देहरादून/ऋषिकेश : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड उत्तराखंड के दौरे पर हैं. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 19 पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा गया है. कोविड पॉजिटिव पाए गए सभी पुलिकर्मियों को आइसोलेशन के लिए उन्हें उनके संबंधित जिलों में लौटा दिया गया है.
एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि परमार्थ निकेतन कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां लाए गए पुलिस अधिकारियों की टेस्ट के बाद पहले सात अधिकारी पॉजिटिव पाए गए थे, अब उनकी संख्या 19 हो गई है. इनमें से सात पुलिस जवान है, बाकि के पांच अन्य विभागों के अधिकारी है. एसएसपी के मुताबिक पॉजिटिव निकले जवान गढ़वाल रेंज के हैं. ऐसे में सभी जवानों की जानकारी जुटाई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनाती से पहले इनका कोविड टेस्ट किया गया था. जिसके बाद इनकी जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें: पतंजलि विवि का दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे हरिद्वार, कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपरिवार स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में रात्रि विश्राम के लिए रूके थे. उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य भर के विभिन्न जिलों से भारी पुलिस बल को बुलाया गया है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में तैनाती से पूर्व पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य की जांच की गई. जिनमें सात अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पौड़ी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
बीते शनिवार को वीआईपी ड्यूटी से पूर्व परमार्थ निकेतन आश्रम में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के 400 पुलिसकर्मी और विभागीय कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई थी. रविवार सुबह इनमें पुलिस जवान और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले.
पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों को किया जाएगा चिन्हित: कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी परमार्थ निकेतन में ठहरे थे. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और आश्रम के कर्मचारी इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए थे. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित जवानों के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है. संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी. वहीं जांच रिपोर्ट आने तक संपर्क में आए लोग होम आइसोलेशन में रहेंगे.