर्स को आमंत्रण भेजा है. वहीं माना जा रहा है कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला तैयारियों का जायजा लेने आज वाराणसी आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें : वाराणसी का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शिवमय थीम पर बनेगा, डमरू, त्रिशूल और बेलपत्र की आकृतियां होंगी आकर्षण का केंद्र

यह भी पढ़ें : Women Reservation Bill: महिलाओं ने मनाया जश्न, बोली- मोदी सरकार में ही नारी कल्याण संभव

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर चल रहीं तैयारियां.

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 1600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने 23 सितंबर को पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन को मिले प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में पांच घंटे रहेंगे. पीएम 450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों में बन रहे 16 अटल आवासी विद्यालयों का लोकार्पण भी करेंगे. स्टेडियम के शिलान्यास के वक्त मंच पर पीएम मोदी के साथ कई दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे, जिसमें सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर समेत कई बड़े नामों की चर्चा है. पीएम मोदी के आगमन को लेकर एसपीजी की एक टीम वाराणसी पहुंच चुकी है. अधिकारियों की एक विशेष टीम आएगी जो पूरा सुरक्षा प्लान तैयार करेगी.

पीएमओ ने जिला प्रशासन को दी प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी : जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मिले प्रोटोकॉल में 23 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. पीएमओ (PMO) की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि पीएम मोदी 11:00 से 12:00 बजे के बीच आएंगे और 5 घंटे वाराणसी में रहेंगे. यहां पर वह अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले 40 बच्चों से संवाद करेंगे और इसके बाद संसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं से मुलाकात करेंगे. यहां पर पीएम मोदी लगभग 50 मिनट तक रहेंगे. प्रधानमंत्री ब्लॉक आरजी लाइन के गंजारी गांव में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. यह आयोजन पहले करसड़ा में होना था, लेकिन अब इसे यहां से शिफ्ट कर गंजारी कर दिया गया है. पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है. पंडाल से 200 मीटर की दूरी पर हेलीपैड भी बनेगा. एक दिन पहले बुधवार शाम प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में शामिल होने वाली गाड़ियां भी वाराणसी पहुंच चुकी हैं.

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर 4 लेयर सिक्योरिटी का प्लान : पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर 4 लेयर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसमें पहला सुरक्षा घेरा एसपीजी और कमांडो के हवाले रहेगा, जबकि दूसरे सुरक्षा घेरे में एटीएस और खुफिया विभाग के अधिकारी रहेंगे. तीसरे घेरे में पैरामिलिट्री फोर्सेस की तैनाती की जा रही है. जबकि चौथे घेरे में पुलिस और पीएसी के जवानों को लगाया जा रहा है. पीएम मोदी की सुरक्षा में कुल लगभग 12000 जवानों की तैनाती की जा रही है, जो वाराणसी समेत आसपास के लगभग 6 जिलों से बुलाए गए हैं.

संसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन में शामिल होंगे पीएम : पीएम मोदी गंजरी में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शहर पहुंचेंगे. हेलीकॉप्टर संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में उतरेगा. यहां से पीएम का काफिला सड़क मार्ग से सीधे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेगा. यहां पर एक महीने तक चलने वाले संसद सांस्कृतिक महोत्सव का समापन पीएम मोदी के हाथों होंगा. मोदी विजेता बच्चों से मुलाकात भी करेंगे. यहां से वापस रवाना हो जाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास में शामिल दिग्गज क्रिकेटर्स : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में बीसीसीआई के पदाधिकारी जय शाह, राजीव शुक्ला समेत कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, रोजर बिन्नी, कपिल देव, गोपाल शर्मा, रवि शास्त्री दिलीप वेंगसरकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, करसन घावरी, मदन लाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि जिला प्रशासन नहीं कर रहा है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बीसीसीआई ने बड़े क्रिकेटर्स को आमंत्रण भेजा है. वहीं माना जा रहा है कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला तैयारियों का जायजा लेने आज वाराणसी आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें : वाराणसी का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शिवमय थीम पर बनेगा, डमरू, त्रिशूल और बेलपत्र की आकृतियां होंगी आकर्षण का केंद्र

यह भी पढ़ें : Women Reservation Bill: महिलाओं ने मनाया जश्न, बोली- मोदी सरकार में ही नारी कल्याण संभव

Last Updated : Sep 22, 2023, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.